मनरेगा सड़कों के रख-रखाव को 20 करोड़ रुपये का प्रावधान-अनिल शर्मा

मनरेगा सड़कों के रख-रखाव को 20 करोड़ रुपये का प्रावधान-अनिल शर्मा

शिमला —————मनरेगा के तहत प्रदेश में विभिन्न विकास खण्डों के अन्तर्गत निर्मित सड़कों के रख-रखाव के लिए वर्ष 2017-18 के बजट में 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह जानकारी आज ग्रामीण विकास पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री श्री अनिल शर्मा ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्तावधान में पीटरहाफ मे आयोजित इंटर स्टेट एक्सचेंज प्रोग्राम के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत जल संग्रहण के लिए पक्के टैंकों तथा ढांचों के निर्माण के लिए सामग्री घटक की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रति वर्ष 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा के तहत गैर अनुसूचित तथा अनुसूचित क्षेत्रों में तय मजदूरी दरों को राज्य सरकार द्वारा बढ़ाकर 210 व 263 रुपये की दर से अधिसूचित किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्याओं को देखते हुए चारा उत्पादन के क्षेत्र में मनरेगा के तहत योजना केन्द्र के लिए प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यों के विकास और गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्य से विभाग द्वारा अलग से तकनीकी शाखा खोलने पर विचार किया जा रहा है।

प्रधान सचिव श्री ओंकार शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि 3 जुलाई से 5 जुलाई तक सात राज्यों से आये प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियों ने ऊना, हमीरपुर, कुल्लू, मण्डी, बिलासपुर, सिरमौर, सोलन और शिमला सहित आठ जिलों का दौरा कर मनरेगा से जुड़े कार्यों का सघन अध्ययन किया।

उन्होंने बताया कि इन प्रतिनिधियें द्वारा कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड, असम, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मेद्यालय, नागालैंड, झारखंड के अतिरिक्त ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के लगभग 35 अधिकारियों ने प्रदेश में मनरेगा कार्यों का जायजा लिया।

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त सचिव श्रीमती अपराजिता सारंगिनी ने अपने उद्बोधन में प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनरेगा के तहत महिलाओं की भागीदारी अत्यंत सराहनीय है।

उन्होंने राज्य में मनरेगा के तहत 75 कार्यों का जिक्र कर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत अन्य गतिविधियों को प्रदेश सरकार द्वारा लागू किया जाना चाहिए ताकि लोगों के आर्थिकी में सुधार हो सके।

निदेशक एवं पदेन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग श्री आर.सेल्वम ने प्रदेश में मनरेगा के कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत प्रस्तुति दी। उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने सोलन में मनरेगा के तहत प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन कार्यों तथा उपायुक्त मंडी श्री संदीप कदम ने मण्डी मनरेगा के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण पर प्रस्तुति दी।

समारेह में अन्य जिलों के उपायुक्त व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों भी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply