• November 18, 2016

भाजपा अपने नोटों को पहले ही ठिकाने लगा दिया है— सुश्री मायावती

भाजपा अपने नोटों को पहले ही ठिकाने लगा दिया है—  सुश्री मायावती

नई दिल्ली—-बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा 500 व 1000 रुपये की नोटबन्दी के फलस्वरुप देश की करोड़ों गरीब व मेहनतकश आमजनता की परेशानियों को समझ कर भी नहीं समझने के अहंकारी रवैये की तीखी आलोचना करते हुये कहा कि भाजपा के नेताओं पर चिन्ता की लकीरें इसलिये नहीं हैं क्योंकि उन्होंने अपने नोटों को पहले ही ठिकाने लगा दिया तथा अब देश के ग़रीबों, मज़दूरों व आमजनता की परेशानियों के प्रति संवेदनहीनता का व्यवहार कर रही है। देश की जनता की परेशानियों की अनदेखी करके उसकी परवाह नहीं करना भाजपा व उसकी सरकारों का नया फैशन हो गया है।

भाजपा अध्यक्ष द्वारा आजमगढ़ रैली में आज दिये गये संवेदन-शून्य भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हूये सुश्री मायावती ने कहा कि रोजगार ठप्प होने के बाद अपनी कमाई का जमा थोड़ा धन भी अपना पेट भरने के काम नहीं आने पर ना केवल पूरे देश मे अफरातफरी मची हुयी है, बल्कि भूखमरी की हालात झेलने वाले लोग वापस अपने-अपने घर लौटने पर मजबूर हो रहे हैं।

पूरा देश व देश की आमजनता पस्त है, मगर भाजपा ख़ासकर उसका शीर्ष नेतृत्व व मोदी सरकार मस्त नजर आती है। ऐसी संवेदनहीनता देश की आमजनता ने शायद ही पहले कभी देखी होगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार यदि वास्तव में पूर्वांचल के पिछड़ेपन के प्रति चिन्तित व संवेदनशील है और क्षेत्र का विकास ईमानदारी से होता हुआ देखना चाहती है तो इनको फिर तत्काल अलग से पूर्वांचल राज्य बनाने की कार्रवाई शुरु कर देनी चाहिये, जिसके सम्बन्ध में बी.एस.पी. द्वारा राज्य के विभाजन का राज्य विधानसभा से पारित प्रस्ताव केन्द्र सरकार के समक्ष पहले से ही लम्बित है।

सुश्री मायावती जी ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार विधानसभा आमचुनाव से पहले बिहार के लोगों को खासकर विकास के सम्बन्ध में घोर गलतबयानी व गलत तथ्यों के आधार पर वरग्ला करके उनका वोट प्राप्त करने की नाकाम कोशिश भाजपा व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा की गयी थी, ठीक उसी प्रकार से अब उत्तर प्रदेश के लोगों को भी यहाँ उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव से पहले गलतबयानी के आाधार पर बहकाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश की आमजनता भाजपा की ग़रीब-विरोधी, किसान-विरोधी व जनविरोधी चाल, चरित्र व चेहरे को अब ख़ूब समझ गयी है। वह अब और ज्यादा धोखा खाने वाली नहीं है।

श्री मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अपने लगभग ढाई वर्षों के शासनकाल में उत्तर प्रदेश व यहाँ के लोगों की घोर उपेक्षा की है और अपने चुनावी वायदों का जनहित व जनकल्याण से जुड़ा एक-चैथाई वायदा भी अब तक पूरा नहीं किया है।

भाजपा को अब कोई नया वायदा खासकर प्रदेश की जनता से करने का नैतिक अधिकार नहीं है। उसे पहले अब सन् 2014 में लोकसभा आमचुनाव के दौरान् किया गया वायदा पूरा करना चाहिये और तभी फिर कोई नया वायदा करना चाहिये। इस मामले में खासकर विदेश से कालाधन लाकर प्रत्येक ग़रीब परिवार के हर सदस्य को 15 से 20 लाख रुपये देने का वायदा पूरा करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि अपना चुनावी वायदा नहीं निभा पाने की विफलता पर से लोगों का ध्यान बाँटने के लिये ही भाजपा के नेतागण विरोधी पार्टियों व खासकर बी.एस.पी. पर अर्नगल व अर्थहीन आरोप आये दिन जानबूझकर लगाते रहते हैं, परन्तु जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं हैं। ऐसा मुझे पूरा भरोसा है।

बी.एस.पी. केन्द्रीय कार्यालय,
4, गुरूद्वारा रकाबगंज रोड,
नई दिल्ली – 110001

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply