- February 18, 2016
भारत-म्यांमा समन्वित गश्त प्रक्रिया पर हस्ताक्षर
चौथे आईएमसीओआर के समापन समारोह के दौरान भारत और म्यांमा के बीच आईएमसीओआर के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर भी हस्ताक्षर किए गए। इस दस्तावेज पर म्यांमा में भारत के राजदूत श्री गौतम मुखोपाध्याय की मौजूदगी में भारतीय नौसेना की ओर से कमांडर अतुल आनन्द वीएसएम और म्यांमा की नौसेना की ओर से कमांडर ऑंग जॉ हलाइंग ने हस्ताक्षर किए।
म्यांमा वह तीसरा देश है जिसके साथ भारत ने सामुद्रिक समन्वित गश्त के लिए औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और यह भारत तथा म्यांमा के बीच बढ़ते नौसैनिक संपर्कों को भी परिलक्षित करता है। एसओपी पर हस्ताक्षर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में लंबी सामुद्रिक सीमा साझा करने वाले दोनों मित्र देशों के बीच समन्वित गश्त को सुचारू ढंग से संपन्न करने में सहायता मिलेगी।