भवन निर्माण— 75 परियोजनाओं में से 27 परियोजनाएं —-मुख्यमंत्री योगी

भवन निर्माण—  75  परियोजनाओं में से 27  परियोजनाएं —-मुख्यमंत्री  योगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये लगातार कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार आधुनिक तकनीक को अपनाकर पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों को शासन की योजनाओं का लाभ उपलब्ध करा रही है। वर्तमान सरकार शिक्षा के सभी क्षेत्रों के उन्नयन के लिये काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज की विभिन्न समस्याओं के समाधान में इनोवेटिव आइडियाज की बड़ी भूमिका है।

मुख्यमंत्री ने राजकीय पाॅलिटेक्निक लखनऊ में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, टाॅप रैंकर्स को लैपटाॅप वितरण, शिक्षकों का सम्मान, सक्षम बालिका सम्पन्न परिवार योजना के अन्तर्गत चेक वितरण कार्यक्रम एवं 75 परियोजनाओं के लोकार्पण/शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि 75 परियोजनाओं में से 27 परियोजनाएं भवन निर्माण से सम्बन्धित हैं। इसके अन्तर्गत 06 पाॅलीटेक्निक संस्थानों में आवासीय/अनावासीय भवन, 05 में महिला एवं 09 में पुरुष छात्रावास तथा 07 में अन्य भवन का लोकार्पण किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को ई-लेक्चर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 15 पाॅलीटेक्निक संस्थानों में वर्चुअल क्लास रूम, सुदूर क्षेत्रों में स्थापित 08 पाॅलीटेक्निक संस्थानों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए रूफटाॅप सोलर पावर प्लाण्ट तथा, 25 राजकीय पाॅलीटेक्निक संस्थाओं में विद्यार्थियों की समुचित कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु कम्प्यूटर लैब का भी आज शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक का उपयोग कर शुचितापूर्ण क्रय के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्राविधिक शिक्षा विभाग को ‘स्टेट जेम अवार्ड-2018’ भी प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री ने प्राविधिक शिक्षा के अन्तर्गत मेरिट सूची में वर्ष 2016-17 व 2017-18 में ओवर आॅल सर्वश्रेष्ठ 10-10 छात्र-छात्राओं को 15 हजार रुपये की धनराशि का चेक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, 15 ग्रुपांे में प्रत्येक गु्रप में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 10 हजार, 08 हजार एवं 05 हजार रुपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

छात्राओं में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक कक्षा मंे सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाली 03-03 छात्राओं को ‘सक्षम बालिका सम्पन्न परिवार योजना’ के अन्तर्गत 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। उत्कृष्ट माॅडल बनाने वाले 03 छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने विद्यार्थियों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने वाणिज्य कर विभाग के नव निर्मित ट्रांजिट हाॅस्टल का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर विभाग सबसे बड़ा राजस्व देने वाला विभाग है।

मुख्यमंत्री ने पाॅलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश हेतु सम्पन्न राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2018 में उच्च स्थान पाने वाले 300 विद्यार्थियों को लैपटाॅप प्रदान किया। उन्होंने कहा कि प्राविधिक शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने में इन संस्थाओं के प्रधानाचार्याें और शिक्षकों का विशेष योगदान है।

पाॅलीटेक्निक संस्थाओं से शिक्षित-प्रशिक्षित ऐसे पूर्व छात्र जिन्होंने अपनी मेधा, लगन, निष्ठा और परिश्रम से उद्योग स्थापित किये एवं इन उद्योगों में पाॅलीटेक्निक संस्थाओं में शिक्षित अन्य विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान किया है। ऐसे दो पूर्व छात्रांे श्री गोविन्द सिंह परिहार तथा श्री संजीव दीक्षित को ब्राण्ड एम्बेसडर के रूप चयन करके सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने पाॅलीटेक्निक संस्थाओं में शिक्षित विद्यार्थियों के पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट एवं प्लेसमेन्ट बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद कार्यालय में ‘स्टेट ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सेल’ का शुभारम्भ भी किया। इस मौके पर हैदराबाद के नान्दी फाउण्डेशन एवं कैड सेन्टर, चेन्नई एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के मध्य
एम0ओ0यू0 किया गया। उन्होंने प्राविधिक शिक्षा विभाग की नवीन वेबसाइट का शुभारम्भ भी किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य में विकास को नई गति मिली है तथा शिक्षा में बेहतरीन सुधार हुआ है। प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर श्री आलोक सिन्हा, प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा श्री भुवनेश कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद
थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply