महाकुंभ का उदघाटन 12 मई को सुबह 10

महाकुंभ का उदघाटन 12 मई को सुबह 10

राजेश पाण्डेय——————————– सिंहस्थ का सार्वभौमिक संदेश देने के लिये तीन-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विचार महाकुंभ उज्जैन के समीप निनौरा  ग्राम में 12 से 14 मई तक होगा। महाकुंभ का उदघाटन 12 मई को सुबह 10 बजे होगा।

उदघाटन सत्र में सुबह 10 से 12 बजे तक सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री मोहन भागवत, महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरिजी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सिकियोंग सीटीएडी धर्मशाला श्री लोबसंग संगे और कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय श्री प्रणब पण्डया के उदबोधन होंगे।

दोपहर 12.30 से 2 बजे तक और दोपहर 3 से सायं 4.30 बजे तक समानांतर सत्र होंगे। शाम 5 से 7 बजे तक पूर्ण सत्र ‘स्वच्छता सरिता कुंभ” में श्री चिदानंद मुनिजी, केन्द्रीय जल-संसाधन मंत्री सुश्री उमा भारती, प्रो. जाय ओ. कीफे-दक्षिण अफ्रीका और प्रो. नकमुरा-जापान सारगर्भित विचार व्यक्त करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता सांसद श्री अनिल माधव दवे करेंगे।

13 मई को पहला सत्र ‘कृषि एवं कुटीर कुम्भ”

विचार कुम्भ के दूसरे दिन 13 मई को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक पूर्ण सत्र ‘कृषि एवं कुटीर कुम्भ” में योग गुरु स्वामी श्री रामदेवजी, श्री सुरेश जोशी, उपाख्या भैय्याजी जोशी, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, सुश्री वंदना शिवा, सुश्री रेबेका-न्यूयार्क, श्री मनीष कुमार और श्री सुभाष पालेकर के प्रतिनिधि व्याख्यान देंगे। सुश्री जया जेटली सत्र की अध्यक्षता करेंगी।

दोपहर 12 से 1.15 बजे तक पूर्ण सत्र ‘सतत विकास एवं जलवायु परिवर्तन” में केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रकाश जावड़ेकर, श्री दयानंद भार्गव और डॉ. डेविड फ्राले का उदबोधन होगा। इस सत्र के अध्यक्ष श्री सुभाष काक होंगे। दोपहर 1.20 से 2 बजे तक सुश्री भवदीप कांग की सदगुरु जग्गी वासुदेवजी से चर्चा होगी।

अपरान्ह 3 से 4.30 बजे तक पूर्ण सत्र ‘सम्यक जीवन” में भिक्खुनी धम्मानंदा-थाईलेंड, स्टीफन नेप, रामदास लाम्ब, श्री मिशेल क्रेमो और वेट्टे रोशर व्याख्यान देंगे। इस सत्र की अध्यक्षता वेन बनागला उपतिस्सा नायक थेरो करेंगे।

शाम 5 से 7 बजे तक सत्र ‘शक्ति कुम्भ” में श्रीमती गीता गुंदे, स्वामिनी विमलानंद और सुश्री निवेदिता भिड़े उदबोधन देंगी। गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा इस सत्र की अध्यक्षता करेंगी।

विचार कुम्भ का तीसरा दिन

विचार कुम्भ के तीसरे दिन सुबह 9 से 11 बजे तक विशेष पूर्ण सत्र ‘सम्यक जीवन” पर श्री सम्पंथान नेता प्रतिपक्ष श्रीलंका, डी.एन. थुंगवेल मंत्री भूटान, श्री खील राज रेग्मी नेपाल, श्री साधन चंद्र मजूमदार सांसद बांग्लादेश, दातो श्री एस.के. देवगनी मलेशिया, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ श्री रमन सिंह, मुख्यमंत्री राजस्थान श्रीमती वसुधंरा राजे सिंधिया, मुख्यमंत्री झारखण्ड श्री रघुवर दास, मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री महाराष्ट्र श्री देवेन्द्र फड़नवीस उदबोधन देंगे। सत्र की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन करेंगी।

समापन सत्र में पूर्वान्ह 11.30 से मध्यान्ह 1.30 बजे तक सिंहस्थ-2016 के सार्वभौम संदेश का विमोचन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में होगा। श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री मैत्रीपाल सिरिसेना विशेष अतिथि होंगे। सत्र में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे।

 

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply