- December 6, 2014
भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि : विद्यार्थी अपने पसंद का विषय और क्षेत्र चुने-प्रभारी सचिव
रायगढ़ ( छत्तीसगढ) – भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और जिले के प्रभारी सचिव श्री आर.एस.विश्वकर्मा ने आज यहां सृजन सभाकक्ष में भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए टिप्स बताने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हाईस्कूल के विद्यार्थियों के लिए 10 वीं के बाद आगे की पढ़ाई व क्षेत्र को लेकर असमंजस की स्थिति रहती है। जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन देने तथा उनके प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं के समाधान के लिए शुरू किए गए भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय एवं अभिनव पहल है। इससे विद्यार्थियों को आगे के अध्ययन व सेवा क्षेत्र को चुनने का नजरिया स्पष्ट होगा।
प्रभारी सचिव श्री विश्वकर्मा ने कैरियर गाईडेंस के लिए सृजनसभा कक्ष में भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम में भाग लेने आए संस्कार पब्लिक स्कूल के लगभग 200 बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को जो भी विषय रूचिकर लगता हो और जिस क्षेत्र में वे अपना कैरियर बनाना चाहते हो, उसे चुने इसके साथ ही अपनी क्षमता का भी आंकलन करें कि वह क्या कर सकते है। सामर्थ्य के अनुसार ही लक्ष्य का निर्धारण किया जाना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मुकेश बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े सहित संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा मौजूद थे।
प्रभारी सचिव श्री विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों से मुखातिब होते हुए सबसे पहले उनसे यह जानना चाहा कि वह बताए कि पढ़ाई की सबसे ऊंची डिग्री कौन सी होती है? कौन-कौन सी डिग्रियां होती है और उनका ताल्लुक किस क्षेत्र व सेवा से है। उन्होंने शिक्षा, बैंकिंग के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए प्रोफेशनल कोर्स, आईटीआई के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी। मेडिकल, इंजीनियरिंग के अध्ययन के लिए आयोजित होने वाली पीएमटी, त्रिपलआईटी, पीईटी प्रवेश परीक्षा के बारे में भी बताया। श्री विश्वकर्मा ने इस अवसर पर यूपीएससी, पीएससी परीक्षा एवं साक्षात्कार को लेकर भी बच्चों का मार्गदर्शन किया और कहा कि जो भी विषय आप पढ़ते है उसमें आपका कमांड होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश व समाज को हर क्षेत्र के लोगों की जरूरत है। समाज में वही टिकता है जो बेहतर से बेहतर परिणाम व सेवा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपना लक्ष्य ऊंचा रखने तथा सफल लोगों से प्रेरणा लेने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपको कैरियर के लिए रास्ता दिखा रहा है। टारगेट आपको तय करना है जो भी करें, जिस क्षेत्र को भी चुने उसमें पूरी ईमानदारी और मनोयोग से जुट जाए।
पढ़ाई सोच-समझकर करनी चाहिए, सिर्फ किताबी ज्ञान तक अपने आपको सीमित न रखे। अपने परिवार व परिवेश की स्थिति पर भी निगाह रखें। इस मौके पर उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा युवाओं के मार्गदर्शन के लिए प्रकाशित पुस्तिका राहे और मंजिले की भी सराहना की और कहा कि इससे भी युवाओं को कैरियर चुनने में मदद मिलेगी। यह पुस्तिका उन्होंने संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री शर्मा को लाईब्रेरी के लिए भेट की।
कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने भी इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित किया और कहा कि आपको अपने आप पर भरोसा होना चाहिए। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरे मन एवं एकाग्रता से मेहनत जरूरी है। इससे पूर्व सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह ने भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि प्रत्येक गुरूवार को कलेक्टोरेट में एक चिन्हित स्कूल के बच्चों को कैरियर गाईडेंस का मार्गदर्शन दिया जाता है। इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्कूलों में बच्चों की क्लास लेने की भी शुरूआत कर दी गई है।