• December 11, 2015

भामाशाह सृजन योजना में बेरोजगारों को ऋण

भामाशाह सृजन योजना में बेरोजगारों को ऋण

जयपुर – सीकर जिले के प्रभारी एवं सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह ने कहा है कि भामाशाह सृजन योजना में बेरोजगारों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा जिससे वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकेंगे। उन्हें स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य सरकार 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का ऋण मुहैया कराएगी।
श्री सिहं गुरूवार को सीकर के सूचना केन्द्र में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सोलर एनर्जी में प्रदेश अव्वल बनेगा जिससे औद्योगिक विकास की विपुल संभावनाएं बढ़ेगी।
भामाशाह बीमा योजना में एक करोड़ परिवारों को शामिल किया जाकर उन्हें नीजी अस्पतालों में पंजीकरण कर बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवाने के लिए सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार रुपये तथा गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए एक लाख रुपये तक की राशि देने के लिए न्यू इण्डिया इंश्योरेंश कम्पनी से करार किया गया है। उन्होंने कहा कि सीकर जिले में एक लाख 7 हजार किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण दिया गया है तथा 40 लाख से अधिक किसानों को सहकारिता से जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है। नये सदस्यों को भी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा एवं 4 प्रतिशत राज्य सरकार अनुदान भी देगी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना बीमा योजना से भी किसानों को जोड़ा जाएगा तथा दुर्घटना बीमा राशि पहले 50 हजार रुपये थी जिसे एक लाख रुपये किया गया है अब उसे मार्च 2016 तक 5 लाख रुपये तक किए जाने का प्रावधान किया जा रहा है। सहकारी भूमि विकास बैंक किसानों को शून्य प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध करवायेंगे तथा ब्याज प्रतिशत भी कम रखने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकार किसान कल्याण योजना को बाजार मूल्य से जोड़ा गया है व दीर्घकालीन ऋण किसान अपनी गिरदावरी, जमाबन्दी की नकल जमा कराकर प्राप्त कर सकते है। सीकर जिले में जल स्वावलम्बन योजना में 82 गांवों का चयन किया गया है तथा सभी के जनसहयोग से अभियान को सफल बनाने की आवश्यकता है। सहकारिता विभाग द्वारा गत 2 वर्षो में जिले की छह ग्राम सेवा सहकारी समितियों को कुल 60 लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है तथा 65 ग्रामीण गौरवपथ के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है। उन्होंने कहा कि रूपये कार्ड से सहकारी बैंकों को भी जोड़ा गया है एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर मिनी एटीएम की व्यवस्था की जा रही है जिससे किसान अपना पैसा स्थानीय स्तर पर ही निकाल सकेंगे।
उन्होंने बताया कि सीकर से दिल्ली के लिए ब्रॉडगेज लाईन पर रेल की सुविधा उपलब्ध होने से पर्यटन, शिक्षा, उद्योग, व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। जिले में राजस्व लोक अदालत शिविरों में 95 हजार 803 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को लाभान्वित किया गया है एवं स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत 105150 शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है तथा 15161 शौचालयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जिले में कुंभाराम पेयजल प्रोजेक्ट आने से 6 तहसीलों के लोगों को पेयजल सुलभ हो सकेगा तथा मीनी सचिवालय के लिए भूमि का आवंटन हो चुका है, राज्य सरकार से अनुमति लेकर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा। जिले में नगर सुधार न्यास बनने से जिला प्रगति के पथ पर बढ़ेगा तथा राज्य सरकार सकारात्मक सोच के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है।
उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी किया। पत्रकार वार्ता में शहर विधायक श्री रतनलाल जलधारी, श्रीमाधोपुर विधायक झाबर श्री सिंह खर्रा, धोद विधायक श्री गोरधन वर्मा, उपजिला प्रमुख श्री शोभसिंह अनोखूं,सहित आमजन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

पहली मेट कोल एग्जिट लिस्ट जारी

पहली मेट कोल एग्जिट लिस्ट जारी

मेटलर्जिकल कोल (मेट कोल) के विस्तार को रोकने का वक्त आया: पहली मेट कोल एग्जिट लिस्ट…
महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि की

महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि…

प्रयागराज,   (रायटर) –  उत्तर भारत में महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ में दर्जनों लोग मारे…
सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

नई दिल्ली:–एनएचआरसी, भारत ने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में सीवेज पंपिंग स्टेशन की सफाई करते समय…

Leave a Reply