• October 16, 2018

महाराजा अग्रसैन द्वारा एक रूपया और एक ईंट की परम्परा की सार्थकता— मुख्यमंत्री

महाराजा अग्रसैन द्वारा एक रूपया और एक ईंट की परम्परा की सार्थकता— मुख्यमंत्री

पानीपत———— मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्थानीय सैक्टर 25 में अग्रसैन चौक पर महाराजा अग्रसैन की मूर्ति का अनावरण करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसैन ने समाज के हर वर्ग के गरीब और शोषित लोगों की चिंता करते हुए उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया है। हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए इन प्रयासों को आगे ले जाना होगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अग्रवाल समाज को एक ऐसा वर्ग है, जो गरीब लोगों की मदद करता आया है। उन्होंने आहवान किया कि समाज के लोगों को ऐसे गरीब, सामाजिक, आर्थिक और भौगोलिक दृष्टि से पिछड़े हुए लोगों की सेवा करनी चाहिए ताकि महाराजा अग्रसैन द्वारा एक रूपया और एक ईंट की परम्परा की सार्थकता बनी रहे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन दिनों नवरात्रें चल रहे हैं। जगह-जगह पर रामलीलाएं दिखाई जा रही हैं, जो कि अच्छाई की बुराई पर, समानता की असमानता पर और ईमानदारी की बेईमानी पर जीत के रूप में देखी जाती हैं।

बाल महोत्सव 2018———-

हरियाणा बाल कल्याण परिषद के महासचिव कृष्ण ढुल ने बाल महोत्सव 2018 के तहत स्थानीय बाल भवन में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं से छात्रों की छिपी हुई प्रतिभा निखरती है। पूरे हरियाणा में बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। हरियाणा बाल कल्याण परिषद एक सुदृढ समाज का निर्माण करने के लिए कम्प्यूटर कोर्स, सिलाई, कढ़ाई, डे केयर सेंटर व घुमंतू बच्चों के लिए सेल्टर होम के माध्यम से काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय बाल महोत्सव 2018 का आयोजन रोहतक में 14 नवम्बर से 18 नवम्बर तक हर्षोल्लास से किया जाएगा। जिसमें समस्त हरियाणा के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ नरवाल ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्षा एवं उपायुक्त सुमेधा कटारिया के मार्ग दर्शन में पानीपत के विभिन्न समाजसेवियों ने बाल भवन में आयोजित कार्यक्रमों में अपना भरपूर सहयोग दिया है। यहां की संस्थाएं समाज सेवा में अग्रणी स्थान रखती हैं। इन प्रतियोगिताओं में रंगोली, ग्रुप डांस व थाली सजावट से सम्बंधित 58 स्कूलों के 878 बच्चों ने भाग लिया।

मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ नरवाल ने मुख्यातिथि कृष्ण ढुल को शॉल व स्मृति चिन्ह के तौर पर पौधा भी भेट किया।

आजीवन सदस्य सन्तोष देवी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डीईईओ धर्मवीर, मनोज गौतम, राजकुमार, हरियाणा राज्य बाल आयोग की सदस्य सुनीता, जिला बाल कल्याण समिति की सदस्य किरण, हरिदास शास्त्री कार्यक्रम अधिकारी सुमन शर्मा, सुदेशबाला, सन्नी, बिजेंद्र, अंग्रेज सिंह, नरेंद्र, वेदपाल, राजेन्द्र सिंह डीपीआई, ज्योत्स्ना छौक्कर, सविता आर्य मौजूद रहे।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply