मझौली के गीता ज्वेलर्स में 3 करोड़ों की डकैती : सीसीटीवी फुटेज में दिखे डकैत

मझौली के गीता ज्वेलर्स में 3 करोड़ों की डकैती : सीसीटीवी फुटेज में दिखे डकैत

सीधी ( विजय सिंह )- जिला मुख्यालय से 45 कि.मी. दूर मझौली थाना से महज 5 सौ मीटर दूर, बीती रात 7 हथियार बंद डकैतों ने गीता ज्वेलर्स में 3 करोड़ रुपये से मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी लूटने में कामयाब हो गये। डकैतों ने दुकान में सो रहे दुकान मालिक मोहन सोनी के बेटे सूरज सोनी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल सूरज को जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
थाना प्रभारी मझौली सतीश मिश्रा ने बताया कि नगरपरिषद मझौली के वार्ड नं 13 अस्पताल के बगल में गीता ज्वेलर्स दुकान में 2 जुलाई की दरमियानी रात को डकैती हुई है, जिसमें तीन करोड़ से ज्यादा के सोना चांदी के आभूषण के साथ नगदी रुपया ले गये।
दुकान मालिक मोहन सोनी व उनका परिवार दुकान के पीछे बने मकान में सो रहे थे, जबकि उनका बेटा सूरज सोनी 22 वर्ष दुकान में सो रहा था। रात को लगभग 2:30 बजे 7 नकाबपोश दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे एवं हार्दिक के ऊपर एकाएक हमला कर हाथ व पैर तोड़ दिये व सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया तब दुकान के जेवरात ब रखे नगद रुपये जिसमे लगभग 3 किलो सोना व 50 किलो चांदी व नगदी था जिसे ले गये। होश आने पर सूरज ने अपने पिता को मोबाइल से सूचित किया तब थाना को सूचना दी गई। पूरी घटना दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई है।
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, एस.डी.ओ.पी. आर.के. शुक्ला ने भी घटना स्थल का मुआयना कर अपराधियों को पकड़ने आवश्यक निर्देश दिया। सीसीटीवी में कैद चेहरों की पहचान के साथ ही खोजी कुत्तों की मदत ली जा रही है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply