- May 4, 2017
बैंक सेवा को जन -जन तक पहुंचाने के बेहतरीन प्रयास हो – संभागीय आयुक्त
जयुपर—- उदयपुर संभागीय आयुक्त श्री भवानी सिंह देथा ने कहा कि आमजन को बैंकिंग सेवाओं का लाभ सर्व सुलभ कराने की दिशा में बैंक कोरेस्पोण्डेन्ट और पे प्वाइंट्स को व्यावहारिक ढंग से सक्रिय करने की महती आवश्यकता है।
श्री देथा बुधवार को उदयपुर संभागीय आयुक्त सभागार में संभाग के बैंकों के सूचना प्रौद्योगिकी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि बैंकिंग सुविधाओं के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका तत्परता से निस्तारण करें।
संभागीय आयुक्त ने सभी जिलों में बैंकिंग सेवाओं का पूरा-पूरा लाभ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पर्याप्त मात्रा में बैंक कोरेस्पोण्डेन्ट नियुक्ति केे निर्देश दिए। साथ ही बैंक कोरेस्पोण्डेन्टस् की व्यावहारिक समस्याओं यथा कमीशन, नेटवर्क समस्या आदि को यथासमय दूर करने के भी गंभीर प्रयास करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों को लक्ष्य दिए जा चुके हैं, उनके आधार पर वे उपलब्धि अर्जित करने को तरजीह दें। उन्होंने कहा कि सरकार की कैशलेस योजना को ध्यान में रखकर आमजन की सुविधार्थ बैंक कोरेस्पोण्डेन्टस् को कारगर बनाते हुए लेनदेन का सुविधाजनक बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाएंं।
उन्होंने बैंकर्स द्वारा ली जाने वाली समस्त बैठकों में भी उनकी सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं इनमें आने वाली बाधाओं के तत्काल निस्तारण को प्राथमिकता देंं। जनजाति क्षेत्र में हों विशेष प्रयास
आयुक्त श्री देथा ने जनजाति बाहुल्य जिलों में कम शिक्षित एवं बेरोजगार जरूरतमंद तबके के लिए, बैंकिंग सेवाओं को लागू करने में आमजन को जागरूक बनाने के लिए मशीनरी को विशेष सक्रिय करने पर जोर दिया।
बैठक में बैंकर्स ने अपने-अपने क्षेत्र में दी जा रही सेवाओं एवं गतिविधियों की चर्चा करते हुए सेवाओं को प्रभावी बनाने की दिशा में उचित सुझाव भी रखें। सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं
संभागीय आयुक्त ने बैंकर्स को कहा कि वे सरकार की जनहित में लागू की गई विविध कल्याणकारी एवं ऋण योजनाओं का त्वरित लाभ आशार्थियों को दिलाने में संवेदनशील होकर कार्य करेंं।
बैठक में सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्री राजेन्द्र भट्ट, संयुक्त निदेशक श्रीमती अर्चना रांका, डीडीआईटी शीतल अग्रवाल सहित अन्य जिलों के अधिकारीगण, लीडबैंंक मैनेजर व वरिष्ठ बैंक अधिकारीगण मौजूद थे।
—