भोपाल शहर स्मार्ट सिटी के हर मापदंड पर खरा

भोपाल शहर स्मार्ट सिटी के हर मापदंड पर खरा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाल शहर स्मार्ट सिटी के हर मापदंड पर खरा उतरे इसके प्रयास किए जायेंगे। भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों को भी स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा। इसके लिये जरूरी हुआ तो राज्य सरकार के संसाधन का उपयोग भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ तीन दिवसीय स्मार्ट सिटी कॉनक्लेव भोपाल-2015 का शुभारंभ कर रहे थे।

श्री चौहान ने कहा कि भोपाल प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण सुंदर शहर है। इसे स्मार्ट सिटी बनाने के लिए देश-दुनिया में जो भी बेहतर हुआ है उसे यहाँ लागू किया जाएगा। भोपाल के विकास के लिए रोडमेप तैयार किया गया है। स्मार्ट सिटी के विकास के लिए शहर की जनता को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बेहतर सरकार वह है कि उसे जो भी अच्छे सुझाव मिले उन्हें क्रियान्वित करें। भोपाल को दुनिया के सबसे अच्छे शहरों में से एक बनाएंगे। राज्य सरकार गाँवों में शहरों जैसी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए स्मार्ट विलेज योजना लागू कर रही है।

स्वागत भाषण में महापौर श्री आलोक शर्मा ने बताया कि भोपाल को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए विशेषज्ञों से सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए पुनर्घनत्वीकरण के लिए जमीन की आवश्यकता होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगर निगम द्वारा तैयार किए गए स्मार्ट कार्ड का शुभारंभ किया। उन्होंने नगर निगम के ई-न्यूज लेटर और ई-गवर्नेंस पत्रिका के विशेष अंक का विमोचन भी किया।

नगर निगम तथा इलेट्स टेक्नो मीडिया के इस कार्यक्रम में विधायक सर्वश्री विश्वास सारंग, सुरेन्द्रनाथ सिंह, रामेश्वर शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान, केन्द्रीय नागरिक उड्यन विभाग के संयुक्त सचिव श्री अनिल श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री मलय श्रीवास्तव और आयुक्त नगरीय विकास एवं पर्यावरण श्री विवेक अग्रवाल उपस्थित थे

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply