• February 2, 2015

महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी : इटर्नल हॉस्पिटल का उद्घाटन

महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी : इटर्नल हॉस्पिटल का उद्घाटन
फ्लोरिडा व लखनऊ में बैठे चिकित्सकों से संवाद

जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर एवं अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह खुशी की बात है कि इस दिशा में निजी क्षेत्र भी आगे आ रहा है। सरकार के साथ ही निजी क्षेत्र में कार्य कर रही नामी संस्थाओं द्वारा भी लोगों को सस्ता इलाज सुलभ कराने की पहल सुखद संकेत है।

श्रीमती राजे शनिवार को यहां सीतापुरा में महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एण्ड टेक्नोलॉजी में नई एवं उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं के शुभारम्भ तथा जगतपुरा में इटर्नल हार्ट केयर सेन्टर हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोहों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में राज्य के पहले मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेन्टर, टेलीमेडिसिन सेन्टर, आईसीयू ब्लॉक, नवजात एवं बाल गहन चिकित्सा इकाई, किडनी डायलेसिस इकाई तथा 33 केवी के सब-स्टेशन का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्सक और रेजीडेन्ट्स कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ चुनौतीपूर्ण स्थितियों में लोगों की सेवा करते हैं। हम सरकारी चिकित्सालयों को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करेंगे। उन्होंने कहा कि बड़े लोगों की यह निशानी होती है कि उनके पास सदैव सभी लोगों के लिए समय होता है। चिकित्सक भी इसी भावना से मरीजों की सेवा करें, क्योंकि भगवान उन्हीं लोगों की मदद करता है जो दूसरों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

श्रीमती राजे ने कहा कि चिकित्सालयों में स्वच्छता सबसे जरूरी बात है, लेकिन स्वच्छता केवल एक व्यक्ति का काम नहीं है, इसमें सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है। हमें यह संकल्प लेना है कि स्वयं स्वच्छता को अपनायेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार रास्ता दिखा सकती है, सुविधाएं उपलब्ध करा सकती है, लेकिन प्रदेश विकास और प्रगति के पथ पर टीम राजस्थान और फैमिली राजस्थान के सामूहिक प्रयासों से ही आगे बढ़ सकेगा।

मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में टेलीमेडिसिन सेन्टर का शुभारम्भ करने के बाद वहां से फ्लोरिडा व लखनऊ में बैठे चिकित्सकों से संवाद करते हुए प्रदेश में टेलीमेडिसिन सेवाओं के विस्तार पर चर्चा की। उन्होंने करौली, अलवर एवं सीकर में टेलीमेडिसिन केन्द्रों पर बैठे चिकित्सकों से भी बातचीत की। चिकित्सालय में अलग-अलग सेवाओं का शुभारम्भ करने के बाद उन्होंने सभी यूनिट्स में जाकर वहां उपलब्ध सेवाओं एवं तकनीक के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली।

इटर्नल हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि टेलीमेडिसिन सहित चिकित्सा क्षेत्र के नवाचारों से राज्य के सभी जिलों को लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने हैल्थ इन्फोरमेशन एक्सचेंज, डिस्टेंस इमेजिंग, नॉन इवेसिव सर्जरी, जेनेटिक टेस्टिंग जैसी विश्वस्तरीय चिकित्सा तकनीकों के प्रदेश में सुलभ होने पर खुशी जताई। श्रीमती राजे ने इटर्नल हॉस्पिटल में जनरल वार्ड, ओटी कॉम्पलेक्स, कैथ लैब, कोरोनरी केयर यूनिट, मेडिकल आई.सी.यू. सहित अन्य यूनिट्स का अवलोकन किया और तकनीकों की जानकारी ली। वहां उपचाराधीन मरीजों से संवाद करते हुए उनकी कुशलक्षेम भी पूछी और हॉस्पिटल की एम्बूलेंस को भी हरी झंडी दिखाई।

श्रीमती राजे ने समारोह के दौरान देश के प्रसिद्घ कार्टूनिस्ट दिवंगत आर.के. लक्ष्मण को भी श्रद्घांजलि दी। उन्होंने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय लक्ष्मण न केवल प्रदेश के लोगों के प्रिय कार्टूनिस्ट थे बल्कि उन्हें पूरे देश के लोगों का सम्मान और प्यार मिला। उन्होंने आर.के. लक्ष्मण के कार्टूनों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय की नर्स कुलजिन्दर कौर को बेस्ट इटर्नल हैल्थकेयर अवार्ड भी प्रदान किया।

इन समारोहों में उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ, सांसद श्री रामचरण बोहरा, विधायक श्री अशोक परनामी, श्री कैलाश वर्मा, श्री मोहनलाल गुप्ता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री मुकेश शर्मा, पद्मश्री डॉ. के.एम. चेरियन व पद्मश्री डॉ. आर.पी. सूनावाला, महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. एम.एल. स्वर्णकार तथा इटर्नल  हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. शमीम के. शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply