मध्यप्रदेश देश के बिजली आपूर्ति में पांच राज्य

मध्यप्रदेश देश के बिजली आपूर्ति में  पांच राज्य

भोपाल :(प्रलय श्रीवास्तव)———भारत शासन के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सेन्ट्रल इलेक्ट्रिकसिटी अथॉरिटी-सीईए) के द्वारा जारी नये आंकड़ों के अनुसार देश के 37 राज्यों एवं यूटिलिटी में मध्यप्रदेश ऊपर से पाँचवे स्थान पर पहुँच गया है।

इस स्थान पर पहुँचने का मुख्य कारण प्रदेश में 12 हजार 338 मेगावाट से अधिक बिजली की मांग एवं उपलब्धता है। सीईए द्वारा यह जानकारी चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के अप्रैल से दिसम्बर माह तक अधिकतम बिजली की मांग और उपलब्धि (पीक डिमांड एण्‍ड पीक मेट) के तहत जारी की गई है। मध्यप्रेदश में जितनी बिजली की मांग थी, उससे अधिक बिजली की उपलब्धता है।

सीईए के द्वारा जानकारी में बताया गया कि मध्यप्रदेश में इस दौरान बिजली की अधिकतम मांग 12 हजार 338 मेगावाट रही। मध्यप्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग की सफलतापूर्वक सप्लाई की गई।

एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि मध्यप्रदेश में अधिकतम बिजली की मांग के बावजूद कृषि क्षेत्र को सिंचाई के लिए 10 घंटे और घरेलू, व्यावसायिक एंव औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली सप्लाई सुनिश्चित की गई है। श्री शुक्ल ने बताया कि इस सीजन में 70 दिन से बिजली की मांग 11 हजार मेगावाट से ऊपर दर्ज हुई।

सीईए के अनुसार वर्ष 2017 में अप्रैल से दिसम्बर माह तक मध्यप्रदेश से ऊपर चार राज्य महाराष्ट्र में 22 हजार 542 मेगावाट, उत्तरप्रदेश 20 हजार 274 मेगावाट, गुजरात 16 हजार 590 मेगावाट और तमिलनाडु में 15 हजार एक मेगावाट बिजली की अधिकतम मांग रही।

मध्यप्रदेश ऐसा राज्य है, जहां बिजली की मांग लगातार अधिकतम रहने के बावजूद बिजली की सप्लाई बिना व्यवधान के गुणवत्तापूर्ण, विश्वसनीय और सतत् की गई।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply