मंडियों की व्यवस्थाएँ जिला कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारी के अधिन

मंडियों की व्यवस्थाएँ जिला कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारी के अधिन

भोपाल : (दुर्गेश रायकवार)—-प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में भावांतर भुगतान योजना के क्रियान्वयन से किसानों ने राहत महसूस की है। मंडियों में उपज की सही तुलाई की समुचित व्यवस्था से किसान खुश है। उपज खरीदने वाले व्यापारी भी किसानों को ज्यादातर नगद भुगतान करने में रूचि ले रहे हैं।

होशंगाबाद जिले की पिपरिया मंडी में चन्देरी के किसान श्री संजय सोढानी ने मक्का 900 रुपये क्विंटल के भाव से बेचा तो खरीदने वाले व्यापारी ने 70 हजार 650 रुपये का पूरा भुगतान नगद किया। इसी तरह पिपरिया मंडी में ही बारंगी गाँव के श्री शिवप्रसाद रघुवंशी को 4221 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से मूंग बेचने पर 65 हजार 425 रुपये, सिहोरा गाँव की सुश्री मीना साहू को 2455 रुपये प्रति क्विंटल भाव से सोयाबीन बेचने पर 52 हजार 782 रुपये तथा पौड़ी गाँव के श्री जितेन्द्र पटेल को 952 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से मक्का बेचने पर 52 हजार 360 रुपये नगद मिले।

डबरा कृषि उपज मंडी में मेहगांव के किसान श्री भारत सिंह ने 3500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से 16.40 क्विंटल उड़द बेची तो कुल कीमत 57 हजार 400 रुपये नगद मिली। दतिया मंडी में सिकौआ गांव के श्री सालिकराम साहू ने 2700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से 19.25 क्विंटल उड़द बेची तो उसे कुल कीमत 51 हजार 960 रुपये नगद मिली। इसी तरह श्योपुर मंडी में कनपुरा गाँव के श्री छोट्या किसान ने 2741 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से 19 क्विंटल सोयाबीन बेची तो उसे पूरी कीमत 52 हजार 79 रुपये नगद मिली।

भावांतर भुगतान योजना में किसानों को उनकी उपज की कीमत का 50 हजार रुपये नगद भुगतान करने में व्यापारियों को अब कोई दिक्कत नहीं हो रही है। कृषि उपज मंडी खरगोन में फर्म अरिहंत टेडर्स ने ग्राम बिस्टान के किसान श्री दिलीप शिवराम और ग्राम उमरखली के किसान श्री गोविंद हीरालाल की मक्का की उपज नीलामी के माध्यम से क्रमश: 1140 रुपये और 1051 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी।

फर्म ने इन दोनों किसानों को कुल मूल्य का 50-50 हजार रुपये मंडी में ही नगद भुगतान किया और शेष राशि इन किसानों के खातों में आरटीजीएस से जमा करवाई। इसी फर्म‍ने ग्राम डोगरगांव के किसान श्री राजेश बाबूलाल का सोयाबीन नीलामी में 2641 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा और कुल मूल्य 51 हजार 235 रुपये का नगद भुगतान किया।

सीहोर कृषि उपज मंडी में ईटखेड़ी की किसान सुश्री धापूबाई ने 35.48 क्विंटल और पिपलिया नगर के श्री उमर खान ने 24.81 क्विंटन सोयाबीन फसल का भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन कराया तो इन्हें क्रमश: 97 हजार 393 रुपये और 69 हजार 468 रुपये कुल भुगतान मिला।

व्यापारी श्री दिलीप कुमार जगमोहन शाह ने इन दोनों का सोयाबीन खरीदा और 50-50 हजार रुपये नगद भुगतान किया तथा शेष राशि इन किसानों के खातों में आरटीजीएस से जमा कराई। इसी प्रकार, रतलाम मंडी में बाशिन्दा ग्राम की किसान सुश्री माया राठौर ने 26.18 क्विंटल सोयाबीन 2675 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बेचा तो उसे 70 हजार रुपये का भुगतान मिला।

खरीददार ने सुश्री माया राठौर को 50 हजार रुपये नगद दिये और 20 हजार रुपये उनके बैंक खाते में आरटीजीएस से जमा कराये। सागर मंडी में जैसीनगर में किसान धनेश ठाकुर ने 25 क्विंटल सोयाबीन 2595 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बेचा तो उसे पूरी कीमत 64 हजार 875 रुपये नगद मिली।

प्रदेश में किसानों के हित संरक्षण के लिये सभी जिलों में कलेक्टर और संबंधित प्रशासनिक अधिकारी स्वयं मंडियों की व्यवस्थाएँ देख रहे हैं। इसके फलस्वरूप किसानों को उपज का सही मूल्य मिल रहा है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply