• October 20, 2015

मदरसों का नियमित निरीक्षण करें: कलक्टर बसवाला

मदरसों का नियमित निरीक्षण करें: कलक्टर बसवाला

प्रतापगढ़, 20 अक्टूबर/ जिला कलक्टर सत्यप्रकाश बसवाला ने मंगलवार को अपने कक्ष में आयोजित पन्द्रह सूत्राीय कार्यक्रम क्रियान्वयन की मासिक बैठक में सूत्रावार समीक्षा कर अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को उचित लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को समय पर सूचनाएं भिजवाना सुनिश्चित करने को कहा।1

जिला कलक्टर ने जिले में संचालित मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो समस्याएं व कमियां सामने आएं उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। कलक्टर ने अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को समय पर कारोबारी ऋण व प्रशिक्षण मुहैया कराकर रोजगार से जोड़ने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय की बस्तियों वाले क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने के प्रस्ताव बनाने को कहा। जिला कलक्टर बसवाला ने पुलिस उपाधीक्षक दिनेश सिंह रोहिड़िया से जिले में साम्प्रदायिक सद्भाव का माहौल बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। पन्द्रह सूत्राीय कार्यक्रम क्रियान्वयन प्रभारी अधिकारी दिलीप रोकड़िया ने जिला कलक्टर को विभिन्न विभागों की योजनाओं में अल्पसंख्यक समुदाय को दिए जा रहे फायदों के बारे में अवगत कराया। बैठक में शिक्षा विभाग से बाल कृष्ण शर्मा व सुरेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

‘अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई’

प्रतापगढ़, 20 अक्टूबर/ जिला कलक्टर सत्यप्रकाश बसवाला ने वन व खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन रोकथाम के लिए सतत् चैकिंग करते हुए अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कलक्टर मंगलवार को अपने कक्ष में आयोजित खनन गतिविधियों की निगरानी व पर्यावरण संरक्षण संबंधी बैठक में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे।

खनिज अभियंता रामरख मेघवाल ने जिला कलक्टर को खनन गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि जिले में सोप स्टोन के दो, लाइम स्टोन के एक व फिलाइ शिष्ट के दो खनन पट्टों में खनिज का निर्गमन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खनन पट्टाधारियों की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमों के मुताबिक खनन पट्टा क्षेत्रा के आसपास पेड़-पौधे लगाए गए हैं। सितम्बर तक साढ़े चार हजार पौधों का रोपण कर दिया गया है। अवैध खनन की रोकथाम के लिए किए प्रयासों के संबंध में खनिज अभियंता ने बताया कि अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई कर खनिज की कीमत व कंपाउंड फीस वसूली जाती है। सहायक वन संरक्षक केसर सिंह राठौड़ ने बताया कि वन क्षेत्रा में बजरी व अन्य खनन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई कर अवैध खनन रोकने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अप्रेल से सितम्बर तक अवैध खनन कर्ताओं से 10 लाख रुपए से ज्यादा की वसूली की गई है।

रैली निकाल दिया बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का संदेश

प्रतापगढ़, 20 अक्टूबर/ शहर की विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बालक-बालिकाओं ने रैली निकालकर बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया।

महिला अधिकारिता तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार तंवर ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों के बालक-बालिकाओं की रैली को जिला कलक्टर सत्यप्रकाश बसवाला, जिला प्रमुख सारिका मीणा, नगर परिषद् सभापति कमलेश डोसी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामावतार मीणा ने किला परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़, राप्रावि पालीवाल गली, राबाउप्रावि महल दरवाजा एवं साधना पब्लिक स्कूल के 500 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। रैली किला परिसर से

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply