मध्यप्रदेश में सिंचाई परियोजनाओं के लिये दो वर्षों में 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान

मध्यप्रदेश में सिंचाई परियोजनाओं के लिये दो वर्षों में 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान

भोपाल : (बिन्दु सुनील)———केन्द्रीय जल-संसाधन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नदी विकास मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि मध्यप्रदेश में सिंचाई परियोजनाओं के लिये आगामी दो वर्षों में केन्द्र सरकार द्वारा 60 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किये जायेंगे।

प्रदेश को पूर्व में 25 हजार करोड़ रुपये की राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि अब पानी केनाल से नहीं, पाइप लाइनों द्वारा लाया जायेगा और ड्रिप सिस्टम से किसानों के खेतों तक पहुँचाया जायेगा। इससे प्रदेश का कृषि उत्पादन तीन गुना बढ़ेगा।

श्री गडकरी बैतूल में तेंदूपत्ता संग्राहक एवं असंगठित श्रमिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन की अध्यक्षता की।

श्री नितिन गडकरी ने सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों के जीवन को सरल और सहज बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों को उनकी संवेदनशीलता का परिचायक बताया।

उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार किसानों और श्रमिकों के साथ संकट की हर घड़ी में हमेशा साथ है। श्री गडकरी ने केन्द्र की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि बैतूल जिले में परसवाड़ा, रतौड़ा, बैतूल और मुलताई में सीमेंट-कांक्रीट रोड मंजूर की गई है।

सारनी में बनेगा पॉवर प्लांट : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में घोषणा की कि सारनी में पॉवर प्लांट बनेगा। इससे जिले के सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी। श्री चौहान ने कहा कि राज्‍य सरकार प्रदेश के प्रत्येक गरीब व्यक्ति को अंतिम समय तक मदद करने के लिये सदैव तत्पर है।

विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 तक प्रदेश में सभी आवासहीनों को आवास बनाकर दिये जायेंगे। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को शासन की समस्त योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। श्री चौहान ने महिला स्व-सहायता समूहों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि समूहों के ऋण का 3 प्रतिशत राज्य सरकार भरेगी।

मुख्यमंत्री ने विधायकों को निर्देश दिये कि गरीबों के लिये चलायी जा रही योजनाओं की मॉनीटरिंग करें। उन्होंने बताया कि गेहूँ उत्पादक किसानों को 10 जून को प्रोत्साहन राशि 265 रुपये वितरित की जायेगी।

13 जून को प्रदेश के 313 विकासखण्ड मुख्यालयों पर पंजीकृत श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के हित-लाभ वितरित किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित विशाल जन-समुदाय को अपने गाँव को स्वच्छ और सुंदर बनाने तथा बेटियों को पढ़ाने का संकल्प दिलाया।

तेंदूपत्ता संग्राहकों को 6 करोड़ 49 लाख बोनस राशि वितरित

तेंदूपत्ता संग्राहक एवं असंगठित श्रमिक सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 6 करोड़ 49 लाख रुपये बोनस राशि का ई-भुगतान के माध्यम से वितरण किया।

सम्मेलन में 62 हजार 148 तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण-पादुका और पानी की बोतल तथा महिला संग्राहकों को इस राहत सामग्री के साथ साड़ी वितरित की गईं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतीक स्वरूप महिला तेंदूपत्ता संग्राहक दुर्गाबाई को 2 लाख 57 हजार रुपये, शांतिबाई को 9 हजार रुपये और जुगल को 7 हजार 596 रुपये की बोनस राशि वितरित की।

जयसिंह राणा को वनाधिकार-पत्र, श्रीमती सिंधू नामदेव को प्रधानमंत्री आवास की राशि का चेक और ग्रामीण आजीविका मिशन की श्रीमती रंजीता को ऋण स्वीकृति-पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को अपने हाथों से चरण-पादुका पहनाई।

188.50 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में बैतूल जिले में 188.50 करोड़ रुपये लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और भूमि-पूजन किया। इसमें 20 करोड़ 50 लाख रुपये लागत के 3 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 168 करोड़ रुपये लागत के 2 कार्यों का भूमि-पूजन शामिल है। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस मौके पर वृद्धजनों को सम्मानित किया और कन्या-पूजन किया।

तेंदूपत्ता संग्राहक एवं श्रमिक सम्मेलन में सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावलकर, विधायक सर्वश्री हेमंत खण्डेलवाल, चेतराम मानेकर, महेन्द्र सिंह चौहान, मंगल सिंह धुर्वे, चंद्रशेखर देशमुख और संजय शाह, म.प्र. राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमंत देशमुख सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply