मजदूरी का भुगतान निर्धारित समय पर – सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले

मजदूरी का भुगतान निर्धारित समय पर – सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले

जांजगीर-चांपा –  (छ०गढ)         लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले ने रोजगार मूलक कार्यो की मजदूरी का भुगतान लोगों को निर्धारित समय पर मुहैया कराने तथा सभी ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक कार्य संचालित करने को कहा ताकि लोगों को पर्याप्त रोजगार उपलब्ध हो सके।

श्रीमती पाटले ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय सर्तकता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपरोक्त निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है। बैठक में सक्ती विधायक डॉ. खिलावन साहू, जैजैपुर विधायक श्री केशव चन्द्रा तथा जांजगीर-चांपा विधायक श्री मोतीलाल देवांगन भी उपस्थित थे।

बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन सहित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जलग्रहण परियोजना,  भू-अभिलेखों का सुधार व उन्नयन, ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा बीमा योजना सहित अन्य संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सांसद श्रीमती पाटले ने मनरेगा की मजदूरी भुगतान में पोस्ट ऑफिस से हो रही देरी की समस्या को देखते हुए पोस्ट ऑफिस के उच्च अधिकारियों से बात कर उसका निराकरण सुनिश्चित करने को कहा है ताकि लोगों को समय पर मजदूरी का भुगतान हो सके।

उन्होंने गांवों में लोगों की जरूरतों को देखते हुए मनरेगा के तहत तालाब, कुआं के साथ सड़क आदि के कार्य प्राथकिता से स्वीकृत करने तथा हर परिवार को 150 दिन का रोजगार मुहैया हो यह सुनिश्चित करने को कहा है। विद्युत विभाग द्वारा जारी किए गए बिलों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने विशेष शिविर भी आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को सांसद ने कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वेश कुमार ने बताया कि मनरेगा के साथ अन्य विभागीय योजनाओं को जोड़कर गांवों में कृषि, रेशम, उद्यानिकी, नहर सिंचाई सहित अन्य रोजगारमूलक कार्य संपादित कराए जाएंगे ताकि ग्रामवासियों को इसका बेहतर लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 में ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के लिए हमर गांव-हमर योजना के तहत गहन सहभागी नियोजन अभ्यास-द्वितीय (IPPE-2) के तहत सभी गांव में कार्ययोजना भी तैयार की जा रही ताकि आने वाले दिनों में उस पर अमल किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसमें पेयजल और स्वच्छता के कार्यो को प्राथमिकता से शामिल किया जा रहा है।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.के.पवार, वनमण्डलाधिकारी श्री प्रभात मिश्रा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply