• December 17, 2019

महिलाओं के सर्वांगीण विकास में उपयोगी हैं खेल गतिविधियां :– तरुण

महिलाओं के सर्वांगीण विकास में उपयोगी हैं खेल गतिविधियां :– तरुण

बहादुरगढ ——–एसडीएम तरुण कुमार पावरिया ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए खेल गतिविधियां अहम भूमिका अदा करती हैं। महिलाओं को एक मंच इस प्रकार के आयोजन से मिलता है जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है।

एसडीएम पावरिया मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा के तत्वावधान में शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में खण्ड स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। मुख्यातिथि श्री पावरिया का स्वागत डीपीओ नीना खत्री, सीडीपीओ रशिमा बाला शर्मा व सीडीपीओ योगेन्द्रा द्वारा किया गया।

एसडीएम तरुण पावरिया ने मटका रेस सहित अन्य खेल गतिविधियों की विजेता प्रतिभागियों की सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं और जीतने व हारने वाला खिलाड़ी फिर से नए उत्साह के साथ मैदान में उतरता है।

ऐसे में खेल आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश भी देते हैं। महिला खेल कूद स्पर्धा में पोटेटो रेस, मटका रेस, साइकलिंग, 100, 300 व 400 मीटर रेस का भी आयोजन हुआ।

सीडीपीओ रशिमा बाला ने बताया कि आजबकि इस प्रतियोगिता में ग्राम स्तर पर प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाएं/लड़कियों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि महिलओं द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लेने व चूल्हा
चौका छोड़कर स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

इस मौके पर एआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित विभाग की सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

Related post

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…
जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव  : राष्ट्रीय मानवाधिकार

जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव : राष्ट्रीय…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने देश भर की जेलों में बंद कैदियों की दिक्कतों का…

Leave a Reply