• May 4, 2019

मतदाता स्लिप तथा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्रों का वितरण शीघ्र संपन्न करवाएं

मतदाता स्लिप तथा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्रों का वितरण शीघ्र संपन्न करवाएं

रेवाड़ी,——- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे । सभी अधिकारी वैब कास्टिंग से संबंधित मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए भी टीमें गठित करें, ताकि इन मतदान केंद्रों की वैब कास्टिंग सही तरीके से करवाई जा सके।

श्री राजीव रंजन वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से लोकसभा आम चुनाव 2019 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उडऩदस्ता टीमों के सभी वाहनों पर शीघ्र जीपीएस लगवाया जाए तथा आयोग को पोस्टल बैलेट की मांग भेजी जाए।

उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व 11 मई तथा मतदान के बाद 13 मई को समय पर सभी रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। मतदान के दिन 12 मई को हर दो घंटे बाद मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट सुबह 9 बजे, 11 बजे, दोपहर 1 बजे, 3 बजे, सायं 5 बजे तथा सायं तथा 7 बजे रिपोर्ट भिजवाई जाए एवं इस रिपोर्ट में मतदान प्रतिशत के सही आंकड़े ही भिजवाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि मतदान के दिन निर्बाध बिजली सप्लाई हेतू सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं, ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मतदान केंद्रों पर पेयजल सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बूथ स्तर अधिकारी मतदाता स्लिपों का वितरण घर-घर जाकर करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के मतदान हेतू भी चुनाव डयूटी सर्टिफिकेट व पोस्टल बैलेट हेतू आवेदन लिए जाएं तथा इसके लिए स्टाफ नियुक्त किया जाए।

उन्होंने कहा कि यदि चुनाव के दौरान किसी कारणवश इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन बदलनी पड़ जाए तो पुरानी मशीन पर लाल स्टीकर तथा बदली गई मशीन पर नीला स्टीकर लगाया जाए, ताकि बाद में इन मशीनों की पहचान करने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों व वीवीपैट को सुरक्षित रखने के लिए स्थापित किए गए स्ट्रांग कक्षों में सुरक्षा के सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। वीवीपैट को मतदान केंद्रों तक ले जाते समय ट्रांजिट मोड में ही रखा जाए।

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए 5 मई को विभिन्न स्थलों पर पानी की छबीलें भी लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि 12 मई को प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव हेतू मतदान होगा। मतदान शुरू करने से एक घंटा पूर्व मॉक पोल की प्रक्रिया को निपटाया जाए तथा मतदान सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक आयोग की हिदायतों अनुसार संपन्न करवाया जाए। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्र अनुसार अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत मतदाताओं की सूची शीघ्र तैयार करके इस सूची को पीठासीन अधिकारी के लिफाफे में डालना सुनिश्चित किया जाए, ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि जिला में 5 मई को 5 स्थानों पर छबीलें लगाकर लोगों को मीठा पानी पिलाया जाएगा तथा उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा लांच की गई सभी एप डाउनलोड करवा दी गई है तथा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त सभी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्रों का वितरण करवा दिया गया है तथा जिला में 70 प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता स्लिपें उपलब्ध करवा दी गई हैं। इसके अलावा आगामी 2 दिनों में शेष मतदाता स्लिपों का वितरण करवा दिया जाएगा। वैब कास्टिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों की पहचान कर ली गई है तथा इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा चुके हैं।

इस अवसर पर बावल विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीसी प्रदीप दहिया, सीटीएम रविंदर यादव, नायब तहसीलदार चुनाव दलीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply