• January 12, 2016

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा

जयपुर –  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तार से समीक्षा की एवं योजना के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों को यथाशीघ्र दूर करने के निर्देश दिये।

श्री राठौड़ ने कहा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र प्रदेश की 67 से प्रतिशत से अधिक आबादी को इन्डोर इलाज के दौरान समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं अधिस्वीकृत निजी चिकित्सा संस्थानों में कैशलेस उपचार की सुविधा सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि इन्डोर मरीजों से उनके राशन कार्ड मंगवाये जाये एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित परिवारों को सभी प्रकार की सुविधा सुलभ करवायी जाये।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 96 लाख राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित परिवारों में से अधिकांश परिवारों के पास राशनकार्ड है एवं इन्डोर उपचार के दौरान उन्हें अपना राशनकार्ड लाने के लिए प्रेरित किया जाये। भर्ती होने वाले मरीजों के स्वास्थ्य परामर्शक आवश्यक रूप से चर्चा कर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में पात्रता की जानकारी लें।
कैंसर संस्थान का निर्माण शीघ्र
श्री राठौड़ ने राज्य स्तरीय कैंसर संस्थान के निर्माण के सम्बंध में यथाशीघ्र कार्यवाही पूर्ण कर निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण कराने वाली एजेन्सियों के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया एवं अधिकारियों का दल गठित कर इसे अंतिम रूप देने के निर्देश दिये।
मेडिकल कालेज फैकल्टी नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ करें
चिकित्सा मंत्री ने निर्माणाधीन 6 मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी नियुक्ति हेतु प्रक्रिया भी समय पर प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होते ही इन मेडिकल कॉलेजों का संचालन प्रारम्भ कर दिया जाये।
प्राचार्यो को बीएसबीवाई प्रशिक्षण
श्री राठौड़ के निर्देश पर अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. नीरज के पवन ने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने इस योजना से संबंधित सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित की गयी सूचनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
14 निजी चिकित्सालयों को नोटिस
डॉ. पवन ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिस्वीकृत होने के बाद इस योजना में पात्र परिवारों को कैशलेस इन्डोर उपचार सेवायें उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने पर 14 निजी चिकित्सालयों को नोटिस जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में असहयोग करने पर संबंधित चिकित्सालयों को इस योजना में ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही राज्य सरकार की अन्य योजनाओं से सम्बद्घता भी समाप्त कर दी जायेगी।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी श्री रवि शंकर श्रीवास्तव, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. नीरज के पवन, संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. एस.पी. सिंह, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.यू.एस. अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply