मण्डी में कैशलेस बैंकिंग पीओएस मशीन

मण्डी में कैशलेस बैंकिंग पीओएस मशीन

धमतरी : – (छत्तीसगढ)——– श्याम तराई स्थित नवीन कृषि उपज मण्डी में आज सुबह कैशलेस बैंकिंग के क्षेत्र में एक और पहले करते हुए पीओएस स्वाइप मशीन का शुभारम्भ कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने डेबिट कार्ड स्वाइप करके किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने मण्डी प्रशासन एवं राइस मिलर्स को अपनी शुभकामनाएं दीं। 1

मण्डी के प्रवर सचिव श्री डीएन बैनर्जी ने बताया कि कैशलेस की दिशा में राइस मिलर्स को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने पीओएस का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रदेश की पहली मण्डी है, जहां पर पीओएस स्थापित किया गया। इससे पंजीकृत राइस मिलर्स को इसका सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।

मण्डी में जमा करने वाले शुल्क व अन्य सेवाओं के एवज में ली जाने वाली नकद राशि के स्थान पर पी.ओ.एस. के माध्यम से लेन-देन की जाएगी। इससे राइस मिलर्स को काफी हद तक राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि कृषि उपज मण्डी में कार्यरत सभी लगभग 350 हमालों व अन्य श्रमिकों के बैंक खाते खोले जा चुके हैं तथा इनमें से आधे श्रमिकों को एटीएम कार्ड जारी भी किया जा चुका है।

मौके पर मौजूद लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि कृषि मण्डी में स्वाइप मशीन एचडीएफसी बैंक के सहयोग से स्थापित की गई है। एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि मण्डी परिसर में स्वाइप मशीन की स्थापना से क्रेता व्यापारियों को यह सुविधा होगी कि उनके द्वारा क्रय की गई कुल कृषि उपज पर देय शुल्क की राशि का भुगतान वे मंडी कार्यालय में चेक के साथ-साथ स्वाइप मशीन के माध्यम से भी किया जा सकेगा। इस अवसर पर मण्डी के अधिकारी-कर्मचारी तथा राइस मिलर्स मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply