मतदाता सूची में गड़बड़ी / सीएम झूठ बोलने में माहिर : सपा

मतदाता सूची में गड़बड़ी / सीएम झूठ बोलने में माहिर : सपा

दबंगों व बीएलओ ने की मतदाता सूची में गड़बड़ी
मुरैना/कैलारस (प्रमोद कुमार शर्मा) –  पंचायत चुनाव नजदीक आते ही मतदाता सूची को लेने लोगों का हुुजूम देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीएलओ एवं अन्य कर्मचारियों ने पैसों की दम पर वोटों में भारी हेराफेरी की है।
बताया जाता है कि 100 से 200 वोटो तक को एक पंचायत से दूसरी पंचायत में अपने निजी हित के लिए बढवाया गया है, जिसकी शिकायत लोगों ने एसडीएम अजय कटेसरिया एवं तहसीलदार सर्वेश यादव को की है। अब वरिष्ठ अधिकारी मामले की सच्चाई जानने में लगे हुए हैं। यह बात अगर सत्य पाई जाती है तो गैर तरीके से बढवाये गए वोटों में तुरंत दो दिन के अंदर सुधार करवाने का आश्वासन सबलगढ़ एसडीएम ने दिया है।

ग्राम पंचायत कैलारस ग्रामीण के निवासी अमर सिंह धाकड़ ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग एवं एसडीएम सबलगढ़ को करते हुए बताया कि हटीपुरा का मतदाता मथुरा देवी धाकड़ पत्नी हरविलास धाकड़ जोकि वर्तमान जनपद कैलारस की सदस्य है, उनका नाम हटीपुरा पंचायत में पहल से ही है, लेकिन अपने निजी रिश्तेदार को लाभ देने हेतु ग्राम पंचायत कैलारस ग्रामीण में अपना नाम अंकित करवा दिया है। जिसकी जानकारी एसडीएम को भी है। मथुरादेवी पत्नी हरविलास एवं हरविलास पुत्र अंगद का नाम क्रमांक 1246 व 1247 पर वार्ड 16 में हैं, वहीं कैलारस ग्रामीण वार्ड क्रमांक 20 एवं मतदाता क्रमांक 1619 व 1623 पर भी दर्ज हैं।

प्रदेश के सीएम झूठ बोलने में माहिर : सपा
मुरैना। जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था, प्रशासन की मिली भगत से हो रही खाद की कालाबाजारी, पंचायत चुनाव में ईव्हीएम मशीन से वोटिंग न कराए जाने एवं मिलावटखोरी को रोकने आदि को लेकर सपा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा तथा धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सपा ने मुख्यमंत्री को झूठा करार दिया।
पार्टी जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम दुबे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह प्रदेश की जनता व किसानों को यह कहकर गुमराह कर रहे कि वह किसान के बेटे हैं और उनका दर्द समझते हैं,जबकि किसान खाद की किल्लत से परेशान हैं और उनके शासन में किसानों पर फायरिंग व लाठीचार्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर जनता को गुमराह कर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
सपा नेताओं ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में खाद की किल्लत समाप्त करने, जिले में दूध के नाम पर बेेचे जा रहे जहर पर प्रतिबंध लगाने, जिले में सरेआम हो रही लूट, डकैती, हत्या आदि की वारदातों को रोकने, पंचायत चुनाव में मतदान ईव्हीएम से न कराकर मत पत्रों से कराने, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने संबंधी मांग शामिल हैं।
यह पदाधिकारी थे शामिल
इस अवसर पर साहब सिंह गुर्जर प्रभारी श्योपुर, विद्याराम युवजन सभा अध्यक्ष, भागीरथ राठोर शहर अध्यक्ष, केदार सिंह यादव, उपेन्द्र सिकरवार, डॉ. दीनदयाल डण्डौतिया, राजेश कुशवाह, धांसू कुशवाह, सत्यपाल सिंह तोमर, लालजीत तोमर, कौश्लिया बाई, किरन पारा, मोहन शाक्य, रामनारायण जनौरिया, शिवनारायण लौहिया, केशव त्यागी, पातीराम शाक्य, केशव गुर्जर, रामप्रकाश शर्मा, विरेन्द्र परिहार, धर्मेन्द्र दुबे, सतीश दुबे, प्रदीप दुबे आदि।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply