• December 31, 2015

महिलाएं स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बने -सांसद कोटा

महिलाएं स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बने -सांसद कोटा

जयपुर – कोटा सांसद श्री ओम बिरला ने कहा कि महिलाएं स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए छोटे-छोटे समूह बनाकर उन्हें लघु उद्योगों को रूप दें ताकि परिवार, समाज व देश के विकास में भी भागीदार बन सकें।
श्री बीरला बुधवार को कोटा संभाग स्तरीय अमृता हाट के समापन समारोह में प्रदेश भर के महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने महिलाओं में जन्मजात हुनर दिया है इसका सदुपयोग कर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अपनी विशेषताओं से जनता को रूबरू करायें। उन्होंने महिलाओं को केरल राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा की बदौलत आज महिलाओं ने हर क्षेत्र में मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार, समाज में परिवर्तन की संवाहक भी हैं, वे स्वावलम्बी बनेंगी तो निश्चित रूप से आने वाली पीढी भी आत्मनिर्भर होगी। उन्होंने गांवों में पूर्व में चले आ रही परम्पराओं के अनुसार स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपने-अपने उत्पादों को प्रदेश भर में विपणन करने का आह्वान किया।
सांसद ने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार महिलाओं के उत्थान एवं स्वयं सहायता समूह के व्यवसाय को बढाने के लिए प्रयासरत हैं। भामाशाह योजना ने प्रदेश में सभी महिलाओं को परिवार की मुखिया बनाया है ताकि उन्हें सम्मान के साथ-साथ आत्मनिर्भर होने के लिए मदद मिले। उन्होंने अधिकारियों को गांवों में महिलाओं के समूह गठन एवं सर्वे कर क्षेत्र की आवश्यकताओं को पहचानकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अनेक समय दर्द भरी कहानी भी सुनने को मिलती है। महिलाओं ने परिवार, समाज को नेतृत्व प्रदान भी किया है। स्वयं सहायता समूह आने वाले समय में गांवों की महिलाओं के लिए उत्थान के लिए आधार का कार्य करेंगे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply