• December 20, 2014

भरतपुर जिले के पर्यटन स्थलों के विकास की समग्र कार्य योजना

भरतपुर जिले के पर्यटन स्थलों के विकास की समग्र कार्य योजना

जयपुर- पर्यटन राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने कहा है कि भरतपुर जिले के पर्यटन स्थलों के विकास के लिये समग्र कार्य योजना तैयार करें ताकि इसे स्वीकृति के लिये भारत सरकार अथवा राज्य सरकार को भिजवाया जा सके।

श्रीमती दीपा शुक्रवार को भरतपुर के पर्यटक स्वागत केन्द्र में जिले के पर्यटन , कला एवं संस्कृति और पुरातत्व विभाग के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये निर्देश दे रही थी। उन्होंने भरतपुर शहर के ऐतिहासिक दरवाजों एवं किला और ट्रैफिक चौराहे पर स्थित महाराजा सूरजमल प्रतिमा की साफ सफाई एवं देखभाल करने के निर्देश देते हुये कहा कि भरतपुर शहर के ऐतिहासिक स्थलों पर मार्ग दर्शक बोर्ड लगवायें।

उन्होंने कहा कि भरतपुर में हेरिटेज वॉक , सुजान गंगा के जीर्णोद्घार , चौबुर्जा, लक्ष्मण मंदिर व गंगा मंदिर के विकास ,चौराहों का सौन्दर्यकरण आदि के कार्य सभी विभाग मिलकर प्रारम्भ करें ताकि भरतपुर शहर में केवलादेव उद्यान के साथ पर्यटक अन्य ऐतिहासिक व पुरामहत्व के स्थलों का अवलोकन भी कर सकें। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास की विस्तृत योजना एनसीआर में भी स्वीकृत कराई जा सकती हैं जिसके लिये संबंधित विभाग विस्तृत कार्य योजना तैयार करें।

पर्यटन राज्य मंत्री ने कहा कि भरतपुर पर्यटन के गोल्डन ट्राइऐंगल पर होने के कारण यहॉ और अधिक पर्यटन गतिविधियां बढ सकती हैं। भरतपुर के साथ ही डीग, वैर ,कुम्हेर व कामां में भी पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिये जीर्णोद्घार एवं साफ सफाई जैसे कार्य भी करायें। उन्होंने किशोरी महल में क्राफ्ट बाजार शुरू कराने के लिये रूडा का सहयोग लें और लक्ष्मण मंदिर व गंगा मंदिर पर जनसुविधाऐं उपलब्ध कराने तथा पर्यटकों को अन्य सुविधाऐं मुहैया कराने की दृष्टि से तकमीना तैयार करें।

उन्होंने कहा कि कामां व डीग में धार्मिक पर्यटन की व्यापक संभावनाऐं है इन स्थानों पर जनसुविधाओं के विकास के साथ विश्राम स्थलों का भी निर्माण करायें। उन्होंने सुजान गंगा के जीर्णोद्घार के कार्य धीमी गति से चलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि इस कार्य में गति लायें और सुजान गंगा की बाहरी दीवार के शेष कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करायें।

बैठक में पर्यटन विभाग की क्षेत्रीय निदेशक एवं नगर निगम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शुचि त्यागी ने कहा कि शहर के ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों के विकास के लिये गैर सरकारी एजेन्सी द्वारा कार्ययोजना एवं तकमीना करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि कामां एवं डीग के ऐतिहासिक स्थलों पर 3 होमगार्ड लगाये जाने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि कामां में कैफे एवं रैस्टोरेन्ट शुरू करने के लिये नगर पालिका द्वारा जमीन उपलब्ध कराने के लिये पत्र लिखा जा चुका है। कामां में पर्यटकों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिये स्थानीय निवासियों को गाईड का प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है।

बैठक में पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री वी.के. जैन ने बताया कि भरतपुर शहर में पर्यटन विकास के लिये सलाहकार द्वारा प्रस्तुत की गई योजना में इन्टर सिटी बस स्टैण्ड को आगरा रोड पर स्थापित करने के लिये नगर विकास न्यास ने स्थान चिन्हित कर लिया है। डीग के ऐतिहासिक भवनों में कार्यरत सरकारी कार्यालयों को खाली करवाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि डीग किले के पुर्नरूद्घार  481.86 रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिसके कार्य पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा कराये जायेंगे।

बैठक में अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्री ओ.पी. जैन, नगर विकास न्यास के सचिव श्री सुरेश नवल, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री आनन्द त्रिपाठी, श्री दिलीप राठौड एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply