• July 15, 2015

भाजपा की दुर्गा बाई मीणा 151 मतों से जीती

भाजपा की दुर्गा बाई मीणा 151 मतों से जीती

प्रतापगढ़ – प्रतापगढ़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या आठ में हुए उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की दुर्गा बाई मीणा 151 वोटों से विजयी हुई। निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा ने बताया कि उपचुनाव की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 14 जुलाई को की गई। चुनाव में कुल 3633 मत पड़े थे जिनमें से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी असावता निवासी दुर्गा बाई मीणा पत्नी कचरू लाल मीणा को 1854 मत मिले। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार भणावदा निवासी देव कन्या पुत्राी दौलत राम को 1703 मत मिले। 76 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया।

विश्व युवा कौशल दिवस पर 15 जुलाई कोरन फॉर स्कील

प्रतापगढ़-  विश्व युवा कौशल दिवस पर 15 जुलाई को शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कलक्टर सत्यप्रकाश बसवाला ने बताया कि सुबह 9.30 बजे किला परिसर से नगर परिषद कार्यालय तक ‘रन फॉर स्कील’ का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव हरी झंडी दिखाकर ‘रन फॉर स्कील’ को रवाना करेंगे। राजकीय आईटीआई परिसर में दोपहर दो बजे से कौशल विकास से संबंधित प्रदर्शनी, क्वीज प्रतियोगिता होगी। सायं चार बजे प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी का लाइव उद्बोधन दिखाया जाएगा।

बच्चों को योगाभ्यास एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण

प्रतापगढ़-     राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय प्रतापगढ़ में पतंजलि योग पीठ के संस्थापक सदस्य भागीरथ जोशी एवं दक्ष प्रशिक्षक एडवोकेट तरूणदास बैरागी ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को योग एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया। दक्ष प्रशिक्षक ने पांचों प्रकार के प्राणायाम भ्रस्तिका, कपाल भांति, अनुलोम-विलोम, उज्जायी एवं भ्रामरी तथा 21 प्रकार के योगसन एवं सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कराया। संस्थापक सदस्य भागीरथ जोशी ने प्राणायाम एवं योग के नियमित अभ्यास से होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्होंने विशेष तौर पर छात्रा जीवन में इनके महत्व पर प्रकाश डाला। दक्ष प्रशिक्षक तरूणदास बैरागी ने छात्रों को व्यक्तिगत रूप से योग को नियमित जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग ही सबसे महत्वपूर्ण है।

अन्त में संस्था प्रधान कौशिक कुमार जैन ने दोनों योग प्रशिक्षकों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रकट किया।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply