महिलाओं के नेतृत्व से ही, महिलाओं का कल्याण संभव : लक्ष्य

महिलाओं के नेतृत्व से ही, महिलाओं का कल्याण संभव : लक्ष्य

उन्नाव———– लक्ष्य की युथ टीम ने ” लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत भीम चर्चा का आयोजन जिला उन्नाव के बांगरमऊ के गांव कन्हई खेड़ा में किया | जिसमें विस्तार से सामाजिक चर्चा की गई व लक्ष्य की युथ टीम का गठन भी किया गया |
1
लक्ष्य के युथ कमांडर ए. के. आनंद ने लक्ष्य के उद्देश्यों व् कार्यो की विस्तार से चर्चा की तथा सामाजिक क्रांति की जरुरत को भी समझाया | उन्होंने कहा कि जबतक बहुजन समाज के लोग सामाजिक स्तर पर जागरूक नहीं होंगे तबतक हमारा शोषण होता रहेगा | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को सामाजिक क्रांति के लिए मानसिक तौर से मजबूत होना होगा और इसके लिए बहुजन समाज के युवाओं को आगे आना होगा |

उन्होंने कहा कि जबतक बहुजन समाज मानशिक रूप से मजबूत नहीं होता है तबतक किसी भी क्रांति की उम्मीद करना भी बेमानी होगी | उन्होंने बाबा साहेब के उस कथन को भी विस्तार से बताया जिसमे उन्होंने कहा था कि सामाजिक क्रांति के बिना राजनितिक क्रांति अधूरी है |

लक्ष्य की कमांडर बबिता बौद्ध व् सुषमा बौद्ध ने समाज में महिलाओ की स्तिथि पर विस्तार से चर्चा की और मांग करते हुए कहा कि महिलाओ को भी बरोबरी का हक़ मिलना ही चाहिए | उन्होंने कहा कि जब संविधान में सब लोगो को बराबरी का हक़ है तो वास्तविक जीवन में महिलाओ के अधिकारों का हनन क्यों |

उन्होंने महिलाओ से अपील करते हुए कहा कि वो अपने आप को किसी से काम न समझे और लक्ष्य द्वारा चलाई जा रही सामाजिक क्रांति में सम्मिलित होये और इसकी कमान भी अपने हाथो में ले तभी बहुजन समाज का और महिलाओ का उत्थान सम्भव है |

लक्ष्य कमांडर सोनम गौतम व् गीता बौद्ध ने बच्चो की शिक्षा पर जोर देते हुए शिक्षा के महत्व को विस्तार से समझाया |

लक्ष्य युथ कमांडर आयुष गौतम, कुलदीप कुमार बौद्ध व् ब्रजेश गौतम ने अंधविस्वास से होने वाली हानियों को विस्तार से समझाया |

लक्ष्य कमांडर नीरज गौतम व् सूरजभान बौद्ध ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध का मार्ग ही मनुष्य को विकास की ओर ले जाता है | उन्होंने लोगो से गौतम बुद्ध के मार्ग को अपनाने की अपील भी की |

चेतना राव कमांडर- लक्ष्य-9454896857
सुषमा बाबू -कमांडर-लक्ष्य-8400480231

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply