- December 20, 2015
भदाना से नार्दन बाईपास सडक का चौडाईकरण :- – कृषि मंत्री
जयपुर -कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गौपालन एवं कृषि विपणन मंत्री तथा कोटा जिला प्रभारी मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं रहेगी,
शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण, जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराया जायेगा।
जिला प्रभारी मंत्री शनिवार को कोटा नगर विकास न्यास द्वारा भदाना से नॉर्दन बाईपास तक सडक चौडाईकरण के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने दो वर्ष में कार्ययोजना बनाकर विजन के साथ गांव, गरीब, किसान के हित में फैसले किये। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के कल्याण का कार्य इन दो वर्षो में किया गया है। आने वाले समय में विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करते हुए रोजगार के क्षेत्र में भी सबको समान अवसर प्रदान किये जायेंगे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि एक करोड़ परिवारों का भामाशाह में पंजीयन किया। सुराज संकल्प में की गई घोषणाओं की कार्ययोजना बनाकर उन्हें अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहरों सडक, पेयजल, चिकित्सा के क्षेत्र में जनाकांक्षाओं को पूरा करने का कार्य हाथ में लिया गया है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में चार शहरों को स्मार्ट शहर बना रहे हैं। कोटा भी उनमें से एक है। उन्होंने कहा कि 29 शहर अमृत योजना में शामिल किये हैं। किसानों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन में राशि बढाई है। किसानों को 2600 करोड़ का मुआवजा दिया है। उन्होंने कहा कि 33 प्रतिशत व 50 प्रतिशत से अधिक फसल खराबा पर मुआवजा दिया है। फसल बीमा में मुआवजा सीधा किसान के खाते में जमा हुआ है। उन्होंने बताया कि भामाशाह मण्डी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनवायेंगे। उन्होंने कहा कि 73 हैक्टेयर भूमि को वन विभाग से डायवर्जन से लिया जायेगा।
कोटा उत्तर विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि भदाना चौराहे से नार्दन बाईपास 3 मीटर से 7.5 मीटर बनेगी। मार्ग चौडा होने के बाद बेहतरीन सडक सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि गत सरकार 2.25 लाख करोड का कर्जा छोड गई थी। आज हजारों करोड के काम चल रहे हैं। हाईवे के निर्माण कार्य चल रहे हैं, सडकों से विकास को गति मिलती है।
भामाशाह मंडी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के होंगे प्रयास
कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गौपालन एवं कृषि विपणन मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री प्रभु लाल सैनी, सांसद ओम बिरला, विधायक प्रहलाद गुंजल, हीरा लाल नागर सहित जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को भामाशाह कृषि उपजमंडी समिति का निरीक्षण किया तथा विस्तार हेतु प्रस्तावित भूमि का मौका मुआयना किया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि भामाशाह कृषि उपजमंडी को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा। भामाशाह मण्डी के लिए वन विभाग की 73 हैक्टेयर भूमि के कन्वर्जन के प्रस्ताव बनवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त भूमि के कन्वर्जन होने से रेल ट्रेक व बाईपास से लिंक रोड बनाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि भामाशाह मंंडी का विस्तार होने से कोटा शहर के यातायात दबाव में कमी आयेगी तथा प्रदूषण मुक्त शहर होगा।
पीपाखेडी पंचायत बनी जिले की प्रथम ओडीएफ पंचायत
जिले की प्रथम खुले में शौचमुक्त पंचायत (ओडीएफ) का श्रेय शनिवार को पंचायत समिति खैराबाद की ग्राम पंचायत पीपाखेडी को मिला। जिला प्रभारी मंत्री प्रभु लाल सैनी के मुख्य आतिथ्य एवं स्थानीय विधायक श्रीमती चन्द्रकांता मेघवाल की अध्यक्षता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने जनसमूह के साथ गौरव यात्रा निकालकर जैसे ही खुले में शौचमुक्त की घोषणा की ग्रामीणों के चेहरे स्वाभिमान के साथ खिल उठे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वच्छता का स्वास्थ्य से सीधा संबंध है। हर घर में शौचालय बनने से बीमारियों से छुटकारा मिलेगा वहीं महिलाओं का आत्मसम्मान बना रहेगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री का सपना हर घर में शौचालय एवं हर गांव को खुशहाल देखना है। यह तभी संभव होगा जब राज्य के सभी गांव पीपाखेडी की तर्ज पर खुले में शौचमुक्त होंगे। उन्होंने कहा कि पीपाखेडी को मॉडल पंचायत बनाने में किसी भी तरह से धन की कमी आडे नहीं आने दी जायेगी। वे ग्राम पंचायत में हर समस्या का निराकरण करेंगे।
——-