• January 13, 2015

मकर सक्रांति पर्व पर आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश

मकर सक्रांति पर्व पर आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश

जयपुर- जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने 14 जनवरी, मकर संक्राति पर्व पर जिले में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

उन्होंने जयपुर नगर निगम के अधिकारियों को समस्त धार्मिक स्थलों व जलाशयों तथा आस-पास के संपूर्ण क्षेत्र में आवारा पशुओं पर नियंत्रण, साफ-सफाई व पुलिस थाना माणकचौक, कोतवाली, ब्रह्मपुरी, गलता गेट, शास्त्री नगर, आदर्श नगर , मानसरोवर, वैशाली नगर, सांगानेर व पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एक-एक अग्निशमन वाहन आवश्यक संसाधनों व स्टाफ सहित प्रात: से रात्रि तक रखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पुलिस थाना माणक चौक, कोतवाली, ब्रह्मपुरी, गलता गेट, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, मानसरोवर, वैशाली  नगर, सांगानेर व पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एक-एक चिकित्सा वाहन आवश्यक उपकरणों, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं दवाइयों सहित तैनात करने के निर्देश दिए हंै। उन्होने जिले के सभी राजकीय चिकित्सालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी आपताकालीन स्थिति में चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने पॉली क्लिीनिक के उप निदेशक व सहायक निदेशक को मकर संक्राति के अवसर पर जिले में पंतगबाजी से घायल पशु/पक्षियों की चिकित्सा हेतु समस्त पशु/पक्षी चिकित्सा अधिकारियों को पाबंद कर यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है कि सूचना प्राप्त होते ही एनजीओ/हैल्पलाइन से समन्वय रखते हुए वे अविलम्ब चिकित्सा संबंधी कार्यवाही करें तथा इस कार्य के लिए मोबाइल टीमों का गठन भी किया जाये।

जिला कलक्टर ने उत्तर पश्चिम रेलवे, पुलिस एवं नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को जयपुर दिल्ली रेलवे लाइन पर गांधी नगर रेलवे स्टेशन से खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक के क्षेत्र में घनी आबादी, वाणिज्यक स्थल, स्कूल एवं कॉलेजों के मद्देनजर गांधीनगर रेलवे लाइन से खातीपुरा रेलवे लाइन के दोनों तरफ कंटीले तारों से तारबंदी करानें तथा पर्याप्त पुलिस जाप्ता लगाकर निगरानी रखवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने शहर के पुलिस उपायुक्तगणों एवं पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण को कानून एवं शांति व्यवस्था की माकूल व्यवस्था कराने तथा पुलिस उपायुक्त यातायात को शहर के मुख्य चौराहों व गलियों में भीड़-भाड़ रोकने एवं यातायात सुचारू संपादित करने हेतु समुचित संख्या में यातायात पुलिसकर्मियों को तैयात करने के लिए कहा है।

उन्होंने नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक को निर्देशित किया है कि मकर संक्रान्ति पर्व पर सभी सम्बन्धित विभागों से समन्वय रखते हुए यथा अग्निशमन, एंबुलेंस व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण कर उन्हें समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें तथा साथ ही आवश्यकता होने पर आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी सेवाओं के लिए तत्पर रहें।

Related post

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…
4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

नई दिल्ली: ——— एनएचआरसी, भारत द्वारा आयोजित 4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप…
केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

एनएचआरसी, भारत ने केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित…

Leave a Reply