• October 24, 2018

भगवान वाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत:- विधायक हरविन्द्र कल्याण

भगवान वाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत:- विधायक हरविन्द्र कल्याण

करनाल——– हैफेड के चेयरमैन व घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि हमें भगवान वाल्मीकि जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए कि युवा पीढ़ी के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए मनुष्य को पहलेे स्वयं में सुधार करना होगा, तभी युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाया जा सकता है।

विधायक पंचायत भवन के सभागार में जिला स्तर पर आयोजित महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले अतिथियों ने भगवान वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्पार्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने समाज को अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी, हर व्यक्ति को चाहिए कि वह आगे बढऩे के लिए महर्षि वाल्मीकि जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लें।

महर्षि वाल्मीकि जी ने अंधेरे से उजाला व बुराई से अच्छाई का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को यदि संकल्प लेना है तो वह अपने जिम्मेवारी का अच्छे तरीके से निर्वाह करे। समाज में भलाई के काम करे ताकि युवा पीढ़ी भी प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी एक

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा. आदित्य दहिया ने कहा कि हमें आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। महर्षि वाल्मीकि समाज के सच्चे पथ-प्रवर्तक थे। उन्होंने मानव जीवन को जीने की नई कला की जानकारी दी। उनके बताए हुए रास्ते आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर राजकीय कन्या मॉडल सीनियर सकैन्डरी स्कूल रेलवे रोड की छात्राओं ने स्वागत गीत व राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर आधारित लोक गीत प्रस्तुत किए। राजकीय सीनियर सकैन्डरी स्कूल साम्भली के राजेश कुमार व राजकीय कन्या सीनियर सकैन्डरी स्कूल जुंडला की आंचल ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन पर आधारित व्यक्तत्व प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्र राजेश कुमार को 11 हजार, दुसरा स्थान प्राप्त करने वाली आंचल को 5100 रुपये तथा राजकीय कन्या मॉडल सीनियर सकैन्डरी स्कूल रेलवे रोड की की सलोनी को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 3100 रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

निबंध प्रतियोगिता में राजकीय कन्या सीनियर सकैन्डरी स्कूल जुंडला की मुस्कान को प्रथम, राजकीय मॉडल सीनियर सकैन्डरी स्कूल तरावडी के मोहन को द्वितीय तथा राजकीय कन्या मॉडल सीनियर सकैन्डरी स्कूल रेलवे रोड की सपना को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply