मनरेगा के लेबर बजट में 4 वर्षों में 24 प्रतिशत की वृद्धि

मनरेगा के लेबर बजट में 4 वर्षों में 24 प्रतिशत की वृद्धि

भोपाल :(अनिल वशिष्ठ)——— महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम (मनरेगा) के अन्तर्गत लेबर बजट में 4 वर्षों में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

वर्ष 2014-15 में मनरेगा के लेबर बजट की लक्ष्य पूर्ति 80.9 प्रतिशत थी, जो वर्ष 2017-18 में बढ़कर 104.7 प्रतिशत हो गई है।

आयुक्त मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में मध्यप्रदेश में 1452.83 लाख मानव दिवस रोजगार सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरुद्ध 1175.4 लाख मानव दिवस रोजगार ही सृजित किया जा सका।

यह उपलब्धि लक्ष्य का 80.9 प्रतिशत रहा है। वित्त वर्ष 2017-18 में 1550 लाख मानव दिवस का लेबर बजट निर्धारित किया गया था, जिसके विरुद्ध प्रदेश में 1622.80 लाख दिवस रोजगार का सृजन किया है, जो कुल लक्ष्य का 104.7 प्रतिशत रहा है।

प्रदेश में 66 लाख 52 हजार जॉब कार्डधारी

मनरेगा के अन्तर्गत वर्तमान में प्रदेश में 66 लाख 52 हजार जॉब कार्डधारक हैं। इन कार्डों से एक करोड़ 55 लाख 9 हजार श्रमिक पंजीकृत है। इनमें 82 लाख 96 हजार क्रियाशील श्रमिक हैं।

अभी प्रदेश में अनुसूचित-जाति वर्ग के 16 लाख 60 हजार और अनुसूचित-जनजाति वर्ग के 34 लाख 55 हजार श्रमिकों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply