मतदान संपन्न :: वर्षों बाद भी ग्रामीण परेशान

मतदान संपन्न  :: वर्षों बाद भी  ग्रामीण परेशान
मुरैना- जौरा में लगभग 76.25, मुरैना में 75.96 प्रतिशत मतदान 

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) – । त्रि-पंचायत चुनाव में मुरैना जिले के मुरैना-जौरा विकास खण्डों में चुनाव चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिले में लगभग 76.25 प्रतिशत मतदान होना बताया गया है।
जानकारी के अनुसार लगभग मुरैना विकास खण्ड के तहत 76.24 प्रतिशत पुरूष, 75.68 प्रतिशत महिला, कुल 75.96 प्रतिशत, जौरा विकास खण्ड के तहत 76 प्रतिशत पुरूष, 77 प्रतिशत महिला, 76.55 प्रतिशत कुल मतदान होना बताया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा चाक चौंबंद व्यवस्था की थी। मुरैना में 41 और जौरा में 32 मजिस्ट्रेट, जिला अधिकारी तैनात थे साथ ही पुलिस की मोवाइल यूनिटें हर पांच मिनिट पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पहुचकर शांति व्यवस्था बनाने हेतु सक्रिय रहीं । प्रात: से ही मतदाता मतदान केन्द्रों पर पहुच गए थे । महिला मतदाताओं की लम्बी कतारें प्रात: से ही लग गई थीं प्रात: 11 बजे तक ही 45 प्रतिशत से अधिक मतदान हो गया था । 05 morena 04

जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान की व्यापक तैयारियां की थी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त फोर्स के अलावा मोवाइल टीमे इस प्रकार लगाई गई थी कि 15 से 20 मिनिट के अन्तराल से मतदान केन्द्र पर मोवाइल टीम पहुंच रही थी । मुरैना- जौरा में क्रटिकल एवं बलनरेबल केन्द्र भी बनाये गये थे, जिन पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गए । मतदाताओं ने निर्भीकता से अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

जौरा में महिला मतदाता जागरूक
महिला कलेक्टर की जागरूकता का दिखा जिले में असर
ङ्क्षलगानुपात में पीछे चलने वाले मुरैना जिले में कलेक्टर श्रीमती शिल्पागुप्ता द्वारा स्थानीय त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक किया । महिला जागरूकता का असर जौरा विकास खण्ड के निर्वाचन के दौरान प्रत्यक्ष दिखने को मिला। जिले में संपन्न हुए द्वितीय चरण के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जौरा के अन्तर्गत महिला 77 प्रतिशत और पुरूष 76 प्रतिशत ही मतदान कर सके । महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग पुरूषों से कही बढकर किया ।
डीएम बोली शांतिपूर्ण रहा मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने बताया कि त्रि-पंचायत निर्वाचन के दौरान कहीं कोई घटना घटित नहीं हुई है दोनों विकास खण्डों के क्षेत्रों में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ है।
ये अधिकारी रहे भ्रमण पर
भ्रमण पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में अपर कलेक्टर विवेक ङ्क्षसह, सीईओ जिला पंचायत आशीष कुमार, सबलगढ एसडीएम अजय कटेसरिया सहित सभी अधिकारी क्षेत्रो में भ्रमण करते हुए पाये गये।

वर्षों बाद भी  ग्रामीण परेशान
मुरैना/पोरसा। रामवक्स का पुरा से धर्मपुरा एवं धर्मपुरा से लाल पुरा पहुंच मार्ग आज तक नहीं बना है। आजादी के 67 साल बाद भी आज तक कई गांव में सड़कों की कमी है।

प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बाद भी ग्राम वासियों को आज तक पक्की सड़क नसीब नहीं हो सकी। ग्राम रामवक्स के पुरा से धर्मपुरा तक डेढ किमी की दूरी पर कुछ जगह गिट्टी तो बिछी है, मगर कच्ची रोड से भी खराब है, जिसपर कई जगह गड्डे है, इसी तरह धर्मपुरा से ग्राम लालपुरा तक की दूरी 2 किमी है, जो पूरी कच्ची है, जहां एक-एक, दो-दो फुट के गहरे गड्डे है, जिसपर निकलना मुश्किल है।

आज भी लोग नरकीय जिन्दगी जी रहे हैं। एक ओर शासन प्रत्येक गांव को आपस में जोडऩे के लिए सड़कें बनवाने की घोषणा करता है, वहीं दूसरी ओर रामवक्स का पुरा, धर्मपुरा एवं लालपुरा के ग्रामीण शासन की योजनाओं से अछूते हैं।
इनका कहना है…
पंचायत में फण्ड नहीं है, जनपद की बैठक में कई बार कहा, मगर जनपद ने कोई ध्यान नहीं दिया।
दशरथ प्रसाद शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत लालपुरा
इनका कहना है….
हम ग्रामीणों को सजग कर रहे हैं, ग्रामीणों को उनके हक की जानकारी दे रहे हैं। आने वाले समय में रोड बनवाने के लिए आंदोलन किया जाएगा।
सतेन्द्र सिंह तोमर,ग्रामीण
इनका कहना है…
हम ग्रामीणों पर शासन के कर्मचारी अन्याय करते आये है और कर रहे हैं। हम लोगों की कोई नहीं सुनता।
रामकिशोर सिंह तोमर, ग्रामीण
इनका कहना है….
यह रोड बन जाये तो हम ग्रामीणों को कई लाभ हो जाएंगे।
बिहारी सिंह तोमर, ग्रामीण
फोटो फाइल- 05 मुरैना 01
कैप्शन- वर्षों से निर्माण को तरस रही सड़क
नोट- बर्जन के साथ सभी के फोटो लगावें

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply