मकर संक्रांति पर्व: तातापानी महोत्सव -कलेक्टर श्री अलेक्स पाल मेनन

मकर संक्रांति पर्व: तातापानी महोत्सव -कलेक्टर श्री अलेक्स पाल मेनन

बलरामपुर (छ०गढ)  प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व पर 13 जनवरी से 15 जनवरी 2016 तक तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री अलेक्स पाल मेनन ने आज तातापानी में मंदिर प्रांगण पर अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सौंपे गए दायित्व के निर्वाहन के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 14 जनवरी को तातापानी महोत्सव में शामिल होंगे। इसके लिए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से अपने सभी व्यवस्थायें पहले ही पूर्ण करने को कहा। उन्होेंने मेला स्थल का लेआउट तैयार करने, मेला प्रांगण की समतलीकरण, सुधार कार्य शासकीय स्टालों का चिन्हांकन एवं आबंटन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।

उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल-कूद प्रतियोगिता के आयोजन के प्रभारी अधिकारियों से उनकी तैयारी के बारे में जानकारी ली। उन्होने महिला बाल विकास अधिकारी से मुख्यमंत्री के आगमन पर महोत्सव में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योेेेजना अंतर्गत 14 जनवरी को कम-से-कम 200 जोड़े विवाह का आयोजन कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूपरेखा शीघ्र तैयार करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये।

खेल-कूद प्रतियोगिता में शामिल कबड्डी व व्हालीबॉल का टीम जनपद स्तर पर टीम तैयार कर महोत्सव में लाने को निर्देश दिये। बैठक के पश्चात कलेक्टर, एस.पी. सदानन्द कुमार, वनमण्डलाधिकारी वी.पी.सिंह, अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज व तातापानी महोत्सव के नोडल अधिकारी जगदीश स्वर्णकर आईएएस, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एस.उईके एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एस.सिदार सहित जिला स्तरीय अधिकारियों व ग्राम पंचायत तातापानी के सरपंच ने मेला स्थल में की जा रही तैयार व निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री के जिला प्रवास को देखते हुए कलेक्टर, एस.पी., वनमण्डलाधिकारी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज ने आरागाही में नवनिर्मित हवाई पट्टी का निरीक्षण किया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply