• December 24, 2014

महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध

महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध

जयपुर – महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिए संकल्पबद्घ है। प्रदेश के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

श्रीमती भदेल ने मंगलवार को अजमेर के रूपनगढ़ एवं सेंदरिया गांव में विभाग की ओर से बनाए गए आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती भदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ है।

श्रीमती भदेल ने कहा कि राजस्थान में पिछले एक वर्ष में जितने विकास कार्य हुए, गांव और गरीब को राहत देने के लिए फैसले किए गए। वह अपने आप में मिसाल है कि भाजपा सरकार संवेदनशील होकर कार्य कर रही है।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के विकास एवं उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देशन में कार्य किया जा रहा है। इसी अनुसरण में आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना की गई है। आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेगी।

रूपनगढ में आयोजित कार्यक्रम को विधायक श्री सुरेश रावत, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। यहां श्रीमती भदेल एवं विधायक श्री रावत ने गौरव पथ का भी शिलान्यास किया।

सेंदरिया में आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भदेल के साथ जिला प्रमुख श्रीमती सीमा माहेश्वरी, विधायक श्री सुरेश रावत, सरपंच श्रीमती प्रेम देवी जांगिड, श्री धनश्याम जांगिड, उप सरपंच सुरमा चीता, मालती रावत, श्री दिनेश तोतला आदि भी उपस्थित थे।

Related post

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…
जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव  : राष्ट्रीय मानवाधिकार

जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव : राष्ट्रीय…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने देश भर की जेलों में बंद कैदियों की दिक्कतों का…

Leave a Reply