- October 30, 2014
भारत और मोजाम्बिक के बीच तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज पांच वर्ष की लंबी अवधि के लिए भारत और मोजाम्बिक के बीच तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी।
वर्ष 2010 में समुद्र में आसपास सटे दो ब्लॉकों में गैस के भंडार की खोज के बाद मोजाम्बिक हाइड्रोकार्बन से भरपूर राष्ट्र के रूप में उभर कर सामने आया है। मोजाम्बिक सामरिक दृष्टि से भारत के नजदीक है। यही नहीं, बाजार निर्धारित मूल्य पर भारत में प्राकृतिक गैस लाने की दृष्टि से भी मोजाम्बिक को काफी उपयुक्त माना जा रहा है। इस परियोजना में भारतीय ऊर्जा कंपनियों की भागीदारी से उभरते भारतीय गैस बाजार की एलएनजी तक पहुंच सुविधाजनक हो जाएगी।
उपर्युक्त एमओयू में तेल और गैस की खोज एवं उत्पादन के साथ-साथ कच्चे तेल के परिशोधन तथा बिक्री के क्षेत्र में भी सहयोग करने की बात कही गयी है। संबंधित पक्षों के बीच या उनकी संबद्ध कंपनियों के जरिए व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने और अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्रों के बीच सहयोग करने समेत क्षमता सृजन को बढ़ावा देने का भी उल्लेख इस एमओयू में किया गया है।