• October 3, 2015

महात्मा गांधी जयंती समारोह, सड़क सुरक्षा जन जाग्रति व स्वच्छता अभियान

महात्मा गांधी जयंती समारोह, सड़क सुरक्षा जन जाग्रति व स्वच्छता अभियान

जयपुर – प्रदेशभर में अन्य जिलों से महात्मा गांधी जयंती समारोह, सड़क सुरक्षा जन जाग्रति व स्वच्छता अभियान आयोजित हुए।
झुन्झुनू
राजस्थान भण्ड़ार व्यवस्था निगम के अध्यक्ष तथा जिले के प्रभारी सचिव डॉ. ललित मेहरा ने कहा है कि सड़क सुरक्षा हमारे देश की प्रमुख सामाजिक चिंता है।
वे शुक्रवार को परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के सौजन्य से आयोजित सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान के तहत देरवाला, बीबासर, डूमरा और कैरू के अटल सेवा केन्द्र में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस दौरान सड़क सुरक्षा जन जागृति की शपथ भी दिलवाई। वहीं उन्होंने वहां गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित ग्राम सभाओं में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने देरवाला के उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा डूमरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं से उनके अध्ययन, कैरियर और मिड-डे-मील के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बच्चों ने गंाधी जी के जीवन पर भी प्रकाश डाला।
कार्यवाहक जिला कलेक्टर सुरेन्द्र माहेश्वरी ने सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान के तहत मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के संबंध में ग्रामीणों से विचार-विमर्श कर मौके पर ही कई समस्याओं का निराकरण किया।
प्रभारी सचिव डॉ. ललित मेहरा ने कहा है कि महांत्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री को भारत को स्वतंत्र करवाने में अतुलनीय योगदान रहा है। वे शुक्रवार को गांधी पार्क में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास़्त्री जयन्ती के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा है कि हमें इन महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और देश हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों एवमं दफ्तरों पर श्रमदान करने की भी लोगों से अपील की। उन्होंने इस दौरान सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान के तहत यहां उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा से संबन्धित शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री सुरेन्द्र माहेश्वरी ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जारी मुख्यमंत्री का संदेश भी पड़ कर सुनाया।
इस अवसर पर डॅ़ा ललित मेहरा एवं अन्य अधिकारियों ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर गांधी जी का प्रिय गीत ”रधुपति राधव राजा राम” भी गाया गया।
इस अवसर पर सभी अधिकारी तथा विधार्थियों ने गांधी पार्क स्थित राम लीला पर झाडू निकाल कर सफाई भी की।
उदयपुर
राज्य स्तर पर सप्ताह भर से चल रहे सघन सड़क सुरक्षा अभियान के अंतिम दिन शुक्रवार को उदयपुर परिवहन क्षेत्राधीन जिलों में सभी ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम में आयोजित किये गये।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री मन्नालाल रावत ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा उदयपुर संभागीय कार्यालय के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी अपर परिवहन आयुक्त (नियम) मुकुलराज ने बडग़ांव तथा ढीकली ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं में उपस्थित जन प्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों में सड़क सुरक्षा जागरूकता के संदेश दिये।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार द्वारा भिजवाये गये सुरक्षा किट्स का वितरण किया गया है। किट्स में उपलब्ध ऑडियो एवं वीडियो सीडी से यातायात के नियमों की महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
ग्राम पंचायत ढीकली की ग्राम सभा में पंचायत समिति बडग़ांव की उप प्रधान ऊषा डांगी ने सभा में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई एवं मुख्यमंत्री का सुरक्षा संदेश ग्रामवासियों को पढ़ कर सुनाया। इस दौरान ट्रेक्टर-ट्रोलियों पर रिफ्लेक्टर्स भी लगवाये गये।
कोटा
कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री प्रभुलाल सैनी ने शुक्रवार को गांधी जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा दो अक्टूबर से शुरू किए गए सड़क सुरक्षा एवं जन जाग्रति अभियान का जिले में आगाज किया।
पंचायत समिति सांगोद एवं गढेपान में विशाल ग्राम सभाओं में सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता का आह्वान किया गया। जनप्रतिनिधि एवं प्रभारी सचिव सहित अधिकारी गण भी मौजूद रहे। जिले में आयोजित ग्राम सभाओं में मुख्यमंत्री का सडक सुरक्षा का संदेश भी दिया गया।
सांगोद एवं गढ़ेपान में आयोजित ग्राम सभाओं में प्रभारी मंत्री ने सडक सुरक्षा के प्रति बरती गई जरा सी लापरवाही से होने वाले बड़े नुकसान की ओर ग्रामीणों का ध्यान आकृष्ट कराया और आह्वान किया कि हैलमेट जैसी छोटी से चीज की उपेक्षा ना करें। ऐसा ना हो कि यह छोटी सी चीज ही किसी के परिवार के उजडऩे का कारण बन जाए। जरा सी लापरवाही पल भर में बड़ा नुकसान कर जाती है, अत: सड़क सुरक्षा के प्रति कतई लापरवाही न करें।
स्वच्छता का पाठ भी पढाया
श्री प्रभुलाल सैनी ने ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश देते हुए इसके अभाव में होने वाली बड़ी समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि शौचालय बनने लगे हैं लेकिन इनका सही मायने में उपयोग भी होना चाहिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों में और तेजी लाने की बात कही।
विधायक सांगोद श्री हीरालाल नागर, प्रभारी सचिव श्री आलोक, जिला कलक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर ने जिला प्रशासन द्घारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराते हुए ग्रामीणों का सुरक्षित यातायात एवं स्वच्छता मिशन में भागीदारी का आह्वान किया।
उदयपुर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के शुभ अवसर पर एवं स्वच्छ भारत अभियान की वर्षगांठ पर उदयपुर जिले की जनजाति बाहुल्य झाड़ोल की ग्राम पंचायत मगवास एवं भींडर क्षेत्र की बाठेड़ा खुर्द ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त होने का गौरव प्राप्त हुआ।
इस मौके पर ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित भव्य समारोह में जिला कलक्टर ने कहा कि खुले में शौच मुक्त अभियान सभी के लिए गर्व से सर ऊंचा रखने वाला अभियान है। इसकी सफलता से अब हमारी मां, बहन, बेटियों को खुले में शौच की शर्मिंदगी का सामना नहीं करना पडेगा, वहीं सभी गांव साफ सुथरे रहेंगे और गंदगी से होने वाली बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने अन्य सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं सरकारी सेवा से जुड़े नागरिकों का आह्वान किया।
समारोह में विधायक झाड़ोल श्री हीरालाल दरांगी ने पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए विधायक मद से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की और कहा कि वे ग्राम के विकास की योजना बनाएं और आवश्यकता पडऩे पर वे हरसंभव सहयोग देंगे।
बांसवाड़ा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पर जिला प्रशासन, नगर परिषद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, लॉयनेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में गांधी मूर्ति चौराया पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सर्वधर्म प्रार्थना सभा, गांधी जी के प्रिय भजन ”वैष्णव जन तो तेने कहियें जो पीर पराई जाणे रे…ÓÓ प्रस्तुत किया गया।
समारोह से पूर्व बांसवाड़ा विधायक श्री धनसिंह रावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेन्द्र कोठारी, नगर परिषद सभापति श्रीमती मंजुबाला पुरोहित, नगर परिषद उप सभापति महावीर बोहरा, समस्त पाार्षद गण सहित गणमान्य लोगों ने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इससे पूर्व अम्बेडकर छात्रावास बांसवाड़ा, सावि़त्री बाई फूले छात्रवास के छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी जी की दाण्डी यात्रा पर माल्यार्पण किया गया।
हनुमानगढ़ :
जिला कलक्टर श्री रामनिवास ने टाउन स्थित महात्मा गांधी चिकित्सालय में गांधीजी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
जिला प्रभारी सचिव श्री नरेशपाल गंगवार, जिला कलेक्टर श्री रामनिवास, एसपी श्री गौरव यादव सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने गांधी जी और श्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर फूल मालाएं चढाकर और पुष्प अर्पित किये।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सचिव श्री नरेशपाल गंगवार ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि गांधीजी ने जो अहिंसा का पाठ दुनिया को पढाया उसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री रामनिवास ने बताया कि गांधी जी और श्री लाल बहादुर शास्त्री की शिक्षाओं को हमें अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव ने कहा कि गांधी जी और श्री लाल बहादुर शास्त्री के बताए हुए रास्ते पर ना केवल हमें चलना चाहिए बल्कि गांधीजी के सिद्घांतों पर चलकर अपने जीवन को भी उन्नत कर सकते हैं।
हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए है इसे बोझ ना समझें
हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए है इसे बोझ ना समझें। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। स्कूलों में भी अध्यापक बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही घर के बडे बुजुर्गों को भी बच्चों को हेलमेट पहनने और कार में सीट बेल्ट लगाने के लिए पे्ररित करना चाहिए। सरकार आपकी जिंदगी की चिंता करती है। ये कहना है जल संसाधन और जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप का जो सघन सड़क सुरक्षा अभियान के समापन के अवसर पर सतीपुरा ग्राम पंचायत में परिवहन विभाग और पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित सडक सुरक्षा जनजागृति अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
डॉ रामप्रताप ने कहा कि कई बार दिल्ली वगैरह में देखने को मिलता है कि मोटरसाइकिल के पीछे बैठी औरत ट्रेफिक पुलिस से बचने के लिए एक टोपा सा लगा लेती है जिसके ना तो बेल्ट होता है और ना ही वो सिर की सुरक्षा कर सकता है तो सडक पर मोटरसाइकिल चलाते समय ऐसी लापरवाही नहीं बरतनी है बल्कि एक अच्छा हैलमेट फिता बांध कर लगाना है ताकि सिर की सुरक्षा की जा सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीटीओ श्री राजेश स्वामी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को ना केवल ट्रेफिक नियमों की पालना करनी चाहिए बल्कि दुपहिया वाहन हेलमेट पहन कर और कार सीट बेल्ट लगाकर ही चलानी चाहिए। सड़क पर चलते समय खुद का तो ध्यान रखना ही है दूसरों का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर सड़क पर कोई पैदल चल रहा है तो उसे पहले प्राथमिकता देनी है।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने सुरक्षा किट ग्राम पंचायत को भेंट की। साथ ही रिडकोर की ओर से लगाई गई सुरक्षा प्रदर्शनी को भी देखा।
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जंक्शन स्थित वसंत विहार पैलेस में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन जिला परिषद की ओर से किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के प्रथम वर्षगांठ को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन और जिला प्रभारी मंत्री डॉ रामपताप ने कहा कि अगर व्यक्ति खुद सफाई करे तो ना केवल वो व्यक्ति बल्कि उसका घर, मोहल्ला, शहर और देश सफाई के मामले में अग्रणी हो सकता है। इस अवसर पर डा. रामप्रताप ने स्वच्छता मिशन पर शपथ दिलाई।
नागौर
सहकारिता मंत्री एवं नागौर जिला प्रभारी श्री अजय सिंह किलक गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजनों की शुरूआत जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट परिसर से शुरू की गई स्वच्छता मैराथन दौड़ से हुई। मैराथन को, नागौर सांसद श्री सी. आर. चौधरी, नागौर विधायक हबीबुर्रहमान, जिला कलक्टर श्री राजन विशाल तथा विभिन्न गणमान्य नागरिकों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ कलक्टे्रट परिसर से मानासर होते हुए नागौर स्टेडियम तक हुई। दौड़ में महिला, पुरुष तथा वरिष्ठजन श्रेणियों में पहले तीन स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। कलक्टे्रट परिसर में स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर प्रभारी मंत्री, सांसद व अन्य गणमान्य नागरिकों व अधिकारियों ने पुष्प माला अर्पित की तथा रतन बहन की बालिकाओं ने रामधुनी की।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply