• November 9, 2015

भूमि आवंटन नई नीति के अनुसार – अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास

भूमि आवंटन नई नीति के अनुसार – अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास

जयपुर – अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास श्री अशोक जैन ने कहा कि भूमि आवंटन नई भूमि आवंटन नीति के अनुसार करें तथा नीति के अनुसार आवश्यक होने पर आवंटन के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये।
श्री जैन सोमवार को शासन सचिवालय में वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा राज्य के सभी नगर विकास न्यास तथा विकास प्राधिकरणों के अधिकारियों से विभिन्न क्षेत्रों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए शिलान्यास एवं उद्घाटन के कार्यक्रमों की सूची भी भिजवाने के निर्देंश दिये ताकि उन्हें कार्यक्रम में शामिल किया जा सके।
अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास श्री जैन ने विभिन्न न्यायालयों में लम्बित प्रकारणों में कार्यवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने एवं निर्धारित सोफ्टवेयर में 30 नवम्बर तक अंकित करने के निर्देश दिये ताकि इन प्रकरणों की समय पर मोनिटरिंग कर प्रकरणों का शीघ्र एवं समय पर निस्तारण किया जा सके । उन्होंने इसके लिए कार्यालय स्तर पर नोडल अधिकारी तय करने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना जारी की जा चुकी है। सभी स्थानीय निकाय निजी विकासकर्ताओं को जन आवास योजना के बारे में समझाकर प्रोत्साहित करें ताकि उनकी भागीदारी से अधिकतम अफोर्र्डेबल आवासों का निर्माण हो सकें एवं गरीब वर्ग को आवास उपलब्ध हो सकें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि सभी स्थानीय निकाय अपने अपने जिलों में कच्ची बस्तियों का सर्वे कर उनके पुर्नवास की योजना बनाकर शीघ्र क्रियान्वित करें। उन्होंने सभी जिलों में लैण्ड बैंक बनाकर मास्टर प्लान के अनुसार सेक्टर रोड़ का कार्य प्राथमिकता से आरंभ करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि रिसर्जेट राजस्थान के अवसर पर जो भी एमओयू (करार) हस्ताक्षरित हो रहे हैं उनकी मोनिटरिंग कर हस्ताक्षर करने वाले निवेशकों के ेसम्पर्क में रहे तथा प्रतिमाह प्रगति से अवगत कराये।
विडियों कान्फ्रेसिंग में जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री जोगा राम सहित विभिन्न नगर विकास न्यास एवं राजस्थान आवासन मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply