• March 20, 2018

महिलाएं आत्मनिर्भर बनें, खुशहाली लाएं – श्रीमती किरण माहेश्वरी

महिलाएं आत्मनिर्भर बनें, खुशहाली लाएं – श्रीमती किरण माहेश्वरी

जयपुर———— उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने महिलाओं से कहा है कि वे स्वयं सहायता समूहों से जुड़ें, संगठित स्वरूप में आगे आएं, आत्मनिर्भरता पाने के लिए स्वरोजगार का प्रशिक्षण प्राप्त करें और घर-परिवार को खुशहाल बनाते हुए सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सशक्त भागीदारी निभाकर अपने सामथ्र्य से परिचित कराएं।

उच्च शिक्षा मंत्री ने राजसमन्द जिला मुख्यालय स्थित भिक्षु निलयम् में महिला संरक्षण समिति कोटा एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में दीनदयाल अंत्योदय योजना (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) के अन्तर्गत आयोजित नारी जागृति उत्सव में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।

उच्च शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 10 महिलाओं को सम्मानित किया। आरएलडीसी की ओर से 31 महिला स्वयं सहायता समूहों को 10-10 हजार रुपए की धनराशि के चैक प्रदान किए तथा एरिया लेवल फाउण्डेशन से संबंधित पाँच स्वयं सहायता समूहों को 2.50 लाख के चैक दिए। इनमें से प्रत्येक को 50 हजार रुपए की धनराशि का चैक दिया गया।

आरंभ में महिला संरक्षण समिति की संरक्षक संगीता माहेश्वरी ने उच्च शिक्षा मंत्री सहित अतिथियों को स्वागत किया और संस्था की गतिविधियों का परिचय दिया। समिति की ओर से गजरी कुमावत, चेतन कुमावत, शाईन कोसर आदि ने बुके भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।

समूहों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

उच्च शिक्षा मंत्री ने नागौर की तर्ज पर महिला स्वयं सहायता समूहों को स्व रोजगार के लिए सेनेटरी पेड़ बनाने की मशीन लेकर 2 माह का प्रक्षिक्षण देने की जानकारी दी और कहा कि इससे इच्छुक समूहों को जोड़ा जाएगा। इसी प्रकार मंदिर में भगवान के श्रृंगार का सामान बनाना सिखाने का प्रशिक्षण भी समूहों को दिया जाएगा। इसके अन्तर्गत 90-90 महिलाओं के 2-2 माह के प्रशिक्षण आयोजित होंगे।

श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि जिन समूहों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, उन्हें बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा और उनके उत्पादों के विक्रय के लिए बाजार मुहैया कराया जाएगा।

समारोह में नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, समाजसेवी महेंद्र टेलर, महेश आचार्य, मानसिंह बारहठ, कैलाश निष्कलंक सहित पार्षदगण एवं कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मिशन सुरक्षा के पोस्टर का विमोचन

उच्च शिक्षा मंत्री ने नारी जागृति उत्सव में अखिल भारतीय तेरापंथ कन्या मण्डल के मिशन सुरक्षा अभियान के पोस्टर का विमोचन किया और इस प्रयास की सराहना की।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply