- December 18, 2014
भामाशाह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में वरदान साबित होगी – उच्च शिक्षा मंत्री
जयपुर – उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने कहा कि राज्य सरकार की बहुआयामी भामाशाह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में वरदान साबित होगी।
श्री सराफ बुधवार को जिले की सांगानेर पंचायत समिति क्षेत्र में नाबार्ड योजनान्तर्गत निर्मित किसान सेवा केन्द्र लाखना, एमएलए लेड के अन्तर्गत बनाये गये सामुदायिक भवन श्रीरामपुरा, नाबार्ड योजनान्तर्गत चारणवालां व पंवालिया में नवनिर्मित आगंनबाडी केन्द्र तथा कलवाडा में नाबार्ड योजनान्तर्गत बनाये गये किसान सेवा केन्द्र के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भामाशाह कार्डधारी महिला मुखिया एवं उसके परिवार के पात्र सदस्यों को सभी सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाली राशि भामाशाह बैंक खाते में जमा होगी। उन्होनें कहा कि परिवार की महिला मुखिया को उसके परिवार के सदस्यों को पात्रता के अनुरूप सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि जैसे पेंशन, छात्रवृत्ति, महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत श्रमिक भुगतान इत्यादि राशि के बारे में पूरी जानकारी रहेगी। जिससे उसकी परिवार में और अधिक सशक्त भूमिका होगी।
उन्होंने भामाशाह योजना को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण, वित्तीय समावेशन एवं परिवार आधारित लाभ हस्तानान्तरण के तहत भामाशाह कार्ड बहुउपयोगी कार्ड है। उन्होनें ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इस योजना के उद्देश्य एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने घर गली, महौल्ले एवं गांव को स्वच्छ रखने के लिए ग्रामीणों का आह्ववान करते हुए कहा कि प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण आवश्यक रूप से किया जाये। उन्होनें कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में हर व्यक्ति को आगे आकर अपनी भागीदारी निभानी चाहिये।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री सराफ ने ग्रामीणों द्वारा बगरू विधान सभा क्षेत्र के गांवों में बिसलपुर परियोजना से पेयजल आपूर्ति कराने का आग्रह करने पर कहा कि वे क्षेत्रीय विधायक श्री कैलाश वर्मा के सहयोग से इस क्षेत्र के लोगो को बिसलपुर से पेयजल उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास करेंगे।
उदधाटन समारोहों की अध्यक्षता करते हुए बगरू विधायक श्री कैलाश वर्मा ने कहा कि वे बगरू क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने में कोई कोर कसर नही रखेंगे। विधायक श्री वर्मा ने पंवालिया राजकीय माध्यमिक विधायल के विकास के लिए एवं ग्राम लाखना व कलवाडा के खेल मैदान को विकसित करने एवं चारदिवारी बनाने के लिए विधायक मद से 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होनें कलवाडा, लाखना एवं पंवालिया ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवो में विधायक मद से 12 सिंगल फेस ट्यूबवेल लगाने की भी घोषणा की। इन कार्यक्रमों में सांगाने उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, सहित विभिन्न अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
—