• April 23, 2017

भव्य अभिनंदन-मार्केट कमेटी का भार निष्ठा से निभायेगें– कैप्टन राम सिंह दलाल

भव्य अभिनंदन-मार्केट कमेटी का भार निष्ठा से निभायेगें– कैप्टन राम सिंह दलाल

बहादुरगढ़, 23 अप्रैल——गांव मांडौठी निवासी कैप्टन राम सिंह दलाल के मार्केट कमेटी के चेयरमैन पद पर सुशोभित होने की खुशी में रविवार को उनके पैतृक गांव में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में स्थानीय विधायक नरेश कौशिक बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए जबकि सम्मान समारोह की अध्यक्षता दलाल खाप के प्रधान भूप सिंह दलाल ने की। 1

रविवार को गांव मांडौठी सहित साथ लगते गांवों के बुजुर्गों व युवाओं की टीम द्वारा ढोल बाजे के साथ खुली जीप में विधायक कौशिक व कैप्टन राम सिंह दलाल के काफिले को मुख्य बस स्टैंड चौक से समारोह स्थल दादा सीताराम मंदिर परिसर तक उत्साहपूर्वक ले जाया गया। ग्रामीणों द्वारा मान-सम्मान की प्रतीक पगड़ी बांधकर व फूल- मालाओं से
अभिनंदन किया गया।

पार्टी कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान : कौशिक—-सम्मान समारोह में भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कैप्टन राम सिंह दलाल को पार्टी का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान देती है। यही कारण है कि कैप्टन राम सिंह दलाल पर सरकार ने विश्वास जताते हुए उन्हें किसान व व्यापारी हितों के मद्देनजर यह दायित्व सौंपा है।

कैप्टन राम सिंह दलाल द्वारा देश हित के साथ-साथ समाज हित में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की सीमा पर सजग प्रहरी के रूप में कैप्टन दलाल ने अपनी ड्यूटी निभाई और उसके बाद भाजपा में एक सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका निभाते हुए वे निस्वार्थ भाव से लगे रहे।

उनके पार्टी के प्रति निभाई गई भूमिका के परिणामस्वरूप सरकार की ओर से उन्हें मार्केट कमेटी का चेयरमैन पद प्रदान किया गया है जिसे वे बखूबी मुस्तैदी से निभाएंगे।

विधायक कौशिक निभा रहे हैं सजग जनप्रतिनिधि का दायित्व : चेयरमैन दलाल—-पैतृक गांव मांडौठी में ग्रामीणों द्वारा किए गए अभिवादन से प्रफुल्लित मार्केट कमेटी के चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, मंत्रीगण व बहादुरगढ़ हलके के विधायक नरेश कौशिक ने जो उन पर किसान व व्यापारी हितों की सुरक्षा व उन्हें सुविधाएं प्रदान करवाने में कड़ी बनाने के लिए विश्वास जताया है वे उस पर पूर्ण रूप से खरे उतरेंगे।

बहादुरगढ़ में नई अनाज मंडी का निर्माण करवाना और सब्जी मंडी के सौंदर्यकरण की प्राथमिकता के साथ ही जो भी समस्याएं किसान व आढ़ती एसोसिएशन द्वारा उनके समक्ष रखी जाएंगी वे उसका समाधान करवाने में पूरी तत्परता बरतेंगे।

कैप्टन दलाल को चेयरमैन बनाकर सरकार ने गांव का बढ़ाया मान : प्रधान भूप सिंह—–समारोह में दलाल खाप के प्रधान भूप सिंह दलाल ने कहा कि यह गांव के लिए गौरव की बात है कि गांव के किसान परिवार से जुड़े कैप्टन राम सिंह दलाल को सरकार ने मार्केट कमेटी का चेयरमैन बनाया। उन्होंने कहा कि कैप्टन दलाल के माध्यम से सरकार ने गांव का भी मान बढ़ाया है जिसके लिए पूरा गांव प्रदेश सरकार का आभारी है।

सम्मान समारोह में ये रहे मौजूद : —-रविवार को गांव मांडौठी में आयोजित सम्मान समारोह में कैप्टन बलवान खत्री, महावीर दलाल, हजारी सिंह, सतपाल प्रधान, राजेंद्र दलाल, ब्लाक समिति बहादुरगढ़ चेयरपर्सन प्रतिनिधि युद्धवीर भारद्वाज, अशोक गुप्ता, धर्मवीर वर्मा, पालेराम शर्मा, टोनी सरपंच, रमेश वत्स, नरेश गौड़, ललित बराही, सचेत कुमार, कौशल वत्स, लीला पहलवान व चौधरी छोटूराम संगठन के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के साथ लगते गांवों के पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण बुजुर्ग, युवा व महिलाएं भी मौजूद रही।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply