• January 20, 2021

भारत ने श्रीलंका को दिया साढ़े सात करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत का इंद्रा एमके-II रडार के स्पेयर पार्ट्स

भारत ने श्रीलंका को दिया साढ़े सात करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत का इंद्रा एमके-II रडार के स्पेयर पार्ट्स

नई दिल्ली—- पड़ोसी प्रथम की नीति पर चलते हुए भारत सरकार ने रविवार को पड़ोसी देश श्रीलंका को नीचे स्तर के लक्ष्यों का पता लगाने वाले इंद्रा रडार के 341 स्पेयर पार्ट्स दिए। जिनकी कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये से ज्यादा की है। ये स्पेयर पार्ट्स वर्ष 2011 में श्रीलंकाई वायुसेना को उपहार में दिए गए चार इंद्रा मार्क-II एयर सर्विलांस रडार की कार्य क्षमता को बढ़ाने में सहायक होंगे।

श्रीलंका के कटुनायके एयर बेस पर आयोजित एक भव्य समारोह में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने श्रीलंकाई एयरफोर्स के कमांडर, एयर मार्शल सुदर्शन पथिराना को रडार के स्पेयर पार्ट्स सौंपा।

भारतीय उच्चायोग ने कहा कि ”रडार के पुर्जे और आईजिएल मिसाइलों की सर्विसिंग दोनों देशों के बीच सहयोग, सौहार्द और मित्रता का परिचायक है। इससे यह भी साबित होता है कि भारत के लिए श्रीलंका पहली प्राथमिकता का साथी है।”

इंद्रा मार्क-II रडार कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों का पता लगाने में सक्षम एक मोबाइल टूडी रडार है। जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के इलेक्ट्रॉनिक्स और रडार विकास प्रतिष्ठान (एलआरडीई) विंग द्वारा विकसित किया गया है।

रडार का निर्माण मेसर्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा किया गया है, जो श्रीलंकाई एयर फोर्स की निगरानी क्षमता का मुख्य आधार है। भारत से मैत्रीपूर्ण सहायता के साथ श्रीलंका एयर फोर्स 100 प्रतिशत परिचालन उपलब्धता को बनाए रखने में सक्षम है।

इस दौरान भारत ने कंधे पर रखकर चलाए जा सकने वाले 54 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम आईजिएल की सर्विसिंग करने के बाद श्रीलंका की एयरफोर्स को सौंपा। जिसे भारत ने 2007 में श्रीलंका को उपहार में दिया था। यही नहीं भारत ने श्रीलंकाई एयर फोर्स के जवानों को इन मिसाइलों को चलाने की ट्रेनिंग भी दी थी।

बता दें कि पिछले साल नवंबर 2020 में श्रीलंका में आयोजित त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग वार्ता के दौरान भारत की तरफ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों को सुरक्षा के क्षेत्र में भारत की तरफ से पूरी मदद मिलने का आश्वासन दिया था।

संपर्क —
कमल कुमार
I General Manager
signature_109743149
Mobile: 9350222025 ; Email: kamal@aakhyaindia.com
Address- B4/69A, Safdarjung Enclave, New Delhi-110029

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply