• July 27, 2019

भाजपा प्रतापगढ़ की जनता को बायपास के नाम पर गुमराह कर रही है—- सुरेन्द्र चंडालिया

भाजपा प्रतापगढ़ की जनता को बायपास के नाम पर गुमराह कर रही है—- सुरेन्द्र चंडालिया

प्रतापगढ़——— जिला मुख्यालय से गुजर है राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर चित्तौड़ रोड बांसवाड़ा तक 11 किलोमीटर लंबा प्रस्तावित बाईपास निर्माण कार्य अभी तक नहीं बना केंद्र की भाजपा सरकार इस पर अब तक सिर्फ लीपापोती का ही कार्य कर रही है और प्रतापगढ़ की भोली-भाली जनता को बायपास के नाम पर गुमराह कर वोट बटोरने में लगी हुई है ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य व प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेंद्र चंडालिया ने कहा कि अभी तो केंद्र कि भाजपा सरकार द्वारा बायपास में आ रही किसानों की जमीन का मुआवजा तक नहीं दिया और ना ही कोई कार्रवाई शुरू की है क्षेत्र के सांसद और भाजपा के नेता सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह कर बरगला कर वोट हासिल करना चाहती है भाजपा पार्टी और केंद्र की सरकार बायपास के नाम से दो बार लोकसभा के वोट बटोर चुकी है और अब फिर से चुनाव का इंतजार कर रही है और जनता को बेवकूफ बनाना चाहती है ।

बाईपास बनेगा लेकिन अभी तो दूर-दूर तक कोई नामोनिशान तक नजर नहीं आ रहा है केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों से फीडबैक लेना चाहा लेकिन अभी तक उसके लिए जिला मुख्यालय पर भी कोई सूचना नहीं आई और ना कोई सूचना केंद्रीय मंत्री तक पहुंची है इससे साफ जाहिर होता है कि सांसद और भाजपा के नेता कोई विकास कार्य नहीं करवाना चाहते हैं सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाकर बरगला कर वोटो को हासिल करना चाहते लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जनता सब समझ चुकी है।

सुरेंद्र चंडालिया ने यह भी कहा कि प्रतापगढ़ में ट्रैफिक की समस्या बहुत बढ़ चुकी है आए दिन दुर्घटना होती रहती है सुबह से लेकर रात्रि तक प्रतापगढ़ नगर से होकर गुजरने वाला एनएच 113 जाम रहता है जिससे आम जनता को काफी परेशानी होती है घंटो घंटो जाम लग जाता है लेकिन केंद्र की सरकार और क्षेत्रीय सांसद सहित भाजपा के नेताओं के कान पर अभी तक कोई झु तक नहीं रेंग रही है ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया ने कहा कि मैं और प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा जयपुर में राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारियों से मिलकर आए थे और इस बायपास के प्रपोजल के बारे में उन्हें अवगत करा कर कहा था कि जल्द से जल्द इसे पूरा करवाया जाए तो वहां के अधिकारियों ने कहा कि हमने तो 2 साल से इस राष्ट्रीय राजमार्ग 113 के प्रपोजल को केंद्र की भाजपा सरकार को भेज रहे हैं लेकिन केंद्र की सरकार इसको क्यों पूरा नहीं कर रही है यह जानकारी नहीं मिल रही है राजस्थान सरकार ने प्रतापगढ़ बाईपास निर्माण की स्वीकृति दे दी है फिर भी केंद्र की भाजपा सरकार जुमलेबाजी कर प्रतापगढ़ की जनता को गुमराह कर रही है । आखिर कब बनेगा प्रतापगढ़ को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने वाला बायपास राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर ।

सुरेन्द्र चंडालिया
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य
प्रतापगढ़

मोहित भावसार
जिला प्रवक्ता ,जिला कांग्रेस कमेटी
प्रतापगढ़ (राजस्थान)
मो. 7737589669,9461218687

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply