- July 3, 2018
भ्रष्टाचार पर रोक काफी हद तक –अपनी पार्टी के नेताओं की गांरटी- मैं लेता हूं- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल
चंडीगढ———— हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पिछले साढे तीन सालों में उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि अपनी पार्टी के नेताओं की गांरटी वे स्वयं लेते हैं कि कोई भ्रष्टाचार में शामिल नहीं होगा, यदि कोई पाया गया तो उसकी छुट्टी कर दी जाएगी।
यदि कोई अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है तो उसकी भी छुट्टी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि भ्रष्टाचार पर काफी हद तक रोक लगी है लेकिन कहीं-कहीं कर्मचारियों की शिकायतें मिलती है और इस पर कार्यवाही करते हुए कुछ कर्मचारियों को निलंबित भी किया जाता है।
मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम जिला के गांव पहाड़ी में जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जनता से भ्रष्टाचार पर प्रभावी ढंग से रोक लिए भी सहयोग की अपील की। उन्होंने ये भी कहा कि अब नौकरियां योग्यता के आधार पर दी जा रही हैं, जबकि पहले पर्चियां चलती थी।
उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री दस साल के लिए जेल में बंद हैं और उनके उत्तराधिकारी कहते हैं कि मैरिट को हम नहीं जानते, मैरिट को हम फाडक़र फेंक देते हैं। उन्होंने लोगों से आहवान करते हुए कहा कि आपको गलत काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहित नहीं करना हैं, बल्कि बैलेट की चोट से जवाब देना है।