• November 25, 2018

मतदाता जागरूकता के लिए सरगम सप्ताह शुरू

मतदाता जागरूकता के लिए सरगम सप्ताह शुरू

अजमेर——- अजमेर जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जागरूकता बढाने के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत सरगम सप्ताह आज से शुरू हो गया। सप्ताह के तहत सारेगामापाधानि की स्वर लहरियों के अनुसार प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियां होगी। पहले दिन शहरी मतदाताओं को लक्षित कर कैण्डल मार्च का आयोजन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि सरगम सप्ताह के तहत पहले दिन 25 नवम्बर को साथी कदम बढाना, वोट डाल कर आना के संदेश के साथ किशनगढ में कैण्डल मार्च का आयोजन किया गया।

कल 26 नवम्बर को राज्यकर्मी और सर्विस वोटर के लिए बैण्ड वादन तथा शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा, का संदेश राष्ट्र के सम्मान में, लोकतंत्रा की शान में रखा गया है। इसी तरह 27 नवम्बर को ग्रामीण मतदाताओं को लक्षित कर वोट बारात निकाली जाएगी, इसका संदेश गायेंगे बजायेंगे, वोट डालने जाएंगे, रखा गया है।

उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर को महिलाओं को लक्षित कर रंगोली प्रतियोगिता, म्हारो वोट म्हारो हक के संदेश के साथ आयोजित होगी। इसके पश्चात् 29 नवम्बर को पुरूष मतदाताओं को लक्षित कर वोट मैराथन आयोजित होगी, इसका सदंेश पढ़ कर, परख कर, वोट डालेंगे समझकर, रहेगा।

आगामी 30 नवम्बर को दिव्यांगजनों के लिए ट्राईसाईकिल रैली तथा 01 दिसम्बर को नवयुवकों के लिए मोटर साईकिल रैली निकाली जाएगाी। इनके संदेश धन से ना धान से, वोट करेंगे ध्यान से तथा निकलेंगे हम शान से, वोट डालने मान से, रखे गये हैं। प्रत्येक दिन अलग अलग कलर थीम रखी गयी है।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply