• April 25, 2019

मतदान जागरुकता अभियान–भविष्य आपके हाथ में :-

मतदान जागरुकता अभियान–भविष्य आपके हाथ में  :-

प्रत्येक दो घंटे के अंतराल में वोटिंग प्रतिशत की डिटेल भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपडेट
*************************************

झज्जर—— मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ)हरियाणा राजीव रंजन ने वीरवार को जिला प्रशासन के साथ वीडियो कानफं्रेस के माध्यम से लोक सभा चुनाव 2019 की तैयारियों की समीक्षा की। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय जून ने जिला झज्जर में लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक हुई तैयारियों के बारे में सीईओ हरियाणा को जानकारी दी।

वीडियो कानफ्रेंस उपरांत उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने एआरओ व अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि चुनावी डयूटी में नियुक्त स्टॅाफ की टे्रनिंग को प्राथमिकता देते हुए पूरा करने के निर्देश दिए। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान में तेजी लाने को कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय जून ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करवाना मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों का दायित्व है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिला संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के नैशनल ग्रीवांस सिस्टम (एनजीएस) , सी-विजल पर दर्ज शिकायतों का निवारण तय समय सीमा में करें साथ ही निराकरण की रिकार्ड भी अपडेट रखें।

श्री जून ने कहा कि क्रिटिकल, अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर वैब कास्टिंग की सुविधा देने पर निर्वाचन आयोग विचार कर रहा है। इसके लिए सभी एआरओ अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र में ऐसे मतदान बूथों की पहचान का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रिपोर्ट दें।

उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दिन प्रत्येक दो घंटे के अंतराल में वोटिंग प्रतिशत की डिटेल भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी। इस कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी मतदान प्रतिशत की स्टीक रिपोर्ट तैयार करें साथ ही समय का भी ध्यान रखना होगा । जिला के सभी मतदान बूथों से अंतिम रिपोर्ट भी शाम सात बजे तक देनी होगी। इसके लिए सभी एआरओ अपने क्षेत्र में इस कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों को तकनीकी तौर पर प्रशिक्षित करें। उपायुक्त ने कहा कि नामांकन पत्र वापस लेने का शुक्रवार तीन बजे तक अंतिम समय निर्धारित किया गया है।

उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार हो जाएगी। प्रचार-प्रसार में भी तेजी आएगी। इसलिए सुविधा एप पर परमिशन के लिए आने वाले आवेदनों को तत्परता के साथ निपटाएं ताकि किसी प्रकार का विलंब न हो।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान, डॉ राहुल नरवाल एसडीएम बेरी, जगनिवास एसडीएम बादली, एसडीएम बहादुरगढ़ तरूण पावरिया, सीटीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्वनी कुमार,एसडीएम झज्जर शिखा, डीडीपीओ हरिसिंह श्योराण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

फ्यूचर इज इन योर हैंडस :———

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला द्वारा चलाई जा रही मतदाता जागरुकता कैंपेन फ्यूचर इज इन योर हैंड्स में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झज्जर के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश कमल कांत व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट योगेश चौधरी की उपस्थिति में जिला न्यायालय के लिटिगेंट हॉल में एक अवेरनेंस स्टॉल लगाई गई।

जिला व सत्र न्यायधीश कमल कांत ने लोगों को बताया कि वोट डालने का अधिकार एक कानूनी अधिकार है और इसको प्रत्येक नागरिक को उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा ईवीएम को किस प्रकार चलाया जाता है तथा इसकी कार्यवाही मौजूद अधिवक्ताओं व लोगों को बताई।

उन्होंने बताया कि 18 साल व इससे ऊपर के नागरिक ही वोट देने का अधिकार रखते है तथा कार्यक्रम के दौरान ईवीएम को चलाकर दिखाया गया और कुछ अधिवक्ताओं ने व्यावहारिक तौर पर वोट डालकर मशीन की कार्यवाही को जांचा तथा वोट डालने के बाद मशीन के अंदर प्रत्येक वोट रसीद के तहत वीवीपैट मशीन में जमा हो जाती है।

एसीजेएम योगेश चौधरी ने यह भी बताया कि जो वोट डालने का अधिकार भारतीय संविधान की धारा 19 के अंतर्गत आता है तथा यह भी बताया कि अगर कोई मतदाता किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहता वह ‘नोटा बटन का इस्तेमाल कर सकता है।

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत अवेयरनैस स्टाल पर मौजूद अधिवक्ताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किए तथा मौजूद अधिवक्ताओं व लोगों मतदान का अधिकार व इसके सही इस्तेमाल के बारे में शिक्षित किया तथा वोटिंग हेल्प लाईन न. 1950 और 1800 111 950 पर चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकते है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply