महत्वपूर्ण घटनाक्रम – 2021 – जनसम्पर्क विभाग , भोपाल

महत्वपूर्ण घटनाक्रम – 2021 – जनसम्पर्क विभाग , भोपाल

(समर चौहान )

महत्वपूर्ण घटनाक्रम – 2021

01 जनवरी 2021
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इन्दौर में 128 करोड़ के लाइट हॉउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। प्रोजेक्ट में आधुनिक
तकनीक के माध्यम से एक हजार से अधिक आवास बनेंगे।
. प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी मिशन के कार्यान्वयन में उत्कृष्टता के लिए वर्ष 2019 में मध्यप्रदेश को उल्लेखनीय कार्य
के लिये दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर
वर्चुअली पुरस्कार प्राप्त किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नववर्ष की शुरूआत गरीब कल्याण के साथ की। मुख्यमंत्री ने इंदौर के पंचशील नगर में जरूरतमंद
तथा कमजोर वर्ग के लोगों को विभिन्न प्रकार की सहायताएँ उपलब्ध कराई।
. प्रवासी श्रमिक एवं रोजगार सेतु पोर्टल को भारत सरकार का डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020।
. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी परीक्षण और प्रमाणन में राज्य में सर्वश्रेष्ठ।
. सिवनी जिले में स्थित पेंच नेशनल पार्क कर्माछिरी परिक्षेत्र में नवीन कुम्भापानी-टिकाडी बफर मार्ग का शुभारंभ ।
02 जनवरी 2021
. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अप्रूवल रेटिंग (समर्थकों की सर्वाधिक संख्या) में दुनिया में नंबर वन आने पर मुख्यमंत्री श्री
शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई।
. ‍मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मध्यप्रदेश शासन की डिजिटल डायरी एवं कैलेंडर 2020-21 का विमोचन।
. ‍कोरोना वेक्सीन के लिए भोपाल के तीन केन्द्रों पर सफलता पूर्वक हुआ ड्राय रन।
. देश के नेशनल पार्को में प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क को पहला स्थान प्राप्त हुआ।
03 जनवरी 2021
. राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने श्री तुलसीराम सिलावट और श्री गोविन्द सिंह राजपूत को मंत्री पद एवं गोपनीयता
की शपथ दिलाई।
. राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने म.प्र. उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति श्री मोहम्मद रफीक को
शपथ ग्रहण कराई।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश
जस्टिस मो. रफीक के सम्मान में दिया भोज।
04 जनवरी 2021
. सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी श्री बी.आर. नायडू जन अभियान परिषद के महानिदेशक नियुक्त।
. बर्ड फ्लू रोकने पर प्रदेश में अलर्ट जारी।
. 18 वर्ष से अधिक के बालक/बालिकाओं को रोजगार देने “लॉन्च पैड स्कीम’’ प्रारंभ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स, कमिश्नर कान्फ्रेंस को किया सम्बोधित। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्रतिमाह एक लाख
रोजगार का सृजन, प्रदेश को भू-माफिया मुक्त बनाने, प्रधानमंत्री योजनाओं में प्रदेश को अव्वल बनाने और नगरौं की तर्ज
पर प्रदेश के गाँवों का मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए।
05 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के पास कोलार, वन विश्राम गृह में मंत्रि-परिषद के सदस्यों के साथ प्रदेश के
विकास पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने नव वर्ष पर आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए चिंतन कर कार्य-योजना को
अमल में लाने के निर्देश दिए।
06 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने “एडवांस्ड आयुष वेलनेस सेन्टर” का उद्धाटन किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर से स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया।
. प्रदेश में पत्थरबाजों और मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाई के‍लिए बनाया जाएगा कड़ा कानून।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर में आगामी 5 वर्षों की कार्ययोजना का प्रजेन्टेशन देखा। स्वच्छता के साथ ही इंदौर को हर
क्षेत्र में आदर्श शहर के रूप में किया जायेगा विकसित।
. मध्यप्रदेश 3 नागरिक केन्द्रित सुधार पूरा करने वाले 2 राज्यों में शामिल। इस उपलब्धि पर प्रदेश को केन्द्र से पूँजीगत व्यय के लिये 660 करोड़ रूपये अतिरिक्त मिलेंगे ।
. खरगोन में आठवीं राष्ट्रीय कैनो स्लालोम चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश अकादमी के राजा केवट को मिला स्वर्ण।
07 जनवरी 2021
. प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान नए सिरे से चलाया जायेगा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिला एवं बाल
विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा।
. श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सुशासन के लिए योजनाओं के प्रदाय में विलम्ब किए जाने पर कार्रवाई
होगी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिन्टो हॉल में प्रदेश में निर्मित 2500 किचिन सेट और 7100 पोषण बाटिकाओं का लोकार्पण
किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्यों से चाय पर चर्चा।
08 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा की, तीन साल में 1 करोड़ घरों तक नल से जल प्रदाय
होगा ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिन्टो हॉल में आयोजित कार्यक्रर्मों में स्व:-सहायता समूहों के खाते में 200 करोड़ रूपये की राशि
अंतरित की।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
. उज्जैन प्रदेश का स्मार्ट मीटर वाला तीसरा शहर बना।
. प्रदेश भर में धूम-धाम से मनाया गया अन्न उत्सव।
. प्रदेश के सभी जिलों में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राय-रन सफलता पूर्वक सम्पन्न।
09 जनवरी 2021
. मध्यप्रदेश में “धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2020’’ लागू।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान से अभिनेत्री सुश्री कंगना राणावत ने की सौजन्य भेंट ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री शेखावत के साथ अटल भू-जल योजना और जल जीवन मिशन की
समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में केन-बेतवा लिंक परियोजना
से जल आवंटन किये जाने की समीक्षा बैठक हुई।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान ग्लोयबल स्किल पार्क को
अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के निर्देश दिए ।
11 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मिंटो हॉल भोपाल में प्रदेश स्तरीय ‘’सम्मान’’ अभियान का शुभारम्भ ।
. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘’एक नेशन – एक टैक्स’ बैठक में कहा कि भामाशाह योजना पुन: प्रारम्भ कर
ईमानदार करदाताओं को करेंगे पुरस्कृत ।
. इस वित्तीय वर्ष में कर अपवन्चन के मामलों में कार्रवाई कर 203 करोड़ की राशि शासकीय कोष में जमा की गई।
रुपये 300 करोड़ से अधिक की राशि प्रवर्तन के माध्यम से प्राप्त होना सम्भावित ।
. महिला अपहरण नियंत्रण में सहयोगी ‘’असली हीरो’’ होंगें सम्मानित। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला अपराधों के सम्बंध में उच्च स्तरीय बैठक में की घोषणा ।
. पुलिस बल को गुमशुदा बलिकाओं की बरामदगी करने और कार्य के लिए जिले से बाहर जाने वाली बालिकाओं का रिकार्ड
रखने का सिस्टम बनाने के निर्देश ।
12 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवा दिवस पर स्वामी विवेकानन्द को नमन किया।
. झाबुआ जिले में कड़कनाथ मुर्गों में बर्ड फ्लू वायरस मिलने से संक्रमित क्षेत्र में तीन माह तक कुक्कुट उत्पाईदन
प्रतिबंधित।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना
(पीएमएफएमई) को वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक के लिए 500 करोड़ रूपये के प्रावधान के साथ क्रियान्वित करने
की स्वीकृति।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन प्रवास पर 500 करोड़ रूपये लागत की श्री महाकाल विकास योजना को मंजूरी प्रदान की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन में निर्मित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनिर्मित कार्यालय भवन ‘’छात्र-शक्ति’’
का लोकार्पण किया और उज्जैन में 100 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्रायसिकल वितरित की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योग प्रोत्साहन समिति की बैठक में कहा कि उद्योग स्थापना के समय किए गए ‘’कमिटमेंट’’
पूरे किए जायेंगे।
13 जनवरी 2021
. श्री राहुल सिंह मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के अध्यक्ष नियुक्त।
. मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से हुई मृत्यु की जाँच के लिए जाँच दल गठित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
ने मुरैना जिले के कलेक्टर, एसपी और आबकारी अधिकारी को हटाने के दिए निर्देश।
. पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने राज्य कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष का पद संभाला।
14 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में नवर्निमित एनएचएम भवन का उद्घाटन किया।
. पर्यटन के चहुँमुखी विकास के लिए केरल में पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की उपस्थिति में मध्यप्रदेश पर्यटन और केरल
पर्यटन के बीच करार हुआ।
15 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से भेंट कर मध्यप्रदेश में 105
आरओबी के निर्माण की स्वीकृति का अनुरोध किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रीराम जन्म-भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह में एक लाख रूपये का चेक भेंट किया ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने थल सेना दिवस पर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले जवानों को श्रृद्धांजलि अर्पित
की।
16 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली प्रवास के दौरान कहा कि वर्ष 2024 तक जिले के हर गरीब को मिलेगा
पक्का घर।
. मध्यप्रदेश में कोविड़-19 के बचाव के लिए टीकाकरण अभियान प्रारम्भ।
17 जनवरी 2021
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ‘स्टेच्चू ऑफ यूनिटी’ के लिए रीवा सहित आठ स्थानों से रेल
सुविधा को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से ’’ आपके द्वार-पहुँचा हरिद्वार’’ कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह किया ।
18 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से दिल्ली में भेंटकर ग्वालियर-
चम्बल एक्सप्रेस-वे का नाम अटल एक्सप्रेस-वे किये जाने का प्रस्ताव दिया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री हर्षवर्द्धन से भेंट कर छतरपुर एवं दमोह
में एम्स की तर्ज पर अस्पताल और सिवनी में मेडिकल कालेज खोलने का आग्रह किया।
. केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धमेन्द्र प्रधान ने बैतूल जिले के ग्राम बांचा में सौर ऊर्जा से रसोई गैस बनाने
के प्रकल्प का लोकार्पण किया।
19 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना के 10 हजार 285 हितग्राहियों के खातों में 224 करोड़ की अनुग्रह
राशि अंतरित की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग से कमिश्नर, कलेक्टर, आई.जी, एस.पी. को अवैध शराब व्यवसाय पूरी तरह से
समाप्त करने के निर्देश दिए ।
20 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में ‘लैंड टाइटलिंग’ के लिए
कानून बनेगा।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में फिजियोथैरेपी के लिए पृथक परिषद की स्थापना पर विचार किया जायेगा।

21 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने धार्मिक पर्यटन क्षेत्र अमरकंटक में प्रसाद योजना के 49.98 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
22 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियों कॉन्फ्रेंस द्वारा विप्रो के श्री प्रेम जी से चर्चा। विप्रो समूह का सॉफटवेयर डेवलपमेंट सेंटर भोपाल में खुलेगा।
. आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश में रोड मैप के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए 9 अंतर्विभागीय मंत्री समूह गठित ।
23 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के कलचुरि होटल में जबलपुर के सर्वांगीण विकास के रोडमैप पर चर्चा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर में बन रहे कन्वेन्शन सेन्टर का नाम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर किए जाने
की घोषणा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जबलपुर केन्द्रीय जेल परिसर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उस
बैरक का अवलोकन किया जिसमें नेताजी छ:माह क्रांतिकारी के रूप में रहे।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पराक्रम पूर्ण और उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश के पाँच विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष नेताजी सुभाष चंद्र
बोस पुरस्कार देने की घोषणा की।
24 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 44 जिलों में 501 आँगनबाड़ी भवनों और 12 जिलों में निर्मित वन स्टॉप सखी सेंटरों का उद्घाटन किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारत बायोगैस एनर्जी लिमिटेड, आनंद (गुजरात) के पदाधिकारियों के साथ बैठक में गोबर एवं
पराली के उपयोग से बायो सीएनजी तथा ऑर्गेनिक सॉलिड एवं लिक्विड फर्टिलाइजर्स के उत्पादन पर चर्चा की।
25 जनवरी 2021
. मध्यप्रदेश के दो बच्चे पलक शर्मा और अनुज जैन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र
मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों बच्चों से बातचीत की।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा शहर के विकास के‍ लिए बनाये गये पाँच वर्षीय प्लान का अवलोकन किया।
. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के चयन के लिए समिति
का पुनर्गठन हुआ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिंटो हाल में ‘’लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम’’ कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले
शासकीय सेवकों को पुरस्कृत किया।
. 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में शासकीय सेवकों ने मताधिकार का
उपयोग करने की शपथ ली ।
26 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर रीवा में राष्ट्रध्वज फहराया एवं परेड की सलामी ली।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रवीन्द्र भवन भोपाल में पाँच दिवसीय ‘’लोकरंग’’ समारोह का शुभारम्भ किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा के मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में 5057 दिव्यांगों को 4 करोड़ 81 लाख रूपये के 8081
उपकरण वितरित किए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सतना नगर निगम की पंचवर्षीय विकास योजना की समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सतना नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राही पतेरी निवासी श्री
छेदीलाल कोल के घर पहुँचकर दोपहर का भोजन किया।
27 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देवास में अगले 5 वर्षों में 2167 करोड़ रूपये उद्योगों की स्थापना पर व्यय करने की घोषणा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देवास में कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों को गेहूँ खरीदी का अवसर दिया जायेगा।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राही देवास के वार्ड 42, बंगाली कालोनी निवासी श्री
निखिल सरकार के घर दोपहर का खाना खाया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देवास विकास के रोडमैप में 718 हेक्टेयर का औद्यौगिक शहर विकसित करने और 390 करोड़
की लागत का मिनी सुपर कॉरिडोर बनाने की घोषणा की।
28 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य मंत्रालय में आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सहरिया, बैगा तथा भारिया महिलाओं के खातों में ‘’आहार अनुदान योजना’’ की 21 करोड़ 92
लाख की राशि अंतरित की।
. उच्च शिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव ने होशंगाबाद के बाबई में माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय के नव-निर्मित
भवन का लोकार्पण किया।
29 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में ‘’बीटिंग द रिट्रीट’’ हुई।
. अब पूर्व से निर्धारित चार ग्राम सभाओं के अलावा प्रत्येक वर्ष अर्न्तराष्ट्रीय महिला-दिवस 8 मार्च एवं विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को ग्राम सभा की बैठक का निर्णय।
30 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री राम माधव की पुस्तक ‘’बिकॉज इंडिया कम्स फर्स्ट’’ का विमोचन किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर में 20 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 400 करोड़ की
राशि अंतरित की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर कलेक्टर कार्यालय में लोक सेवा केन्द्र की फीडबैक मशीन का उद्घाटन किया। सागर के
विकास के पाँच साल के रोडमैप की समीक्षा भी की ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री संजय वाल्मीकि के घर दोपहर का भोजन किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर के सिरोंजा में ऑटोमेटिक मिल्क प्रोसेसिंग केन्द्र का लोकार्पण किया।
31 जनवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर बच्चों को पोलियो ड्राप ‘’दो बूँद जिंदगी की’’ पिलाकर राज्य
स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया।
. पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के 25 वर्ष पूर्ण होने पर ‘’पोलियो रविवार’’ और राज्य-स्तरीय अभियान में प्रदेश में एक करोड़ 11 लाख बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया।
01 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल की बड़ी झील के पास वी.आई.पी. रोड पर सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ।
. आयुष राज्य मंत्री श्री कावरे ने 100 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों का शुभारंभ किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल की बुलेवर्ड स्ट्रीट का नाम अटल पथ किए जाने की घोषणा की।
. गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के पदक विजेता खिलाड़ियों की पुलिस विभाग में सीधी भर्ती के लिए 10 उप निरीक्षक और 50 कांस्टेबल के पद आरक्षित।
02 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न मंत्रि-परिषद् की बैठक में मैप आई.टी. का विघटन कर समस्त आस्तियों एवं देयताओं को मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड को हस्तांतरित करने का निर्णय।
. राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार विनोद मिल उज्जैन के श्रमिकों को 97 करोड़ रूपये का भुगतान मिल की जमीन बेच कर किया जायेगा।
. स्कूल शिक्षा विभाग के अनुकंपा नियुक्ति नियमों का शिथिलीकरण किया गया।
03 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ अर्थशास्त्रियों के साथ आगामी बजट पर विचार-विमर्श कर कहा कि प्रदेश का अगला बजट क्रांतिकारी सुधारों वाला होगा।
. भारत सरकार द्वारा स्ट्राईव योजना में प्रदेश के 20 शासकीय आईटीआई का चयन।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन्दौर के एमवाय अस्पताल को आधुनिक और चिकित्सा सुविधा युक्त बनाने की घोषणा की।
. केन्द्र सरकार ने प्रदेश के अनुसूचित जाति बहुल 1033 ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने के लिए 159 करोड़ 72 लाख रूपये स्वीकृत किए।
04 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एनसीसी के बेस्ट कैडेटस ऑफ द ईयर श्री योगेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि एनसीसी और एनएसएस नशामुक्ति अभियान को विस्तार दें।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रतलाम के ग्राम पलसोड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया और आत्म-निर्भर रतलाम के रोड मैप 2021-26 का प्रदर्शन देखा।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रतलाम में रतलाम-मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाईल रीजन विकसित करने के निर्देश दिए।
. वेबसाइट पर एक दिवस में नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ का रतलाम ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में रबी उपार्जन तैयारियों की समीक्षा की ।
05 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल-अहमदाबाद के बीच विमान सेवा का शुभारम्भ किया ।
. चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि देश की पहली “चिकित्सा शिक्षा छात्र बीमा योजना” मध्यप्रदेश में शुरू होगी।
06 फरवरी 2021
. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री ऑनलाइन हुए शामिल।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कटनी जिले के पंचवर्षीय विकास रोड मैप की समीक्षा और जिले के अमेहरा में एसीसी सीमेंट की नवीन इकाई का भूमि-पूजन किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राही कटनी निवासी श्री राजेन्द्र श्रीवास के घर दोपहर का भोजन किया।
07 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने असहाय, बुजुर्ग एवं दिव्यांगों को घर पर ही राशन उपलब्ध करवाने की ‘मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना’ का ग्वालियर में शुभारम्भ किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सफाई कर्मी श्री रामसेवक के घर भोजन किया और उन्हें मकान मरम्मत के लिए रेडक्रास की ओर से रूपये 20 हजार का चेक प्रदान किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर में ई-ऑफिस कार्य-प्रणाली, स्मार्ट सिटी बस और दीनदयाल चलित रसोई का शुभारंभ, 505 करोड़ से अधिक के विकासकार्यों का भूमि-पूजन एवं शिलान्याश और सिरोल पहाड़ी पर अटल पार्क निर्माण के लिये प्रस्तावित नक्शे का अवलोकन किया।
08 फरवरी 2021
. प्रदेश में फ्रंटलाइन वर्कर्स का कोविड-19 वैक्सीनेशन हुआ प्रारम्भ।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो क्रॉन्फ्रेंस के माध्यम से कमिश्नर, कलेक्टर, आई.जी.और एस.पी. को निर्देश दिए कि भू-माफिया, चिटफंड कंपनी, अवैध शराब और अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रबाई करें।
09 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद् की बैठक में हुआ जल जीवन मिशन पर प्रस्तुतिकरण।
. राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6 क्रमांक 4 परिशिष्ट 1- में संशोधन को मंत्रि-परिषद् की मंजूरी – अब वन्य-प्राणियों द्वारा मकान पूर्ण या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर भी आर्थिक अनुदान का प्रावधान शामिल।

10 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री उमेश पाण्डे ने की भेंट‍‍। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को बैंक ऋण की मंजूरी में विलंब न हो।
11 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल, भोपाल से ‘जलाभिषेकम’ कार्यक्रम में 2.5 लाख हे. सिंचाई क्षमता की 2 हजार करोड़ से अधिक लागत की 57 हजार जल संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। कार्यक्रम को केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भी वर्चुअल संबोधित किया।
. केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर नेतृत्व, प्रबंधन और योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश को अव्वल बताया।
. वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने हरदा जिले के कांकरिया निवासी कुख्यात वन माफिया गोकुल विश्नोई पिता रामेश्वर विश्नोई को गिरफ्तार किया।
12 फरवरी 2021
. कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया ने लखनऊ में सम्पन्न कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश इलेक्ट्रानिक्स डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन को ई-ऑफिस के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2020 के स्टेट केटेगरी से पुरस्कृत किया।
13 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्दौर के सुखालिया तथा झाबुआ टावर स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया।
14 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.सुषमा स्वराज की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
15 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन ने सम्मानित किया – पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.श्री आरिफ बेग की 86 वीं जयंती पर रवीन्द्र भवन में हुआ कार्यक्रम।
. सीनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता ग्रेड वन (140 से.मी.) शो जम्पिंग में राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी प्रणय खरे ने रजत पदक प्राप्त किया।
1‍6 फरवरी 2021
. सीधी में यात्री बस के नहर में गिरने से 50 से अधिक लोगों की मृत्युन पर मुख्यमंत्री श्री चौहान और मंत्रीगण द्वारा शोक व्यक्त। प्रत्येक मृतक के परिवार को केन्द्र से दो लाख एवं राज्य शासन द्वारा पाँच लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत।
. बंदर डायमंड प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण – छतरपुर जिले के 364 हेक्टेयर क्षेत्र में बंदर डायमंड प्रोजेक्ट में 34.20 मिलियन हीरो का भण्डार।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश का सघन वन क्षेत्र 2437 वर्ग किलोमीटर बढ़ने पर वन विभाग और वन समितियों को दी बधाई।
17 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से उनके गाँव (घर) में भेंट कर दी सांत्वना।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अदम्य साहस का परिचय देकर यात्रियों की जान बचाने वाले तीन व्यक्तियों को 5-5 लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की।
18 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल, भोपाल में 40 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं को एक साथ 10-10 हजार रुपये के ऋण उपलब्ध कराने का शुभांरभ।
. अमरकंटक में तीन दिवसीय माँ नर्मदा जन्मोत्सव प्रारम्भ – मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माँ नर्मदा की पूजा अर्चना की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमरकंटक में गायत्री एवं सावित्री तालाब का निरीक्षण कर उन्हें अतिक्रमण से मुक्त और नर्मदा उदगम स्थल को गहरा करने के निर्देश दिए।
19 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक के शंभुधारा क्षेत्र में वृक्षारोपण कर प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया।
. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शिरकत की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर होशंगाबाद के सेठानी घाट पर माँ नर्मदा का अभिषेक किया और होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम किए जाने की घोषणा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधनी घाट पर माँ नर्मदा की पूजा की और बुधनी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने का मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए।
20 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नीति आयोग की बैठक में कहा कि नीति आयोग के छह सूत्रीय कार्यक्रम को जमीन पर उतारेगा मध्यप्रदेश।
. विक्रम विश्वविद्यालय के 24 वें दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा- देश एकबार फिर जगतगुरू बनने की दिशा में अग्रसर
. 47 वाँ खजुराहो नृत्य समारोह प्रारम्भ – पहली बार मंदिर प्रांगण में हुआ आयोजन।
21 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अजमेर शरीफ पर चढ़ाने के लिए चादर भेजी।
. राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने 98 वीं विश्वविद्यालय समन्वय समिति की बैठक में कहा कि विश्वविद्यालयों के कार्यों में पारर्दशिता जरूरी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नसरूल्लागंज, जिला सीहोर में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाये जायेंगे।
22 फरवरी 2021
. प्रो. नीरजा ए. गुप्ता साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मध्यप्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए दवा निर्माता कम्पनी कर्नाटका एंटीबायेटिक्स एण्ड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री उदय कामथ और श्री एम.एन.विजय कुमार ने भेंट की।
. 31 वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट चेंपियनशिप में मध्यप्रदेश की टीम ओवर ऑल चैम्पियन – सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया ने किए पुरस्कार वितरित।
23 फरवरी 2021
. चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग की अध्यक्षता में सम्पन्न भोपाल जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की थर्मल स्केनिंग कराने का निर्णय।
24 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना स्थिति की समीक्षा कर सभी सावधानियाँ बरतने और मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाने की सलाह दी ।
25 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से यूनाइटेड फार्म्स इन्वेस्टमेंट कंपनी सऊदी अरब के श्री सुलेमान अल रूमेह तथा एल.टी.फूडस लिमिटेड ग्रुप के चेयरमेन श्री वी.के.अरोरा ने भेंट कर प्रदेश में खाद्यान्न तथा पशु चारा क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया।
. 14 वें इंडिया इनर्जी समिट में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को देश में परफॉर्मेंस इम्प्रू‌वमेंट श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कंपनी का अवार्ड मिला।
26 फरवरी 2021
. खजुराहो नृत्य समारोह का समापन।
. पशुपालन विभाग का नाम पशुपालन एवं डेयरी विभाग हुआ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 100 दीनदयाल रसोई केन्द्रों का मिंटो हॉल से वर्चुअल लोकार्पण किया।
27 फरवरी 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह में 20 लाख किसानों के खाते में 400 करोड़ रूपये ट्रान्सफर किये।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दमोह के प्रबुद्धजनों से चर्चा में कहा कि बुन्देलखण्ड की धरती तक पहुँचेगा केन-बेतवा का पानी।
28 फरवरी 2021
. श्री शिवराज सिंह चौहान ने गेहूँ उपार्जन, परिवहन और भण्डारण की अग्रिम समीक्षा बैठक को संबोधित किया – मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों की मेहनत रंग लायेगी और प्रदेश पुन: देश में अव्वल होगा।
01 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंटकर उद्योगपतियों ने रायसेन जिले के तामोट में 600 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सिंचाई परियोजना में पेंमेंट शेडयूल में शिथिलीकरण के मामले में ई.ओ.डब्ल्यू जॉच के आदेश दिये।
02 मार्च 2021
. विधानसभा में वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्तुत।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट को आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश पर आधारित बताया।
. सांसद श्री नंद कुमार सिंह चौहान का निधन।
03 मार्च 2021
. प्रदेश में CPCT परीक्षा प्रमाण-पत्र की अवधि 04 वर्ष के स्थान पर 07 वर्ष करने का हुआ निर्णय।
. मंत्रि-परिषद ने इन्दौर, ग्वालियर एवं रीवा स्थित शासकीय मुद्रणालय बंद करने का निर्णय लिया।
04 मार्च 2021
. म्युनिस्पिल परफॉर्मेस इंडेक्स में इन्दौर नंबर वन।
. वन्य-प्राणियों द्वारा पहुँचाई क्षति भी प्राकृतिक आपदा घोषित। इस पर आर्थिक अनुदान सहायता मिलेगी।
. श्री अजीत प्रकाश श्रीवास्तव, महानिदेशक आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल, मध्यप्रदेश
भू-संपदा विनियायक प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त।
. आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम “जनजातीय कार्य विभाग” हुआ।
. नेशनल काउंसिल फॉर एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च की रैंकिंग में लैंड रिकार्डस सर्विस इंडेक्स में मध्यप्रदेश देश में प्रथम।
. वन विहार उद्यान भोपाल में प्रदेश की पहली “रात्रि सफारी” प्रारम्भ हुई।
05 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जन्म-दिन पर पौधा रोपा।
. नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी का रीवा के ग्राम बरछा ककरहा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार। राज्य सरकार ने शहीद के परिवार को एक करोड़ रूपये, एक मकान और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।
0‍6 मार्च 2021
. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने जबलपुर में आल इंडिया ज्यूडीशियल एकेडमीज डॉयरेक्टर्स रिट्रीट के उद्घाटन सत्र में कहा कि हर व्यक्ति को सस्ता और त्वरित न्याय मिलना चाहिए।
. राष्ट्रपति श्री कोविन्द जबलपुर में माँ नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल।
0‍7 मार्च 2021
. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोबिन्द ने दमोह जिले की ग्राम पंचायत सिंग्रामपुर के पार्क में वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। राष्ट्रपति ने पार्क में पारिजात के पौधे का भी रोपण किया।
. राष्ट्रपति ने दमोह प्रवास के दौरान जनजातीय सम्मेलन में कहा कि मेड इन इंडिया के साथ हैण्ड मेड इन इंडिया को भी प्रोत्साहित करना चाहिए।
0‍8 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिन की शुरूआत महिलाओं को शुभकामनाएँ देकर और उनके साथ चाय पान कर की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल हाट में “हुनर-हाट” का शुभारंभ किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल जिला पंचायत कार्यालय, परिसर स्थिति दीदी कैफे पर सपत्नीक भोजन किया।
. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व-सहायता समूहों को 4 की जगह 2 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने, लाड़ली लक्ष्मी की देश-विदेश में शिक्षा का खर्च सरकार द्वारा वहन करने, महिलाओं के नाम पर भूमि-भवन की रजिस्ट्री में 2 प्रतिशत छूट देने और संविदा महिला कर्मियों को 180 दिन का प्रसूति अवकाश देने की घोषणा की।
09 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्दौर के चाणक्यपुरी चौराहे में संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की प्रतिमा छतरी भूमि-पूजन कार्यक्रम में कहा कि केश शिल्पी बोर्ड का गठन शीघ्र किया जायेगा।
10 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का अभियान जारी रखने के निर्देश दिए।
11 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भिण्ड जिले के रावतपुरा धाम में 3 करोड़ की लागत की 85 फीट ऊँची आदि देव शिव प्रतिमा का अनावरण किया और कहा कि रावतपुरा धाम को तीर्थ पर्यटक सर्किट से जोड़ा जायेगा।
12 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आजादी के अमृत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर शौर्य स्मारक में कहा कि कुछ चिन्हित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष शहीद तीर्थ स्थल अंडमान-निकोबार भेजा जायेगा।
. बालक/बालिका की समान जन्म दर वाली और एक साल में कोई विवाद और एफआईआर दर्ज नहीं होने वाली पंचायत को 2 लाख का पुरस्कार मिलेगा। सीहोर जिले के ग्राम खैरी मिलगेना में शिव यज्ञ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिशन नगरोदय के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हितग्राहियों को 3112 करोड़ 81 लाख रूपये के हितलाभ वितरित किए।
13 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भोपाल के लाल परेड मैदान में “हुनर-हाट” का शुभारंभ किया।
14 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से भेंट कर अटल प्रोग्रेस-वे, राजमार्ग और सड़कों के निर्माण संबंधी चर्चा की।
15 मार्च 2021
. विश्व उपभोक्ता दिवस पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह ने वेबिनार के माध्यम से प्रदेश के स्वैच्छिक उपभोक्ता पदाधिकारियों से चर्चा की।
. संस्कृति, पर्यटन एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने मंत्रालय में सांची बौद्ध-भारतीय अध्ययन विश्वविद्यालय की
नवीन वेबसाइट का लोकार्पण किया।
16 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान “कला से समृद्ध शिक्षा” के कार्यक्रम अनुगूँज के समापन समारोह में शामिल हुए।
17 मार्च 2021
. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश 152 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित कर देश में पहले स्थान पर रहा।
. सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन विभाग मध्यप्रदेश का पहला पेड ओल्डऐज होम भोपाल में बना रहा है।
. भोपाल-इन्दौर सहित कुछ बड़े शहरों में रात्रि कर्फ्यू प्रारम्भ।
18 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने मिशन ग्रामोदय का शुभारम्भ किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीण क्षेत्र के सवा लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात देकर गृह प्रवेश करवाया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धार के भोज उद्यान में राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण एवं शिल्प कला दीर्घा का लोकार्पण
किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमिश्नर-कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर चर्चा की।
19 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ते कोरोना प्रकरणों के नियंत्रण एवं बचाव के लिए समीक्षा बैठक ली।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वरिष्ठ सहित्यकार एवं लेखक श्री बटुक चतुर्वेदी के निधन पर दुख व्यक्त।
. दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री हेल्प लाइन प्रारम्भ।
20 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बे-मौसम वर्षा से फसल को पहुँची क्षति का आंकलन कर सहायता देने के निर्देश दिए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने न्यू मार्केट में नागरिकों को मास्क लगाकर सभी से मास्क लगाने की अपील की ।
21 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सांसद श्री सूरजभान सोलंकी के निधन पर दुख व्यक्त किया।
22 मार्च 2021
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व जल दिवस पर जल शक्ति अभियान कैच द रेन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय से वर्चुअली शामिल हुए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के लिए केन्द्र सरकार, उत्तर प्रदेश तथा मध्यप्रदेश के बीच हुए त्रि-पक्षीय अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार का एक वर्ष पूर्ण।
23 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्वालियर में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख: व्यक्त कर मृतकों के परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राहत राशि की द्वितीय किस्त के 1530 करोड़, मुख्यमंत्री किसान- कल्याण योजना के 340 करोड़ और ग्रामीण पथ विक्रेताओं को 60 करोड़ का ऋण उनके खाते में सिंगल क्लिक से जारी किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर के नागरिकों को “मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा” का दिलवाया संकल्प।
24 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के बाद मंत्रि-परिषद के सदस्यों को कोरोना के संबंध में सबोधित किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तीज-त्यौहार, शादी-विवाह आदि के अवसर पर भीड़ पर समुचित नियंत्रण के दिशा-निर्देश दिए।
25 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल में राज्य मीडिया सेंटर विकसित होगा।
26 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खजुराहो में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण किया।
. दिल्ली में विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अर्जित किया। पिंकी यादव विश्व की नंबर वन और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर विश्व के नम्बर टू खिलाड़ी बने।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
27 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घरेलू हिंसा के विरूद्ध कड़ा कानून बनाने के संबंध में ली बैठक।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिंटो हाल से 550 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष टेली मेडिसिन सेवा और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने के लिए राज्य-स्तरीय इन्टीग्रेटेड कमांड सेंटर “सुमन” का शुभारम्भ किया।
28 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा पथ विक्रेताओं को ब्याज मुक्त ऋण देने में मध्यप्रदेश अव्वल
30 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी कमिश्नरों को निर्देश दिए कि सम्भाग स्तर पर रोगियों के लिए बेड़ संख्या बढ़ायें।
. प्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम लागू।
. प्रदेश के धार जिले के बाग प्रिंट ने “वोग इटालिया” के डिजिटल एडीशन में स्थान बनाया।
31 मार्च 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वीड़ियो कान्फ्रेंसिंग से हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के 378 नगरीय निकायों में लागू दीनदयाल अन्त्योदय योजना शहरी आजीविका मिशन नव-गठित 29 नगरीय निकायों में भी लागू करने के प्रस्ताव का अनुमोदन हुआ।
. राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के लिए बस आवागमन 15 अप्रैल तक प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया।
. स्वास्थ्य संबंधी सेवाएँ 3 महीने के लिए अति आवश्यक सेवाओं के रूप में अधिसूचित हुई।
. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा परीक्षा संबंधी जानकारियों के लिए हेल्प लाईन सेवा प्रारंभ की गई।

(ठीक है।)
01 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के उपचार के लिये प्रदेश के अस्पतालों में 15 हजार बेड्स बढ़ाने के निर्देश
दिए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ भरूच (गुजरात) के पास खंभात की खाड़ी में (जहाँ नर्मदा
जी मिलती है) पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि और कोरोना महामारी समाप्त होने की प्रार्थना की।
. मृगनयनी एम.पी. गवर्नमेंट के उत्पाद अमेजन डॉट इन पर उपलब्ध कराए गए।
. वित्तीय वर्ष 2020-21 में परिवहन राजस्व के निर्धारित लक्ष्य 2640 करोड़ रूपये के विरूद्ध 2745 करोड़ रूपये की राशि
प्राप्त की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान आजादी के 75 वें वर्ष में आयोजित डांडी यात्रा के दौरान छापरभाटा (गुजरात) में “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम में शामिल हुए।
. बैंगलुरू के अग्रम राइडिंग क्लब में सम्पन्न राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के
खिलाड़ी फराज खान और राजू सिंह भदौरिया ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।
02 अप्रैल 2021
. कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित चार जिलों खरगोन, बैतूल, छिन्दवाड़ा और रतलाम में राजधानी से दल भेजे गए।
03 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्य-तिथि पर नमन किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए अर्थ-व्यवस्था और रोज़गार पर केन्द्रित “मिशन अर्थ” कार्यक्रम में
शिरकत की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
04 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर नमन किया ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजनैतिक दलों, धर्म-गुरूओं और स्वैच्छिक संगठनों से कोरोना संबंधी जन-जागरूकता अभियान से
जुडने का किया आव्हान किया।
. संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने शहीद क्रांतिकारी टंट्या भील की जंयती पर उनकी कार्यस्थली पातालपानी जाकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि “जल शक्ति अभियान : कैंच द रेन” का मध्यप्रदेश के सभी जिलों में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित् किया जाए।
05 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल शहर के विभिन्न स्थानों पर घूमकर नगरिकों से मास्क लगाने की अपील की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना नियंत्रण की समीक्षा की।
06 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मिंटो हॉल भोपाल के समक्ष गांधी जी की प्रतिमा के पास 24 घंटे के लिए
“स्वास्थ्य आग्रह” पर बैठे। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता अभियान की आवश्यकता
बताई।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वास्थ्य आग्रह स्थल पर ही कोरोना संक्रमण नियंत्रण की समीक्षा की। उन्होंने वेंटीलेटर, बैड्स,
वैक्सीन की उपलब्धता और कोरोना प्रभावितों के समुचित इलाज की जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए।
. राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्राचार्य एवं शिक्षक हुए सम्मानित।
. कोरोना संक्रमण के दौरान कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाओं के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश।
07 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने स्वास्थ्य आग्रह के समापन पर मीडिया से चर्चा में कोरोना नियंत्रण के लिए प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
. स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान की पीड़ा, अन्य सभी के लिए प्रेरणा
बनेगी।
. राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया।
. प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय तीन माह तक सप्ताह में पाँच दिन लगेंगे। सभी नगरों में 08 अप्रैल से रात 10 बजे से
सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। सभी नगरों में रविवार को रहेगा लॉकडाउन। मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में
कोरोना संबंधी उच्च-स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय।
0‍8 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण की उच्च-स्तरीय समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लघु, कुटीर और मध्यम उद्योगों का जाल बिछाना मेरा सपना भी और संकल्प भी –
मध्यप्रदेश के 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का वर्चुअल शुभारंभ।
. नगरीय क्षेत्रों में 30 अप्रैल तक रात्रिकालीन लॉकडाउन। दमोह के अतिरिक्त सभी जगह शनिवार-रविवार रहेगा लॉकडाउन और शासकीय कार्यालय सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे।
09 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कोरोना के प्रंबधन पर मंत्रि-परिषद् की बैठक हुई।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना नियंत्रण के लिये वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की।

10 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स के सदस्यों से चर्चा की।
. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री महेश जोशी का निधन।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संक्रमण में फ्रंट लाईन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे नर्स, कम्पाउंडर, वार्डवॉय, आशा व आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से वर्चुअली संवाद किया।
. मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना 1 अप्रैल से 31 मई 2021 तक की अवधि के लिए पुन: लागू करने का लिया निर्णय।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि-परिषद् के सदस्यों की आपात बैठक में मंत्री-गण से अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को
रोकने के‍ लिए युद्ध स्तर पर जुटने को कहा।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री मुरार जी देसाई की पुण्य-तिथि पर नमन किया।
11 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना नियंत्रण के‍ लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जिलों के
प्रभारी अधिकारियों से प्रतिवेदन भी मांगा।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महात्मा ज्योतिबा फुले को जयंती पर नमन किया।
. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कर्मचारियों की 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यालय लगाने के निर्देश जारी।
12 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण रोकने और जन-जागरूकता अभियान के लिए मंत्रीगण को दी
जिलों की जिम्मेदारी।
. राज्य शासन ने लिया निर्णय/ अनुमति प्राप्त आक्सीजन वाहन एम्बुलेंस के समकक्ष घोषित।
13 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री राहत कोष से कोरोना की रोकथाम एवं उपचार के लिए प्रत्येक जिले को जारी की एक-एक करोड़ की राशि।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में कोरोना स्थिति की समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया प्रतिनिधियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर संवाद किया।
. शासकीय विद्यालयों में 13 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए।
14 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के सम्बन्ध में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में आक्सीजन, इन्जेक्शन और अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति शीघ्र करने के निर्देश दिए।
. प्रदेश के शासकीय स्कूलों में 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाऐं एक माह के लिए स्थगित की गई।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के माध्यम से कोरोना वॉलेंटियर्स से चर्चा की।
15 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी और एसपी से वर्चुअल चर्चा कर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हो रहे प्रयासों की जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिये।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए गठित राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक को वीडियो काँफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिख गुरू अर्जुन देव जी को नमन किया।
. प्रदेश के 49 जिलों में 94 कोविड केयर सेंटर का संचालन प्रारम्भ।
. सभी जिलों में रेमडेसिवर इन्जेक्शन की आपूर्ति की गई – अधिक संकट वाले जिलों में स्टेट प्लेन से भेजी गई वैक्सीन।
16 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ प्रशासनिक
एवं चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना नियंत्रण के लिए सभी जिलों के प्रभारी-मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने “नर्मदा अपना हॉस्पिटल” छतरपुर का वर्चुअल लोकार्पण किया।
17 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में तेजी से ऑक्सीजन की सप्लाई किये जाने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों
के साथ बैठक की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्य-तिथि पर नमन किया।
. मुख्यमत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से 24 घण्टों में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट, होम आईसोलेशन के मरीजों को मेडिकल किट देने तथा आम जनता को अस्पतालों में बिस्तरों संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
. दमोह विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन में 59.81 प्रतिशत मतदान हुआ।
18 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में सभी से सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने
आम नागरिकों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने तथा कोई भी लक्षण होने पर तुरंत जाँच कराकर इलाज
लेने का अनुरोध किया।
. विश्व धरोहर दिवस पर “धरोहर-भविष्य के परिप्रेक्ष्य में” विषय पर वेबिनार हुआ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दवाईयों की कालाबाजारी के कारोबार पर सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश दिये।
1‍9 अप्रैल 2021
. भोपाल, जबलपुर, सागर और ग्वालियर के सैन्य अस्पतालों में कोविड रोगियों के लिए बेड आरक्षित किये जाने का लिया निर्णय। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने भेंट कर कोरोना संक्रमण नियंत्रण और रोगियों की देख-भाल में सहयोग का आश्वासन दिया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से कोरोना नियंत्रण में सेना के सहयोग संबंधी चर्चा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला कलेक्टरों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग से चर्चा कर निर्धन उपभोक्ताओं को तीन माह का राशन दिए
जाने के निर्देश दिये।
. राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर कोरोना
नियंत्रण के उपायों की जानकारी ली।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग द्वारा प्रभारी मंत्रियों से उनके जिले की कोरोना नियंत्रण संबंधी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
20 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड संक्रमण के विरूद्ध अभियान में सहयोग के लिए स्वयंसेवी संगठनों और
चिकित्सकों का आभार माना।
. प्रदेश के हर जिले में कोविड मरीजों के लिए 1075 कॉल सेंटर स्थापित।
. अतिआवश्यक सेवाओं वाले कार्यालय ही संचालित होंगे – शेष कार्यालयों में 10 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की रोकथाम और रोगियों के उपचार की व्यवस्थाओं के संबंध में कोर ग्रुप की बैठक ली।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों से कोरोना संक्रमण और चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में वर्चुअल चर्चा की।
21 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण पर मंत्रि-परिषद् की आपात बैठक बुलाई।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए गठित कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित किया।
22 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण की वर्चुअल समीक्षा बैठक में रेमडेसिवर की कालाबाजारी करने वालों
पर रासुका लगाने के निर्देश दिए।
. जन-सहयोग से इन्दौर में 600 बेडस का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बना – 6 हजार बेडस क्षमता की कार्य-योजना है।

23 अप्रैल 2021
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से कोविड 19 पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल किया संवाद।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना प्रबंधन पर ग्रामीण क्षेत्रों के जन-प्रतिनिधियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना रोकथाम और व्यवस्थाओं के संबंध में कोर ग्रुप की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आक्सीजन और रेमडेसिवर की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है।
24 अप्रैल 2021
. मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य जिसके हरदा जिले ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में ग्रामीण आबादी को मालिकाना हक देने के सभी दस्तावेज तैयार किये।
. जोबट की विधायक श्रीमती कलावती भूरिया का निधन।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की वर्चुअल बैठक ली।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ ऑक्सीजन, वेंटीलेटर आदि उपलब्ध कराने में सहयोग पर
चर्चा की।
25 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों के कोविड नियंत्रण प्रभारी मंत्रियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग से चर्चा की।
26 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की।
. मुख्यमंत्री ने बीमा-ओमान रिफायनरी में अस्पताल निर्माण कार्य की ऑन-लाइन समीक्षा की।
27 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना पहुँचकर ग्राम चक्क में बन रहे अस्थाई अस्पताल की प्रगति देखी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड समीक्षा बैठक में कहा कि सभी संभागीय मुख्यालयों में लगेंगे बड़े ऑक्सीजन प्लांट।
28 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 जिलों में कोरोना नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश
में ऑक्सीजन की आपूर्ति पाँच गुना बढ़ी।
29 अप्रैल 2021
. उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच अन्तर्राज्यीय बस परिवहन सेवा 7 मई तक स्थगित की गई।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग से कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक ली।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से 16 जिलों में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं उपचार व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
30 अप्रैल 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों से कोरोना के संक्रमण एवं उपचार व्यवस्थाओं
पर चर्चा की।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 लाख 10 हजार शहरी पथ व्यवसायियों के खाते में 61 करोड़ रूपये डाले।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉफ्रेसिंग से इन्दौर में राधा स्वामी सत्संग न्यास द्वारा बनाये गये 1200 बिस्तरीय माँ
अहिल्या कोविड केयर सेंटर के संचालक, चिकित्सक, चिकित्साकर्मी और मरीजों से चर्चा की।
01 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किल-कोरोना अभियान-2 के अन्तर्गत प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में गाँव-गाँव और
घर-घर जाकर स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग किए जाने के निर्देश दिए।
. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शासन के अधिकृत प्रवक्ता नामांकित।
. भोपाल में “ड्राइव इन वैक्सीनेशन” नवाचार प्रारम्भ।
02 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 हजार जन-कल्याण संबल योजना के हितग्राहियों के खाते में अंतरित किये 379 करोड़ रूपये।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक ली।
. पूर्व मंत्री एवं निवाड़ी के विधायक श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का‍ निधन।
. राज्य सरकार ने लिया निर्णय- मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन के लिए 75 करोड़ रूपये तक की सहायता दी जाएगी।
03 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि प्रदेश के अधिमान्य पत्रकारों को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी जाने
वाली सभी सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड-19 की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं के लिए गठित कोर ग्रुप की बैठक में कहा कि 18 से
45 वर्ष के व्यक्तियों को 5 मई से वैक्सीन लगाई जायेगी।
04 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने “संबल” योजना के हितग्राहियों के खाते में 379 करोड़ रूपये अंतरित किए।
. भोपाल के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य आहार योजना प्रारम्भ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किल-कोरोना अभियान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में की समीक्षा।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना कोर ग्रुप की बैठक ली।
05 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पात्र परिवारों को
नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना कोर ग्रुप की बैठक में चिकित्सालयीन उपचार व्यवस्थाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए।
. परिवहन विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपयोग के लिए प्राइवेट एम्बूलेंस की दरें तय की।
06 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की जनता का संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद करने का आव्हान किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना कोर ग्रुप की बैठक में लिया निर्णय- सरकार निजी अस्पतालों को कोविड इलाज के लिए करेगी अनुबंधित।
07 मई 2021
. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए नि:शुल्क कोविड उपचार की मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना प्रारम्भ।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा
करते हुए कहा कि गाँवों में माइक्रो कन्टेंमेंट जोन बना कर सख्ती से रोकें कोरोना संक्रमण।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 75 लाख किसानों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 1500 करोड़
रूपये अंतरित किये।
. राज्य सरकार द्वारा अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवा 15 मई तक स्थगित।
08 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुदनी में निर्माणाधीन कोविड केयर सेंटर का अवलोकन लिया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर चर्चा कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों
की जानकारी दी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग द्वारा कोरोना कोर ग्रुप के साथ समीक्षा की।
09 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने सागर जिले
के बीना में बीओआरएल के निकट नवनिर्मित अस्थाई 1000 बिस्तर के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान और केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंत्रालय से “रजिस्ट्रेशन
ऑफ डॉक्टर्स एज़ वॉलेंटियर” एप को वर्चुअली लॉन्च किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेद्र प्रधान की मौजूदगी में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से
कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप के सभी जिलों के प्रभारी मंत्री और अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं
की समीक्षा की।
10 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण को
रोकने के लिए टीम के रूप में काम करना होगा।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आहार अनुदान योजना में 21 करोड़ से अधिक की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग द्वारा कोरोना कोर ग्रुप की बैठक ली।
. आयुष विभाग ने “वैद्य आपके द्वार” योजना प्रारम्भ की – योजना में घर बैठे आयुष क्योर एप के माध्यम से लाइव
वीडियो कॉल पर डाक्टर्स से ले सकेंगे चिकित्सा परामर्श।
. राज्य सरकार ने ब्लाक, गाँव एवं वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के गठन के निर्देश दिए।
11 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद् की बैठक में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना का
अनु-समर्थन हुआ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग द्वारा कोरोना कोर ग्रुप सदस्यों से चर्चा कर कोरोना की स्थिति एवं
व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
12 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर नर्सों को संबोधित किया और उनकी सेवा-भावना
एवं हौसले को सलाम किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कोरोना कोर ग्रुप सदस्यों से चर्चा कर कोरोना की स्थिति एवं
व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
13 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी से जीविकोपार्जन का सहारा छिन चुके परिवारों को
प्रदेश सरकार देगी पाँच हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन, नि:शुल्क राशन के साथ काम-धन्धे के लिए मिलेगा बिना ब्याज
का ऋण।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर पर्व की शुभकामनाएँ और बधाई दी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्रियों से कोविड नियंत्रण के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहडोल में संभाग स्तरीय क्राइसिंस मैनेजमेंट कमेटी को संबोधित किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा में संभाग स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को संबोधित किया।
14 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया एवं परशुराम जंयती पर शुभकामनाएँ दी।
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने “ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” के अन्तर्गत किसानों के बैंक खातों में राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार माना।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के नि:शुल्क कोरोना इलाज की घोषणा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में संपन्न मंत्रि-परिषद् की बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कोरोना, ब्लैक फंगस
की दवा की कालाबाजारी और जमाखोरी पर नज़र रखने को कहा।
. माध्यमिक शिक्षा मंण्डाल ने दसवीं की परीक्षा का आयोजन नहीं किए जाने का निर्णय लिया।
15 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना एवं ब्लैक फंगस की रोकथाम तथा उपचार के लिए
विशेषज्ञों और ग्रुप ऑफ ऑफिसर के साथ विचार-विमर्श किया।
. राज्य सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बस परिवहन सेवा 23 मई तक स्थगित की गई।
. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वर्चुअल बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी
ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कोरोना कोर ग्रुप सदस्यों के साथ कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं
की समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना नियंत्रण के लिए दिल्ली और अन्य राज्यों में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के
अधिकारियों से किया विचार-विमर्श।
16 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से वर्चुअल संवाद किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना कोर ग्रुप सदस्यों से चर्चा कर कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं
की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संबंद्ध निजी अस्पताल द्वारा इलाज से इन्कार किया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा।
17 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर चर्चा पर प्रदेश में कोरोना की वर्तमान
स्थिति से अवगत कराया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऑक्सीजन एवं रेमडेसिवर इन्जेक्‍शन की आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार माना।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तेंदूपत्ता संग्राहक को संबल योजना में शामिल करने का निर्णय लिया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना कोर ग्रुप सदस्यों से चर्चा कर कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं
की समीक्षा की। बैठक में कोर ग्रुप के सदस्य, प्रभारी मंत्री-गण, वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला अधिकारी शामिल हुए।
18 मई 2021
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के प्रबंधन पर राज्यों और जिलों के अधिकारियों से संवाद किया।
. प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा कोरोना प्रबंधन में मध्यप्रदेश के जन-भागीदारी मॉडल की सराहना की।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नव-नियुक्त एक हजार से अधिक नर्सों को वर्चुअली संबोधित कर उनकी नियुक्ति
को पीड़ित मानवता की सेवा का महान अवसर बताया।
. फोन कॉल पर दिव्यांगों को वैक्सीनेशन और चिकित्सा आदि सुविधाएँ देने के लिए “स्केन” नेटवर्क का लोकार्पण हुआ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना कोर ग्रुप सदस्यों से चर्चा कर कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं
की समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ब्लैक फंगस के उपचार के लिये टॉस्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए।
19 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन जिले से वेब कास्टिंग से उज्जैन संभाग के सभी जिलों एवं तहसील
स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों को सम्बोधित किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अब “एरिया स्पेसिफिक”
रणनीति बनाएँ।
20 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर चर्चा कर प्रदेश में ब्लैक फंगल की
स्थिति से अवगत कराया।
. प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष नियुक्त।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की इंदौर संभाग में कोरोना नियंत्रण की समीक्षा।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर संभाग के विकासखंड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को संबोधित किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ वेबिनार कर निर्णय लिया कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक इकाइयों में चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना कोर ग्रुप सदस्यों से चर्चा कर कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थों
की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी मंत्री-गण, वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला अधिकारी शामिल हुए।
21 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने “योग से निरोग” कार्यक्रम के अन्तर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा होम आइसोलेशन
में रह रहे मरीजों एवं योग प्रशिक्षकों से संवाद किया।
. भारत सरकार के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा कोरोना वायरस के दौरान वरिष्ठजनों को उनको जीवन की समस्याओं
का घर बैठे समाधान करने के उद्देश्य से हेल्पलाइन 14567 कॉल सेवा प्रारंभ की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड-19 के नियंत्रण की रणनीति पर पंचायत प्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद किया।
. महिला – बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना लागू किए जाने के आदेश जारी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा भोपाल संभाग के जिलों में कोरोना नियंत्रण की समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए “ब्लैक फंगस”
रोग को मध्यप्रदेश में महामारी घोषित किया।
22 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलों के कोविड प्रभारी मंत्रियों तथा अधिकारियों को
संबोधित किया।
. प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के लिये 3856 करोड़ रूपये की कार्य-योजना मंजूर।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय निकाय प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संवाद किया।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जन-सहभागिता से वृक्षारोपण के लिए “अंकुर” कार्यक्रम प्रारम्भ किया।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने फ्रेंड्स ऑफ एम.पी. ग्रुप से वर्चुअल मीट की।
23 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की नर्मदापुरम संभाग में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं
समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदापुरम संभाग के जिला, खण्ड एवं ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों से चर्चा की।
24 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर संभाग में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर संभाग की क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में कोरोना नियंत्रण संबंधी कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर
कार्य करने वाली आपदा प्रबंधन समितियाँ 15 अगस्त को पुरस्कृत होंगी।
25 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद् द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना
और महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल कार्यक्रम का अनुमोदन किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप के निर्धारित लक्ष्य 2023 तक प्राप्त करने के
निर्देश दिए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 11 लाख 28 हजार निर्माण श्रमिकों के खाते में 112 करोड़ 81 लाख रूपये की आपदा सहायता
राशि अंतरित की।
. “किल कोरोना-4” अभियान प्रारंभ हुआ। अभियान आगामी 31 मई तक संचालित होगा।

26 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों के नाम अपने संदेश में कोरोना अनुकूल व्यवहार के पालन का आग्रह
किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पृथक-पृथक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं और कोरोना
वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा की।
27 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि
गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए।
. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रो. सुनील कुमार को राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश राज्य वन्य-प्राणी बोर्ड की बैठक। वनों और वन्य-प्राणियों को नुकसान पहुँचाए बिना कराए जायेगें विकास के कार्य और वन्य-प्राणी अपराधियों को सजा दिए जाने का निर्णय।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर जन-भागीदारी
को कोरोना नियंत्रण का मूलमंत्र बताया।
. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के आव्हान पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का आंदोलन समाप्त हुआ।
28 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय पेंशन योजना में शासकीय अंशदान 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की रायसेन और सीहोर जिले में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की पृथक-पृथक समीक्षा।
. राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना का आदेश जारी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 6 लाख 10 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि अंतरित की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आइसोलेट मरीजों से वीडियो कॉल पर चर्चा कर कुशल-क्षेम पूछी।
29 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया के लिए जारी संदेश में कहा कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, पर
सावधानी आवश्यक है।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने “अनलॉक” के संबंध में प्रभारी मंत्री, प्रभारी अधिकारी, विधायकों तथा जिलों के अधिकारियों से
चर्चा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रीगण, सांसदों, प्रभारी अधिकारी, विधायकों तथा क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों को कोरोना
नियंत्रण के संबंध में वर्चुअली संबोधित किया।
30 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकार बन्धुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना में 173 बच्चों के खाते में पॉच-पॉच हजार रूपये की
राशि अंतरित की।
. राज्य शासन ने कोविड-19 संक्रमितों के उपचार की दरों का पुनर्निर्धारण किया। नर्सिंग होम, चिकित्सा संस्थानों के लिये
नयी दरों का पालन अनिवार्य किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राही बच्चों और अभिभावकों से संवाद कर सभी
अभिभावकों से बच्चों का ध्यान माता पिता के भाव से रखने का आग्रह किया।
31 मई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल
लोकार्पण किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन चलाने के लिए “सुरक्षा भी और समृद्धि भी”
के मंत्र को अपनायें।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्रीगण, सांसदों, विधायकों, प्रभारी सचिवों तथा क्राइसिस मैनेजमेंट समूह
के सदस्यों को वर्चुअली संबोधित किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। श्री चौहान ने 10 सूत्र दिये, जिनसे कोरोना
संक्रमण आगे भी नियंत्रण में रहेगा।
. राज्य शासन ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 सीजन में वितरित
अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि बढ़ा कर 30 जून 2021 की।
01 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद् की बैठक में पोषण नीति 2020 का अनुमोदन हुआ। मंत्रि-परिषद ने एम एस एम ई के नवीन भूमि आवंटन नियम को मंजूरी दी।
. पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री लक्ष्मीकांत शर्मा का निधन हुआ।
. प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई।

02 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा एक्सप्रेस-वे तथा अटल प्रोग्रेस-वे की प्रगति की समीक्षा की।
. बारहवीं बोर्डं की परीक्षाएँ निरस्त की गई। मंत्रियों के समूह को रिजल्ट की प्रक्रिया तय करने का जिम्मा सौंपा।
. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष का पदभार संभाला।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर कोविड अनुरूप व्यवहार को दिनचर्चा का अनिवार्य अंग बनाने को कहा।
. एनीमिया मुक्त भारत अभियान के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश पुन: देश में अव्वल।
03 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वॉलेंटियर्स तथा जन-अभियान परिषद् के कार्य-कर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्कूल, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक में वैज्ञानिक पद्धति से 12वीं कक्षा का आंतरिक मूल्यांकन करने के निर्देश दिए।
04 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वामित्व योजना की समीक्षा की। योजना में मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
05 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अंकुर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने पर ही मिलेगी बिल्डिंग परमिशन।
0‍6 जून 2021
. जनजातीय संग्रहालय की आठवीं वर्षगाँठ ऑनलाइन आयोजित हुई।
0‍7 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट्स की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित होंगे 101 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स।
. भारत सरकार का निर्णय गरीबों को नवम्बर तक दिया जायेगा नि:शुल्क राशन।
. केन्द्र सरकार ने राज्य को नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वन विभाग द्वारा दी जाने वाली स्वीकृति तथा प्रदेश में केम्पा फंड के उपयोग संबंधी बैठक में कहा कि विकास परियोजनाओं में कटने वाले वृक्षों से कई गुना अधिक वृक्ष लगाये जायें।

0‍8 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद ने टीकाकारण और नि:शुल्क राशन वितरण संबंधी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
09 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धान मिलिंग पर मंत्रि-मंडलीय उप-समिति की बैठक में कहा कि प्रदेश में अधिक क्षमता की धान मिलिंग इकाइयाँ स्थापित कराई जायेंगी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
10 जून 2021
. खाद्य प्र-संस्करण उद्योगों को विशिष्ट वित्तीय सहायता देने http://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पोर्टल का शुभारंभ।
11 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा कर निर्देश दिये- प्रभारी मंत्री स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण करें।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान को नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड, सिंगरौली के प्रतिनिधियों ने आक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए 11 करोड़ 75 लाख रूपये का चेक सौंपा।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेसहारा बच्चों की देखभाल के लिए आयोजित बैठक में योजना बनाने के निर्देश दिए।
12 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बीना में भारत – ओमान रिफायनरी के पास 200 बिस्तरों का आक्सीजन युक्त अस्थाई कोविड़ अस्पताल का लोकार्पण किया – मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यही पर ऑक्सीजन बॉटलिंग एवं रिफलिंग प्लांट का शिलान्यास भी किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधनी में 300 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया।
13 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से वर्चुअल संवाद किया।
14 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के सदस्यों के साथ विचार-मंथन में कहा कि – “मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास”।
. भोपाल की अत्याधुनिक प्रयोगशाला में गिर गाय ने थारपारकार बछड़े को जन्म दिया।
. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डॉ0 चन्द्रचूड ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय और जिला अदालतों को न्यायालयीन प्रक्रिया में सहूलियत के उद्देश्य से तैयार किये गये सेक्योर वाय-फाय प्रोजेक्ट सहित तीन सॉफ्टवेयर का वर्चुअल शुभारंभ किया।
15 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए राज्य द्वारा दी जाने वाली मिलिंग राशि में वृद्धि का निर्णय लिया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी प्रक्रिया का वर्चुअल शुभारंभ किया।
16 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिल्ली में केन्द्रीय रेल, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल से भेंट कर किसानों के चमकविहीन गेहूँ का उठाव करवाए जाने का अनुरोध किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिल्ली में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री सदानंद गौड़ा से भेंट कर राज्य को डीएपी और यूरिया का आवंटन शीघ्र करने की मांग की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिल्ली में केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भेंट कर प्रदेश में मूंग उपार्जन का लक्ष्य 5 लाख मी‍ट्रिक टन बढ़ाये जाने की मांग की।
. राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों से बसों का आवागमन प्रारम्भ हुआ।

17 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से वर्चुअल संवाद किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराधों में कार्रवाई की समीक्षा की।
. दिव्यांग बच्चों के लिये भोपाल को मिली अर्ली इंटरवेशन सेंटर की सौगात – केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने वर्चुअल शुभारम्भ किया।
18 जून 2021
. स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने स्कूल शिक्षा विभाग की ऑनलाइन अनुकम्पा नियुक्ति की प्रबंधन प्रणाली का शुभांरभ किया।
19 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष वैक्सीनेशन और तीसरी लहर की तैयारियों पर हुआ प्रस्तुतिकरण।
20 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी वर्गों से 21 जून को होने वाले महाटीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील की।

21 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया से किया टीकाकरण महाअभियान का शुभांरम।
. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल में भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमाओं का ऑन-लाइन अनावरण किया।
. टीकाकरण महाअभियान में एक दिन के लक्ष्य 10 लाख के विरूद्ध 16 लाख 95 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ।
22 जून 2021
. लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्देश जारी – मध्यप्रदेश की मूल निवासी महिला ठेकेदारों को नहीं देना होगा अब पंजीयन शुल्क।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों से उनके विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के संचालन की वन-टू-वन चर्चा की।
23 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नौगाँव (छतरपुर) कोविड केयर सेंटर का वर्चुअली लोकार्पण किया।
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर सुधारों को लागू करने में मध्यप्रदेश की सक्रियता को अच्छा बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे जहाँ लोगों को बहुत मदद मिलेगी, वहीं राज्य का भी तेजी से विकास होगा।
. एक दिन में 17 लाख लोगों को टीका लगाने का मध्यप्रदेश का रिकार्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल हुआ।
24 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा की।
25 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला में 100 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण किया।
. स्मार्ट सिटी अवॉर्ड्स कांटेस्ट-2020 में इन्दौर को मिला प्रथम स्थान।
26 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ल्यूपिन फाउंडेशन द्वारा मंडीदीप में निर्मित 60 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण किया।
. राज्य सरकार ने प्रदेश में रविवार का कोरोना कर्फ्यू समाप्त करने के आदेश जारी किये।
27 जून 2021
. “मन की बात” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के तीन नागरिकों से की बातचीत।

28 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्लेक फंगस की दवा “एम्फोरेवा-बी” के जबलपुर में निर्माण का वर्चुअल शुभांरभ किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में नई फार्मा नीति बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि गंभीर बीमारियों की सस्ती लेकिन उच्च गुणवत्ता की दवाएँ बनाना होगी प्राथमिकता।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार गंभीर बीमारियों में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की सहायता के लिए नीति बनायेगी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष शिक्षा पर गठित मंत्री समूह ने प्रस्तुत की अनुशंसाएँ – प्रदेश में 12वीं के रिजल्ट का फार्मूला तय किया गया।
. कोरोना अनुकूल व्यवहार पर मंत्री समूह की बैठक में हुआ निर्णय कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करने वाली दुकानों और संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान से भारत सरकार के प्रमुख आर्थिक सलाहकार श्री संजीव सान्याल ने मुलाकात की – अर्थ-व्यवस्था में पोस्ट कोविड परिवर्तनों एवं सुधारों पर हुई चर्चा।
29 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति हमें इतना चौकन्ना रहना है कि यदि तीसरी लहर की आहट भी हो तो हमें सुनाई देनी चाहिए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य नीति एवं योजना आयोग की बैठक में कहा कि योजनाओं का निर्माण एवं क्रियान्वयन जन-आकांक्षाओं के अनुरूप हो।
. इन्दौर को ऑटो-मोबाईल के लिए एशिया के सबसे लम्बे हाई स्पीट ट्रेक की सौगात मिली।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान की बैठक में कहा कि संस्थान को विश्व-स्तरीय संस्थान के रूप में विकसित करना है।
30 जून 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब कल्याण पर गठित मंत्रि-समूह को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के लिए सरकार की सबसे अधिक जिम्मेदारी है।
. राज्य मंत्री-मण्डल के सदस्यों को जिलों का प्रभार आवंटित किया गया।
01 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल में डॉक्टर्स-डे पर डॉक्टर्स से संवाद कर उनका सम्मान किया।
. प्रधानमंत्री श्री मोदी ने डिजिटल इंडिया दिवस पर उज्जैन की महिला पथ विक्रेता नाजमीन से वर्चुअली संवाद किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कानून-व्यवस्था पर बैठक में अपराधी तत्वों के विरूद्ध कठोर कारवाई के निर्देश दिए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहडोल प्रवास के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका से आमजन को बचाने की तैयारी में जुटी है।
0‍2 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत के साथ
मंत्रालय में बैठक की। श्री चौहान ने कहा कि सभी 52 जिलों में बनेंगे जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र।
. प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी हुआ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल स्थित काटजू सिविल अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष “मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन” में आत्म-निर्भरता संबंधी मंत्री-समूह ने प्रस्तुतिकरण
दिया।
03 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सहकारिता दिवस पर सहकारिता के माध्यम से बेहतर पुनर्निर्माण कार्यक्रम में
55 गोदामों का लोकार्पण और 114 गोदामों का शिलान्यास किया।
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इन्दौर में निर्माणाधीन पी.एम.आवास योजना के लाइट हाऊस प्रोजेक्ट को वर्चुअली देखा।
04 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले में सलकनपुर के बीजासन देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों
की खुशहाली तथा प्रदेश के विकास के लिए प्रार्थना की।
. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजन के 39 वें
सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया।
05 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण और बाल-कल्याण पर मंत्री समूह की बैठक में कहा कि
महिलाओं को कमतर बताने वाले अंशों को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों से हटाया जाए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग से क्राइसिस मैनेजमेन्ट समूहों से चर्चा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर माधवराव सप्रे सार्द्ध शती कार्यक्रम को संबोधित किया।
06 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद् ने फोर्टिफाईड चावल वितरण की पायलट योजना के
संचालन को मंजूरी दी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नसरूल्लागंज के पास सीप नदी पर बने पुल का लोकार्पण किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कानून-व्यवस्था की संमीक्षा करते हुए कहा कि अपराधियों में भय के लिए त्वरित निर्णय और
कठोरतम दण्ड के उदाहरण स्थापित करें।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत राजस्व संबंधी मंत्री-समूह की बैठक को संबोधित किया।
07 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हिंदी फिल्म अभिनेता श्री दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया।
. राज्यपाल श्रीमती आंनदीबेन पटेल ने बाल-गृह बालिका नेहरू नगर में रहवासियों से संवाद किया और तीन समाजसेवी
संस्थाओं को करीब 7 लाख रूपये की साम्रगी प्रदान की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के गौरवशाली 75 वें वर्ष में प्रवेश पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम तथा “सृजन” के तहत स्थापित सेन्टर फॉर इन्क्यूबेशन डिजाईन एण्ड इनोवेशन और नवीन टीचिंग ब्लॉक का शुभारंभ किया।
. निवृत्तमान राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई।
08 जुलाई 2021
. मध्यप्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कार्यभार ग्रहण किया।
. प्रदेश के गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में अभिभावकों से शिक्षण-शुल्क के अतिरिक्त अन्य कोई फीस आगामी
आदेश तक जमा नहीं करवाये जाने के आदेश जारी किया गया।
09 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय खनिज मंत्री श्री जोशी से वर्चुअल चर्चा कर प्रदेश में माइनिंग गतिविधियों
को प्रोत्साहित किए जाने का अनुरोध किया।
10 जुलाई 2021
. प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना में मध्यप्रदेश लगातार तीसरी बार देश में प्रथम स्थान पर रहा।
11 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में अत्याधुनिक वस्त्र इकाई का भूमि-पूजन किया। इकाई से चार हजार
महिलाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
12 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से भेंट कर जबलपुर में डिफेन्स कलस्टर स्थापित करने का अनुरोध किया।
13 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में गैस त्रासदी में दिवंगत व्यक्तियों की
कल्याणियों को प्रतिमाह एक हजार की पेंशन देने का फैसला लिया गया।
14 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।
. कोरोना कर्फ्यू के संबंध में जारी नवीन दिशा-निर्देशों में कई रियायतें दी गई।

15 जुलाई 2021
. कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने मध्यप्रदेश में कस्टम प्रोसेसिंग योजना का शुभांरभ करते हुए कहा कि ग्रामीण युवाओं को रोजगार के
लिए 25 लाख तक का ऋ़ण मिलेगा। शासन की ओर से 40 प्रतिशत अनुदान भी दिया जायेगा।
. मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर की इन्दौर और ग्वालियर स्थित बेंच में अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हुई।
16 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासौदा दुर्घटना में मृतकों के परिजन को 5-5 लाख और घायलों को 50-50
हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की।
17 जुलाई 2021
. सीधी जिले में 114 लोगों को चिटफण्ड कम्पनी से 10 लाख रूपये वापस करवाये गये।

18 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए प्रदेशवासियों से कोरोना अनुकूल व्यवहार अपनाने की अपील की।
19 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के 328 बाल हितग्राहियों के खाते में 16
लाख 40 हजार रूपये की राशि अंतरित की।
20 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों से कहा कि विभागीय गतिविधियों और योजनाओं की प्रत्येक सोमवार को समीक्षा अवश्य करें।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में राज्य के जलाशयों की जल भण्डारण क्षमता की पुन: स्थापनाके लिए नीतिगत निर्णय लिया गया।
21 जुलाई 2021
. प्रदेश में दूध में मिलावट पर अंकुश लगाने के उद्येश्य से दूध के टेंकरों पर डिजिटल ताले लगाये जायेंगे।
22 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सहरिया, भारिया और बैगा जनजातियों की आहार अनुदान
योजना की हितग्राही महिलाओं से संवाद किया और 2 लाख 24 हजार 7 महिलाओं के खाते में एक-एक हजार की राशि
अंतरित की।
. राज्य शासन ने 31 अक्टूबर तक शासकीय कार्यालय सप्ताह में 5 दिवस खोलने का आदेश जारी किया।
23 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आइसोवा की वेबसाइट का लोकार्पण किया। आइसोवा की सचिव ने कोविड
सहायता के लिए 10 लाख का चेक मुख्यमंत्री को दिया।
24 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान “होरोसिस इंडिया मीटिंग-2021” के प्रधान सत्र में वर्चुअली शामिल हुए। श्री चौहान
ने कहा कि प्रदेश में उद्योग स्थापना के लिए अनुकूल वातावरण है।
. टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक हासिल किया।
25 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से कोरोना के प्रति सजग और सतर्क रहने का आव्हान किया।
26 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से बुरहानपुर पावरलूम टेक्सटाईल क्लस्टर के निवेशकों ने भेंट की- श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में निवेश करने वालों को सरकार सभी आवश्यक सुविधाएँ देगी।
27 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 419 पद स्वीकृत किये।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा नियंत्रण मंडल की 70 वीं बैठक में कहा कि अंतिम किसान के खेत तक पानी पहुँचे।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं से वर्चुअल संवाद किया और 95 हजार से अधिक बालिकाओं के खातों
में 28 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति अंतरित की।
28 जुलाई 2021
. प्रोफेसर खेमसिंह डहेरिया अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त हुए।
. स्वामी अखिलेखरानंद गिरि ने पशु संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।

29 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में केन्द्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर से भेंट कर प्रदेश के खेल
सम्बन्धी प्रस्तावों पर स्वीकृति का अनुरोध किया।
. केन्द्र सरकार द्वारा चिकित्सा/दंत चिकित्सा के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के आल इंडिया कोटे में अन्य
पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण वर्तमान शिक्षा-सत्र में दिये जाने का निर्णय।
30 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति और टीकाकरण कार्य की समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना के अन्तर्गत 454 नियुक्ति-पत्र वितरित किए।
31 जुलाई 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकों से वर्चुअल संवाद कर अच्छी शिक्षा और
स्वास्थ्य दोनों को महत्वपूर्ण बताया।
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के 51वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित
कार्यक्रम में कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा प्रणाली में प्रभावी बदलाव करें।
01 अगस्त 2021
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को विश्व स्कार्फ दिवस पर भारत स्काउड एंड गाइड के मुख्य संरक्षक के रूप में स्कार्फ पहनाया।
0‍2 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अवैध शराब और कानूनी-व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक ली।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर वरिष्ठ अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए। श्री चौहान ने वायु सेना से तत्काल चर्चा कर बाढ़ में फँसे लोगों को एयरलिफ्ट कराने का अनुरोध किया।
. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पेयजल, सीवरेज, ट्यूबवेल, भवन निर्माण, सड़क, पुल, पुलिया और विद्युत कार्यों की पुनरीक्षित दरें लागू की।
. परिवहन विभाग ने घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की।
03 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को प्रदेश की अति-वृष्टि और बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय स्थित सिचुएशन रूम से शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, भिण्ड और रीवा में हुई अति-वृष्टि के संबंध में जानकारी ली तथा राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में आबकारी संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मृत्युदण्ड के प्रावधान का निर्णय लिया गया ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आयुष्मातन योजना के हितग्राहियों से चर्चा की और योजना के अमल में देश में प्रथम आने पर प्रदेश की हेल्थ टीम को बधाई दी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को प्रदेश में अति वर्षा की जानकारी देते हुए राहत एवं बचाव कार्य के लिए वायुसेना को भेजने का अनुरोध किया।
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि की स्थिति की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान से फोन पर की चर्चा।
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने बैतूल जिले के आदर्श सोलर ग्राम बाचा का भ्रमण किया।
. केन्द्र सरकार ने प्रदेश में मूंग का उपार्जन सर्मथन मूल्य पर करने के लिए ग्रीष्मकालीन मूंग का कोटा 01 लाख 13 हजार मीट्रिक टन बढ़ाया।
04 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिचुएशन रूम से बाढ़ प्रभावित जिलों में चर्चा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हवाई दौरा कर ग्वालियर-चंबल संभाग के चार दर्जन बाढ़ प्रभावित गाँवों का जायजा लिया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिल्ली में मध्यप्रदेश के सांसदों की बैठक में हिस्सा लिया।
05 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर संभाग के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौराकर राहत कार्य के निर्देश दिए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य राज्य हॉकी अकादमी के विवेक सागर और नीलकान्ता शर्मा को एक-एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की।
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राज्य रेडक्रॉस समिति की बैठक में कहा कि मानवता सेवा का दायरा बहुत विशाल है।
06 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों में ध्वस्त अधोसंरचना को फिर से खड़ा करेंगे तथा मकान क्षति, मृत्यु प्रकरण, फसल और मवेशी के नुकसान के लिये मिलेगी सहायता।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से फोन पर बात कर बाढ़ बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजने का अनुरोध किया।
07 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य राज्यों से अन्न उत्सव में शामिल होने भोपाल आये अतिथि जन-प्रतिनिधियों से चर्चा की।
. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुर्नवास कार्यों के प्रभावी प्रबंधन के लिए मंत्रीगण की टास्क फोर्स गठित हुई।
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के “अन्न उत्सव” में कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य की पहचान से मुक्त हुआ है।
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सतना जिले की नगर परिषद कोठी के वार्ड नं 13 निवासी श्री दीप कुमार कोरी और होशंगाबाद के ग्राम सावलखेड़ा निवासी श्रीमती माया उईके से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टास्क फोर्स की पहली बैठक में कहा कि बाढ़ प्रभावित नागरिकों की सहायता में कोई कसर न छोड़ी जाये।
08 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा सचिवालय द्वारा तैयार की गई पुस्तक “असंसदीय शब्द एवं वाक्यांश संग्रह” के लोकार्पण में कहा कि यह प्रकाशन अभिनंदनीय प्रयास है।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों और क्राइसिस मैनेजमेन्‍ट टीम के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रभावित नागरिकों की जिंदगी सामान्य बनाने के लिए सभी जुटे।

09 अगस्त 2021
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने निजी विश्व विद्यालय विनियामक आयोग की समीक्षा बैठक में कहा कि छात्रहित संरक्षण में आयोग प्रभावी भूमिका निभाये।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाढ़ राहत टास्क फोर्स समिति की बैठक में कहा कि राहत एवं पुर्नवास कार्य पूरी तत्परता एवं कर्त्तव्यनिष्ठा से किए जाए।
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में किसान-कल्याण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान वर्चुअली सम्मिलित हुए।
. पंचदश मध्यप्रदेश विधान सभा का नवम् सत्र प्रारम्भ हुआ।
10 अगस्त 2021
. पंचदश मध्यप्रदेश विधान सभा का नवम् सत्र समाप्त। विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित की गई।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रीवा से भोपाल और इंदौर के लिए फ्लाइट जल्द शुरू होगी।
11 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री आदित्य श्रीवास्तव की पुस्तक “वायरस से वैक्सीन तक” का विमोचन किया।
. भारत सरकार द्वारा जारी परिणामों में इंदौर, देश का प्रथम वॉटर प्लस शहर घोषित।

12 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हॉकी ओलंपियन श्री विवेक सागर को 1 करोड़ रूपये की सम्मान निधि का चेक प्रदान करते हुए सरकार द्वारा उन्हें डीएसपी का पद तथा पक्का मकान देने की घोषणा की।
13 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना-इटारसी, सतना-मानिकपुर तथा कटनी-बीना मेमू रेलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
. कोविड से अनाथ हुए बच्चों के लिए केन्द्र की पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना प्रारम्भ। मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राही भी होंगे पात्र। बाल हितग्राही के 18 वर्ष के होने पर 10 लाख रूपये के कार्पस का प्रावधान होगा और इसी से मासिक सहायता दी जायेगी। हितग्राही के 23 वर्ष के होने पर 10 लाख रूपये दिये जायेंगे।
14 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्यों की वर्चुअल बैठक में कहा कि राहत, पुनर्वास, पुनर्निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण हो।
15 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पदक विजेता पुलिस अधिकारियों को पुरस्कार वितरित किए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नरसिंहपुर के अम्बेडकर पार्क, इतवारा बाजार, कंदेली में निर्मित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण करते हुए कहा कि सबसे पीछे और सबसे नीचे के व्यक्ति का कल्याण सरकार की प्राथमिकता।
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजन को सम्मानित किया। राज्यपाल की ओर से राजभवन के अधिकारियों ने भोपाल निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों के घर पहुँच कर उन्हें सम्मानित किया।
16 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल में भारत माता का मंदिर वीर भूमि के रूप में बनाया जाएगा।
. ‍राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राजभवन में सांस्कृतिक संध्या में 76 प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया।
. राष्ट्रीय हस्‍तशिल्प पुरस्कार के लिए धार जिले के बाग प्रिंट के हस्तशिल्पी बिलाल खत्री का चयन हुआ।
17 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने आए केन्द्रीय दल से भेंट की। केन्द्रीय दल ने कहा कि राज्य शासन और स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ के बाद मुस्तैदी से कार्य किया।
18 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट इंवेस्टर मीट 2021 का शुभांरभ करते हुए कहा कि निवेशकों को हरसम्भव सुविधाएँ, सुरक्षित परिवेश और सहयोग राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान और केन्द्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पेशवा बाजीराव प्रथम की जयंती पर उनके समाधि स्थल रावेरखेड़ी जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने भोपाल में सुदर्शन चक्र कोर अमृत महोत्सव समारोह में सैनिकों का सम्मान किया।
19 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर बाढ़ पीड़ित को संकट से निकालने का कार्य होगा।
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने ग्वालियर के संगीत विश्व विद्यालय के 14 वें स्थापना दिवस को राजभवन से आभासी माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि आत्मा के ताप को शांत करना ही संगीत है।
20 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर से दिल्ली, इंदौर और मुम्बई के लिए नई उड़ानों का शुभांरभ किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सड़कों के रख-रखाव संबंधी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सड़कों की स्थिति खराब नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सी.पी.ए. एजेंसी का कार्य समाप्त करने के निर्देश दिए।
21 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर, विदिशा, खरगोन, सागर, कटनी, टीकमगढ़ और नरसिंहपुर जिले में स्थापित 10 आक्सीजन संयंत्रों का वर्चुअल लोकार्पण किया।
22 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश के सशक्तिकरण के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है।
23 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के ग्राम नरौरा पहुँचकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री मनसुख एल. मांडविया से भेंट कर वैक्सीनेशन के टीके और डीएपी तथा यूरिया की अतिरिक्त आपूर्ति का अनुरोध किया।
24 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लिए 50 नवीन मिडी बसों और अहमदपुर जल पम्प गृह का वर्चुअल लोकार्पण किया।
25 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संस्कृत सप्ताह के समापन कार्यक्रम में कहा कि स्कूलों में प्रतिवर्ष संस्कृत सप्ताह आयोजित होगा।
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राजभवन में विश्व विद्यालय समन्व्य समिति की 99 वीं बैठक को संबोधित किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशव्यापी दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान-2 का शुभांरभ किया।
26 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एन.के.सी सेन्टर फॉर जीनोमिक्स रिसर्च का वर्चुअली शुभांरभ किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने की घोषणा की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य बना।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रतलाम और इंदौर के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों का उत्सा हवर्धन करते हुए आम नागरिकों से चर्चा की।

27 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश राज्य वन्य-प्राणी बोर्ड की बैठक में कहा कि बाघ संरक्षण में मध्यप्रदेश की प्रथम स्थिति बनी रहे।
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कहा कि विद्यार्थी स्वयं के साथ दूसरों को भी आत्म-निर्भर बनाऐं।
28 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 79 हजार 39 प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) हितग्राहियों के खाते में 627 करोड़ की राशि अंतरित की।
. मध्यप्रदेश के सर्वोच्च खेल अलंकरण पुरस्कार 2020 की घोषणा। हॉकी स्टार विवेक सागर को सर्वोच्च विक्रम पुरस्कार देने का निर्णय।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खंडवा प्रवास के दौरान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा का नाम सांसद स्व. श्री नंदकुमार सिंह चौहान के नाम पर किया। श्री चौहान ने महाविद्यालय परिसर में 2 ऑक्सीजन प्लांट का भूमि-पूजन भी किया।
29 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना में 50 हजार हितग्राहियों के खाते में प्रथम एवं द्वितीय किस्त की 50 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालाघाट जिले के विकास एवं नक्सली उन्मूलन संबंधी बैठक में कहा कि नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विकासखंडवार कार्य-योजना तैयार करें।
30 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल में विश्राम घाटों में सेवाएँ देने वाले 9 सेवाभावियों का सम्मान किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्ण और रजत पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने भारत का गौरव बढ़ाया है।
31 अगस्त 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कालबेलिया समुदाय के हस्त कौशल से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि समुदाय द्वारा बनाये गये वस्त्रों की मार्केटिंग की जायेगी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति पंचायत में कहा कि इन वर्गों के सम्पूर्ण कल्याण के लिए मंत्रालय बनाया जाएगा।
. मंत्रि-परिषद की बैठक में “नवभारत साक्षरता कार्यक्रम” संचालन का अनुमोदन हुआ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में जल निगम के संचालक मंडल की बैठक में कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए तथा साम्रगी के लिए प्रदेश के उद्योगों को प्राथमिकता दी जाए।
0‍1 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हाल, भोपाल में आगर, शाजापुर और नीमच में 1500 मेगावाट की सौर
परियोजनाओं के विकासकों को लेटर ऑफ अवार्ड प्रदान किए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन्दौर से दुबई तथा ग्वालियर से दिल्ली और इन्दौर विमान सेवा का वर्चुअली शुभारंभ किया।
0‍2 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में 98 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
. ओलिंपियन श्री विवेक सागर बने क्रिस्प के स्पोर्टस प्रमोटिंग ब्रांड एम्बेसडर।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीहोर जिले के आंवली घाट पर रूपये 49 करोड़ 56 लाख की लागत से बने पुल का लोकार्पण
किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी में खिलौना मार्केंट बनाने के निर्देश दिए।
03 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने टोक्यो पैरा ओलिंपिक में राइफल शूटिंग में ब्रांज मेडल जीतने वाली सुश्री अवनि
लखेरा को बधाई दी।
04 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की समीक्षा की।
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों को बधाई दी।
05 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति डा. राधाकृष्णन का किया स्मरण।
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राजभवन से मध्यप्रदेश बाल-कल्याण परिषद की बैठक को वर्चुअल संबोधित किया।
06 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में घोषणा की कि पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में
बीमा कंपनी द्वारा बढाई गई प्रीमियम राशि का भुगतान शासन वहन करेगा।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस द्वारा 09 जिलों के 24 हजार 529 बाढ प्रभावित हितग्राहियों के खाते में
31 करोड़ 51 लाख रूपये की राशि अंतरित की।
. ओलिम्पियन श्री विवेक सागर को राज्य सरकार ने उप पुलिस अधीयक पद पर नियुक्ति दी।
08 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में निर्माणाधीन मध्यप्रदेश भवन का निरीक्षण किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर में प्रस्तावित कृषि मंडी को एशिया की स्मार्ट मण्डी बनाने के संबंध में जन-प्रतिनिधियों
से चर्चा की।
. भोपाल गैस त्रासदी में दिवगंत व्यक्तियों की कल्याणी (विधवा) महिलाओं को सितम्बर 2021 से 01 हजार रूपये
मासिक पेंशन का भुगतान किये जाने का आदेश जारी।

09 सितम्बर 2021
. गेहूँ, चना, जौ, मसूर, सरसों और कुसुम के फूल फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के जन्म-दिवस अवसर पर (17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक)
आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की।
. राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरा नंद गिरि को मंत्री का दर्जा दिया।
10 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में वैक्सीनेशन और डेंगू-मलेरिया के सम्बन्ध में जिला कलेक्टरों से वर्चुअल
संवाद किया।
11 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समुदाय के प्रति उत्कृष्ट सेवाओं को मान्यता प्रदान करने के लिए भारत सरकार
के युवा कल्याण कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित रायसेन
निवासी श्री शुभम चौहान को बधाई दी।
12 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से बचाव और डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए जनता से अपील की।
13 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के नव नियुक्त मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में
शामिल हुए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल के अचारपुरा औघोगिक क्षेत्र में 110 करोड़ रुपये लागत की गारमेंट इकाई का भूमि-पूजन
किया।
. राज्य शासन ने पदोन्नति की रणनीति निर्धारण के लिए मंत्री समूह गठित किया।
14 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ जिले के विभिन्न ग्रामों में जन-दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए।

15 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर के जोबट में महिला सशक्तिकरण कार्यशाला को संबोधित किया।
. राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का नाम बदल कर मध्यप्रदेश राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग किया गया।
16 सितम्बर 2021
. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने इन्दौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर से 9 हजार 577
करोड़ रूपये लागत की 1356 किलो मीटर लंबी 34 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
17 सितम्बर 2021
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्म-दिवस पर प्रदेशवासियों की ओर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने
बधाई दी।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बीस दिवसीय जन-कल्याण एवं सुराज अभियान का शुभारम्भ किया।
18 सितम्बर 2021
. केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आजादी के अमृत महोत्सव पर जनजातीय
नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के 164 वें बलिदान दिवस पर जबलपुर के
मालगोदाम चौक में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
-0-
20 सितम्बर 2021
. कोरोना प्रोटोकॉल के साथ शुरू हुई प्रदेश की प्राथमिक शालाएँ।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस ली।

21 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान खण्डवा के पंधाना अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों में जन-दर्शन यात्रा में शामिल हुए।
. लाड़ली लक्ष्मियों को 21 करोड़ की छात्रवृत्ति और मातृ-वंदना योजना में 25 हजार गर्भवती एवं धात्री माताओं को 5
करोड़ की राशि वितरित।
. 103 आँगनवाड़ी के नव-निर्मित भवनों तथा 10 हजार पोषण वाटिकाओं का लोकार्पण।
22 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग के 24 नगरों में हुए 69 विकास कार्यों का
वर्चुअल लोकार्पण किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एम.पी.ट्रेड पोर्टल और एक्सपोर्ट हेल्पलाइन का शुभारंभ करते हुए कहा कि बाजार और सरकार
मिलकर काम करेंगे।
. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने न्यू मार्केट स्थित 45 चबूतरों के
स्थान पर नव-निर्मित शॉपिंग काम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। काम्पलेक्स का नाम रानी कमलावती रखने का निर्णय।
23 सितम्बर 2021
. एनीमिया और सूक्ष्य पोषक तत्वों की कमी को कम करने के लिए राज्य सरकार ने राइस फोर्टिफिकेशन पायलट प्रोग्राम
लॉन्च किया।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पाँच बिन्दुओं पर कार्य होगा।
. केन्र्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि क्षेत्र में मॉडल राज्य होगा।

24 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पन्ना को पर्यटन और रोजगार से जोड़ा जायेगा और यहाँ एक कृषि महा विद्यालय भी प्रारम्भ होगा।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से वर्चुअल संवाद किया।
25 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जंयती पर भोपाल में लालघाटी स्थित प्रतिमा पर
माल्यार्पण किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने “मुख्यमंत्री भू-अधिकार(पट्टा)” योजना की घोषणा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सतना जिले के रैगांव से कोठी जन दर्शन कार्यक्रम में – रैगांव को कॉलेज, स्टेडियम और तहसील
भवन की सौगात दी।
26 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में नई दिल्ली में
वामपंथी उग्रवाद पर आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए।
27 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में कोरोना टीकाकरण महाअभियान-4 का गुफा मंदिर स्थित मानस
उद्यान में शुभारंभ किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खरगोन जिले के झिरन्या में जनसभा को संबोधित किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डॉ. एल. मुरुगन को मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर बधाई दी।
28 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मिन्टो हॉल, भोपाल में भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों को 31-31
लाख रूपये की सम्मान राशि, स्मृति-चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के 07 पोषण आहार
संयंत्रों का प्रबंधकीय कार्य म.प्र. एग्रो इण्डस्ट्रीज से वापस लिया जाकर मध्यप्रदेश राज्य आजीविका फोरम के अन्तर्गत
गठित महिला स्व-सहायता समूहों के परिसंघों को सौंपा जाए।
. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में होने वाले एक लोकसभा (खंडवा) और तीन विधानसभा (जोबट, रैगाँव और
पृथ्वीपुर) उप-चुनाव का कार्यक्रम जारी।
29 सितम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच-रतलाम रेल लाईन के दोहरीकरण की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र
मोदी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया।
30 सितम्बर 2021
. तुरतुक फेस्टिवल में मध्य्रप्रदेश के धार जिले के श्री बिलाल खत्री की बाग प्रिंट बनी जन- आकर्षण का केन्द्र।
. प्रधानमंत्री श्री मोदी से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश में
टीकाकरण अभियानों की सफलता और कल्याणकारी योजनाओं के क्रिन्यान्‍वयन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालाघाट के चिन्नौर चावल को जीआई टैग मिलने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी और केन्द्रीय मंत्री
श्री तोमर को दिया धन्यवाद।

01 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी में महिला आजीविका औद्योगिक सहकारी संस्था को सौंपी “टेक होम राशन संयंत्र”” की चाबी।
02 अक्टूबर 2021
. गांधी जयंती (02 अक्टूबर) पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी ग्राम सभा में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों
और ग्रामवासियों से वर्चुअल संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली हुए शामिल।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नीमच जिले के जावद में 17 औद्योगिक क्षेत्रों के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया।
03 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आवास और शहरी मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर ने सौजन्य
भेंट की।
04 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली जिले के चितरंगी में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
. श्री चौहान ने कहा कि रेत नीति में बदलाव किया जायेगा जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मुफ्त
रेत दी जा सके।
05 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ के जनजातीय सम्मेलन में जिले को अनेक विकास कार्यों की सौगात दी।
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ में “शहरी परिद्दश्य मे बदलाव” सम्मेलन-सह-एक्सपो का उद्घाटन किया। नगरीय
विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह शामिल हुए।
06 अक्टूबर 2021
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के एक लाख 71 हजार ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के अधिकार अभिलेख
वितरित किए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश लैंड डिजिटाइजेशन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर अग्रणी बनकर उभरा है।
07 अक्टूबर 2021
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री केयर फंड से जे.पी. अस्पताल में बने दो आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल
लोकार्पण किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिंटो हाल, भोपाल से जन-कल्याण की नई योजनाओं की घोषणाएँ की। नागरिकों को मिल
रही सेवाओं की सुगम और पुख्ता व्यवस्था होगी।
08 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घर बैठे ई-एफआईआर दर्ज करने के लिए सिटीजन पोर्टल का लोकार्पण किया।
09 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा नियंत्रण मंडल की 71 वीं बैठक में कहा कि नर्मदा सिंचाई परियोजनाओं का कार्य
समय-सीमा में पूरा किया जाये।
10 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले के बेगमगंज सिविल अस्पताल में जन-सहयोग से स्थापित ऑक्सीजन
प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया।
11 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राइज स्कूल योजना की समीक्षा की।
12 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि बेटियों को
सशक्त बनाने के लिए भरपूर प्रयास करें।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में अपशिष्ट प्रबंधन एवं निष्पादन के लिए नगर निगम भोपाल और एनटीपीसी
तथा भोपाल प्रायवेट लिमिटेड के मध्य टॉरीफाईड चारकोल प्लांट की स्थापना के लिए एम.ओ.यू. हुआ।
13 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान “पी.एम.गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान” के उद्घाटन में वर्चुअल शामिल हुए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिंटो हाल, भोपाल में यूपीएससी में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित और “मध्यप्रदेश की
प्रतिभाओं का परचम” पुस्तक का विमोचन किया।

14 अक्टूबर 2021
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति श्री रवि विजय कुमार
मलिमथ को पद की शपथ ग्रहण कराई।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिंटो हाल, भोपाल में “लाड़ली लक्ष्मी उत्सव” में 21 हजार 550 लाड़लियों के खाते में 5
करोड़ 99 लाख की राशि अंतरित की।
15 अक्टूबर 2021
. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा “गुड समेरिटन स्कीम” (नेक व्यक्ति) योजना लागू – दुर्घटना पीड़ित
की मदद करने वाले व्यक्ति को सम्मान-पत्र और 5000 रूपये दिए जायेंगे।
16 अक्टूबर 2021
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने उदयगिरि गुफाओं का भ्रमण किया और ग्राम सुनपुरा के लोगों से सौजन्य भेंट एवं चर्चा की।
17 अक्टूबर 2021
. मुंबई में यूथ नेशनल सेलिंग चेंपियनशिप 2021 में नेशनल सेलिंग स्कूल, भोपाल के खिलाड़ियों ने 08 पदक जीते।
18 अक्टूबर 2021
. केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय ने मध्यप्रदेश की महिला शिल्पकार श्रीमती रशीदा बी अब्दुल कादर खत्री का राष्ट्रीय मेरिट पुरस्कार
वर्ष 2018 के लिए चयन किया – श्रीमती रशीदा को चादर पर बाग प्रिन्ट की बारीक कारीगरी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
मिला है।
19 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक में विद्युत दरों में 20 हजार करोड़
रूपये से अधिक की सब्सिडी देने और “मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम” योजना को मंजूरी दी गई।

20 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के तिलवारा घाट स्थित दयोदय पशु संवर्धन एवं पर्यावरण केन्द्र गौशाला में आचार्य श्री विद्या सागर जी के सान्निध्य में प्रदेश की उत्कृष्ट गौ-शालाओं और जीव दया के क्षेत्र में कार्य करने वाले
समाज-सेवियों को सम्मानित किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान पन्ना में शरद महोत्सव में शामिल हुए – मुख्यमंत्री ने पन्ना के प्राचीन मंदिरों के दर्शन भी किए।
21 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय सेवकों के महँगाई भत्ते में 08 प्रतिशत वृ‍द्धि की घोषणा की।
22 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना जिले के ग्राम दलदल निवासी शहीद कर्णवीर सिंह के अंतिम संस्कार में
शामिल हुए, शहीद के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और एक करोड़ की सम्मान निधि तथा एक व्यक्ति को
नौकरी देने की घोषणा की।
23 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हाल से 44 जिलों के किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान-कल्याण
योजना की सम्मान निधि अंतरित की।
24 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिये प्रदेशवासियों को “वोकल फॉर लोकल” को बढ़ावा देने का संदेश
दिया – उन्होंने कहा कि लोकल सामग्री खरीदकर हुनरमंदों के त्यौहार भी करे रोशन।
25 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “पीएम
आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रा-स्ट्रक्चर मिशन” स्वास्थ्य संस्थाओं को सुद्दढ़ करेगा।

26 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता सेनानी तथा प्रख्यात पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर
उन्हें नमन किया।

27 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर बालक इंटर अकादमी नेशनल हॉकी चेंपियनशिप
2021 में मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी को मिली जीत पर बधाई दी।

28 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के दिशा-निर्देश जारी हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक परिवार की
न्यूनतम मूलभूत आवश्यकताओं के साथ प्रतिष्ठापूर्ण जीवन-यापन का अधिकार देना योजना का उद्देश्य है।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खाद की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कृषकों को खाद
की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।

29 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 700 संबल हितग्राहियों के बैंक खाते में 170 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की।
30 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय संग्रहालय में आयोजित “जनजातीय गौरव संवाद” कार्यक्रम में
जनजातीय गौरव संवाद कार्यक्रम में देश को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्ति दिलाने वाले जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों
को नमन किया।
31 अक्टूबर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले के देवतालाब में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किए।
मुख्यमंत्री ने देवतालाब को नगर पंचायत एवं तहसील बनाने की भी घोषणा की।

01 नवम्बर 2021
. राष्ट्रपति श्री कोविंद तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने
माना आभार।
. मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री-मंडल के
सदस्यों ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी।
. मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर उत्सव के रूप में मनाया गया। राज्यपाल श्री मंगुभाई
पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
सुश्री ऊषा ठाकुर उपस्थित रहीं।
02 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में कोविड 19 से संबंधित गतिविधियों के
क्रियान्वयन के लिए नवीन योजना उपचार एवं प्रबंधन को स्वीकृति दी गई।
03 नवम्बर 2021
. पेंशनर्स के लिये जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के नये नियम लागू – अब जिस माह सेवानिवृत्त हुए उसी माह हर वर्ष
पेंशनर को देना होगा जीवन प्रमाण-प्रत्र।
04 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना में जीवन गवां बैठे माता-पिता के निराश्रित बच्चों के साथ भोजन कर उन्हें मुख्यमंत्री निवास का भ्रमण कराया।

05 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना का निरीक्षण किया।
. मध्यप्रदेश पर्यटन को मिले तीन अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार – लंदन में डब्ल्यूटीएम वर्ल्ड रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड समारोह
में सर्वश्रेष्ठ परियोजना पुरस्कार से सम्मानित हुआ मध्यप्रदेश।
06 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की बुधनी तहसील के 40 ग्रामों में मुख्यमंत्री बाढ़ राहत आवास योजना से निर्मित 400 से अधिक आवासों का ग्राम सोमलबाड़ा से शुभांरभ कर हितग्राही को वर्चुअल गृह प्रवेश करवाया।
. बुधनी के लकड़ी खिलौनो को वर्ल्ड फेम बनाकर जीआई टैग दिलाने के प्रयास किए जायेंगे – मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधनी के खिलौना महोत्सव में शामिल हुए।
07 नवम्बर 2021
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को भारत स्काउट एंड गाइड स्थापना दिवस पर स्कार्फ और बैच लगाया गया।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की बेटी शिवानी को अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्घा में रजत पदक जीतने पर
बधाई दी।
08 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान-5 की समीक्षा बैठक में कहा कि कोई भी
दो टीके लगवाने से पीछे न छूटे।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रबी 2021-22 के लिए उर्वरक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है।
09 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में 11 नवीन शासकीय महाविद्यालय
प्रारम्भ करने और 4 नवीन तहसील के गठन की मंजूरी दी गई।

10 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रीगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कमला नेहरू अस्पताल, भोपाल में हुई घटना की समीक्षा की और दोषियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
. टीकाकरण महाअभियान-5 में लगे साढ़े तेरह लाख टीके।
. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021-22 के लिये दिए
गये लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा कर मध्यप्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
11 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी में पाँच हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र देकर मुख्यमंत्री
आवासीय भू-अधिकार योजना का किया शुभारंभ।
12 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के नररूल्लागंज में सीप सिंचाई परियोजना का शिलान्यास और 404
करोड़ रूपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया।

13 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में इंडियन वेटेनरी एसोसिएशन के लेडी बैटस कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया।

14 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय नायकों की वीथिका का लोकार्पण कर जनजातीय कला, संस्कृति के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए 5 लाख रूपये के राजा संग्राम शाह पुरस्कार की घोषणा की।

15 नवम्बर 2021
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल आये। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जम्बूरी मैदान में भगवान
बिरसा मुण्डा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पुर्नविकसित
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया।
. प्रदेश में आँगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन पुन: प्रारम्भ।
16 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘’ मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना’’ में जानजातीय विकासखंडों मे उपभोक्ताओं के घर तक राशन पहुँचाने वाले वाहनों को रवाना किया।
. मंत्रि-परिषद ने शिक्षित युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को मंजूरी दी।
17 नवम्बर 2021
. टीकाकरण महाअभियान-6 में 16 लाख 83 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
18 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नागरिकों से वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने की अपील की ।
19 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो विमानतल पर किया स्वागत ।
20 नवम्बर 2021
. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर पाँचवीं बार देश में प्रथम रहा । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की जनता को धन्यवाद दिया ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चाइल्ड राइटस ऑब्जर्वेटरी मध्यप्रदेश के कैलेण्डर का विमोचन किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा जिले के हनुवंतिया में जल महोत्सव 2021-22 का शुभारंभ किया ।
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर 1007 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की ।
21 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा की ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विदिशा के निर्माणाधीन रवीन्द्रनाथ टैगोर ऑडिटोरियम के पार्क में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.
श्रीमती सुषमा स्वराज की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने विदिशा को आदर्श जिला बनाने की घोषणा की ।

22 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंडला के रामनगर में जनजातीय गौरव दिवस के समापन समारोह में
सम्मिलित हुए । मुख्यमंत्री ने 600 करोड़ रू. के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया।
. राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल ने एप्को की साधारण सभा की बैठक में “हर क्षण का मुद्दा” बताया पर्यावरण संरक्षण को।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लेखा परीक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मिंटो हाल, भोपाल में “शासन के सुधार में लेखा
परीक्षा की भूमिका” संगोष्ठी को संबोधित किया ।
23 नवम्बर 2021
. मत्स्य-उत्पादन के क्षेत्र में बालाघाट को देश में मिला प्रथम स्थान।
24 नवम्बर 2021
. टीकाकरण महाअभियान-06 में 18 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगायी गई।

25 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ऊर्जा और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के.सिंह ने शाजापुर
में 5250 करोड़ रुपये लागत के 1500 मेगा वॉट क्षमता वाले सौर ऊर्जा पार्क का भूमि-पूजन किया ।
. केन्द्रीय मंत्री श्री आर.के. सिंह ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ उच्च-स्तरीय बैठक में बताया कि ऊर्जा क्षेत्र में आधुनिकीकरण
के लिए प्रदेश को 13 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे।
26 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- जनजातीय समाज की मांगों और अपेक्षाओं पर सकारात्मक रूप से विचार किया
जाएगा।
27 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में साहूकारों की प्रताड़ना से परेशान परिवार द्वारा जहर खाकर आत्महत्या
करने के प्रकरण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में सूदखोरों-साहूकारों की गतिविधि पर सघन निगरानी के निर्देश दिये।
. भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर केन्द्रित मध्यप्रदेश मंडप को मिला कांस्य पदक।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्वालियर में स्वदेश समाचार-पत्र समूह के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए।
28 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाने सहित कोरोना गाइड लाइन का
पालन करने की अपील की।
. एनसीसी का 73वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।
29 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कमिश्नर-कलेक्टर, आईजी-एसपी से चर्चा थी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुशासन, कोरोना की तीसरी लहर, माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही, महिला अपराध नियंत्रण और
कानून व्यवस्था पर वन-टू-वन चर्चा करते हुए निर्देश दिए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं को रोजगारयुक्त और आत्म-निर्भर बनाने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की
“मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना” प्रारंभ की।
30 नवम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु मंत्रालय में
आपात बैठक बुलाई।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में छ: चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण की मंजूरी दी
गई।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आदिम जाति मंत्रणा (जनजातीय) परिषद बैठक में आकांक्षा योजना के क्रियान्वयन करते हुए
जनजातीय वर्ग कल्याण के कार्यक्रमों की समीक्षा की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कृषि अधो-संरचना फंड की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में लागू होगा बाँस
मिशन – उन्होंने कहा कि एआईएफ योजना में मध्यप्रदेश देश में अव्वल है।

01 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के संबंध में सभी जिला कलेक्टर और क्राइसिस
मैनेजमेंट कमेटियों से वर्चुअल चर्चा की।
. प्रदेश में अब भू-अधिकार पुस्तिका ऑनलाइन देने की व्यवस्था लागू की।
02 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आचार्य श्री राम शर्मा स्वर्ण जयंती वर्ष व्याख्यान माला को संबोधित किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरिद्वार में पतंजलि योग पीठ न्यास के संस्थापक स्वामी रामदेव से चर्चा के पश्चात मध्यप्रदेश में योग आयोग बनाने की घोषणा की।

03 दिसम्बर 2021
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, भोपाल गैस त्रासदी की 37 वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म सभा में शामिल हुए।
. राज्यपाल श्री पटेल से अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने राजभवन में भेंट की।
04 दिसम्बर 2021
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पातालपानी में क्रांतिसूर्य जन-नायक टंटया मामा
के बलिदान दिवस पर अष्टधातु से निर्मित जन नायक टंटया मामा की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पातालपानी के कार्यक्रम में आज से “पेसा एक्ट” लागू किये जाने का ऐलान किया।
. राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बंसत प्रताप सिंह ने शनिवार को त्रि- स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की।
05 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने “हिन्दू दी चादर” श्री गुरू तेग बहादुर राष्ट्रीय स्मारिका का विमोचन किया।
06 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि इसका निर्माण सौन्दर्यीकरण के स्थान पर उपयोगिता और जनता की सुविधा को प्राथमिकता बनाया जाय।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सामुदायिक वन प्रबंधन की बैठक में कहा कि जनजाति भाई-बहनों के जीवन स्तर में सुधार और उनके सशक्तीकरण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध।
. राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर दी शुभकामनाएं।
. होमगार्ड नागरिक सुरक्षा एवं आपदा, आपातकालीन मोचन बल के 75 वें स्थापना दिवस समारोह में गृह मंत्री डॉ.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब होमगार्ड के जवानों का 03 वर्ष में एक बार कॉल ऑफ होगा।
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्य-तिथि पर किया नमन।
07 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में संरक्षित वन क्षेत्रों से ग्रामों के पुनर्वास के लिए अब प्रति परिवार मुआवजा 10 से बढ़ाकर 15 लाख किया गया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सशस्त्र सेना झण्डा निधि में दी दान राशि।
08 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकाप्टर दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस जनरल
विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी और सेना के अन्य अधिकारियों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया।
. उभयलिंग व्यक्ति अधिकार‍- संरक्षण नियम राजपत्र में प्रकाशित हुआ।
. केन्द्रीय मंत्री-मंडल ने केन- बेतवा नदियों को आपस में जोड़ने की 44 हजार 605 करोड़ रूपये लागत की परियोजना
को दी मंजूरी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार मानते हुए कहा कि इस परियोजना से बुंदेलखण्ड में खुशहाली एवं सम्पन्नता आयेगी।
09 दिसम्बर 2021
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने डाक भवन में मध्यप्रदेश डाक परिमंडल के डाक सेवा अवार्ड 2021 कार्यक्रम में पुरस्कार वितरित किए।
. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने प्रदेश को 5 जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन दी।
. प्रदेश के दो शहरों भोपाल और इन्दौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू किए जाने की अधिसूचना जारी।
10 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरूल्लागंज-रेहटी-बुधनी सड़क मार्ग को 10 मीटर चौड़ा किए जाने के लिए केन्द्र सरकार ने 305 करोड़ रूपये स्वीकृत किए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर में 221 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/ भूमि-पूजन किया।
11 दिसम्बर 2021
• मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर ड्रोन मेले में शामिल हुए – उन्होंने कहा कि विकास और जन-कल्याण के
क्षेत्र में ड्रोन तकनीकि का उपयोग करेंगे।
12 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम धामंदा पहुँचकर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद जितेन्द्र वर्मा
के पार्थिव शरीर को कांधा दिया, पुष्प चक्र अर्पित किया और सम्मान में सेल्यूट भी किया।
13 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बनारस में गंगा आरती में शामिल हुए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सड़क दुर्घटना में दिवंगत जनसंपर्क अधिकारी श्री के.पी.दांगी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
14 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वाराणसी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आहूत मुख्यमंत्रियों के कॉन्क्लेव
में मध्यप्रदेश में किए गये नवाचारों और योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रजेंटेशन दिया।
. मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सभागार में “साइंस कम्युनिकेशन और पुस्तकालयों की भूमिका” विषय
पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार हुआ।
15 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन किए – सरयू नदी के तट पर पूजा-अर्चना कर
प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में मंत्रि-परिषद के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों से केन्द्र सरकार की सभी
योजनाओं में प्रदेश को नंबर वन रखने के निर्देश दिए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हेलीकाप्टर दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह
(शौर्य चक्र) के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
. भारत सरकार द्वारा प्रदेश को 600 कि.मी. लम्बाई की 23 सड़क निर्माण के लिए 1814 करोड़ रूपये स्वीकृत किए जाने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया।
16 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद ने जल निगम की 9 हजार 373 करोड़ रूपये लागत की 22 समूह जन-प्रदाय योजनाओं को मंजूरी दी।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग की तीसरी बैठक में कहा कि फिडवेक और परामर्श के आधार पर हो नीति निधारण।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकाकरण महाअभियान-10 में शिवाजी नगर स्थित सरोजनी नायडू विद्यालय में टीकाकरण केन्द्र का अवलोकन करते हुए कहा कि कोरोना के विरूद्ध सबसे अधिक सशक्त और प्रभावी ढाल है टीकाकरण।

17 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश पुलिस स्थापना दिवस समारोह को सम्बाधित करते हुए कहा जन-जन
में “पुलिस मेरी मित्र है” का भाव लाने के प्रयास हों।
. 5 वीं और 8 वीं कक्षा की पुन: बोर्ड परीक्षा कराने का निर्णय।
18 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में जल जीवन मिशन और केन-बेतवा लिंक परियोजना की बैठक में कहा कि मिशन में जन-भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाए।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान को इंडिया टुडे के सीनियर एसोसिएट एडिटर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ श्री राहुल नरोन्हा ने आज इंडिया टुडे समूह की ओर से “इंडिया टुडे स्टेट ऑफ द स्टेट्स कान्क्लेव 2021” में “मोस्ट इंप्रूव्ड बिग स्टेट इन एग्रीकल्चर” का पुरस्कार निवास कार्यालय में भेंट किया।
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने शहडोल के पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह में मेधावी छात्रों को
स्वर्ण-पदक प्रदान करते हुए कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएँ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में कोरोना नियंत्रण एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
19 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना जिले के वरिष्ठ जन-प्रतिनिधि स्वर्गीय श्री भूपेन्द्र सिंह रघुवंशी की प्रथम पुण्य
तिथि पर प्रकाशित स्मारिका का निवास कार्यालय में विमोचन किया।
20 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा सभागार में “बिछड़े कई बारी-बारी” पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में कहा कि ऐसी पुस्तक फिर से लिखनी पड़े। उल्लेखनीय है कि यह पुस्तक कोरोना काल में दिवंगत हुए मीडिया प्रतिनिधियों पर आधारित है।
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने श्री वैष्णव विदयापीठ विश्वविद्यालय इन्दौर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में कहा कि दीक्षांत के बाद समाज-सेवा का संकल्प लेकर शुरूआत करें।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में कहा कि बैंकर्स स्व-रोजगार योजनाओं के मासिक लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें समय सीमा में पूरा करें।
21 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर से प्रारम्भ हो रहे टीकाकरण महाअभियान में प्रदेशवासियों से वैक्सीन के दोनों डोज
लगवाने की अपील की।
. अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय की साधारण परिषद की बैठक में 147 शैक्षणिक पदों की स्वीकृति दी गई।

22 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से मध्यप्रदेश विज्ञान सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का वीसी के माध्यम से उद्घाटन
किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाल परेड ग्राउंड में वन विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ किया।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रशीदिया स्कूल भोपाल में कोरोना टीकाकरण केन्द्र का अवलोकन करते हुए कहा कि टीकाकरण अपनी
मर्जी की बात नहीं, अब यह सामाजिक जिम्मेदारी है।
23 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आजादी का अमृत महोत्सव में स्कूल शिक्षा विभाग के दो दिवसीय “अनुगूँज” कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के हाथों में भारत का भविष्य सुरक्षित है।
. सार्वजनिक या निजी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों से दोगुनी वसूली का विधेयक विधानसभा में पारित हुआ।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश में कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतें। तत्काल प्रभाव से प्रदेश में रात्रि 11 से प्रात: 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की।
24 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की समीक्षा की – कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जुड़े।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नीति आयोग की बैठक में कहा कि वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत के लिए हम मिलकर कार्य करेंगे।
25 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में इंडियन इकोनामी एसोसिएशन के 104 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन अवसर पर कहा कि अर्थ-व्यवस्था के विभिन्न आयामों से निर्धनों की जिंदगी में विकास की रोशनी होगी।
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के द्यितीय दीक्षांत समारोह में कहा कि विद्यार्थी वंचित वर्ग के फ्रेंड, फिलॉस्फर और गाइड बनें।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर में “राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव” में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वालों को सम्मानित किया।
. राज्यपाल श्री पटेल ने भोपाल में भारत-बांग्लादेश द्दष्टि बाधित टी-20 क्रिकेट डे एंड नाइट मैच का शुभांरभ किया।

26 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में खेलो इंडिया योजना के लिए 215.53 करोड़ रूपये की मंजूरी दी गई।
. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय वन मेले के समापन कार्यक्रम में कहा कि शिक्षित समुदाय हर्बल उत्पादों के उपयोग के लिए आगे आये।
. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संगीतधानी ग्वालियर में विश्व संगीत समागम “तानसेन समारोह” का शुभारम्भ किया।
27 दिसम्बर 2021
. पांच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय वन मेले में हुए 14 करोड़ के एमओयू।
. नवागत आयुक्त जनसम्पर्क श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला।
28 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना नियंत्रण एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
29 दिसम्बर 2021
. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में रविशंकर भवन परिसर में आम का पौधा लगाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

• समर चौहान

Related post

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…
4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

नई दिल्ली: ——— एनएचआरसी, भारत द्वारा आयोजित 4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप…
केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

एनएचआरसी, भारत ने केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित…

Leave a Reply