बैंकर्स की बैठक : सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करें

बैंकर्स की बैठक : सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करें

रायपुर –      कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने  बैंकर्स की बैठक में निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित भारत सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए।

उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के क्रियान्वयन में और तेजी लाते हुए अधिक से अधिक उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि विभिन्न बैकों द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 14 मृत्यु प्रकरणों में 28 लाख रूपए बीमा की राशि स्वीकृत की गयी है।

बैंक के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा में 3 प्रकरण के लिए 6 लाख रूपए, कैनरा बैंक में 2 प्रकरण के लिए 4 लाख, सेन्ट्रल बैंक में एक प्रकरण के लिए दो लाख, देना बैंक में दो प्रकरण में 4 लाख, भारतीय स्टेट बैंक में दो प्रकरण के लिए 4 लाख, यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया में एक प्रकरण में दो लाख और छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में तीन प्रकरणों में 6 लाख रूपए बीमा की राशि स्वीकृत की गयी है। इनमें से 6 प्रकरणों में 12 लाख रूपए की बीमा राशि भुगतान की जा चुकी है।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 28 अक्टूबर से आयोजित विकासखंड स्तरीय क्रेडिट कैम्प में लघु एवं सूक्ष्म व्यवसाय के लिए हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में बैंकर्स को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति की हिदायत दी। साथ ही इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए। उन्होंने कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत करने कहा।

कलेक्टर ने योजना के तहत प्रकरण स्वीकृत नहीं करने वाले और लक्ष्य पूर्ति में पीछे रहने वाले बैंकर्स पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ये सुरक्षा बीमा योजनाएं वास्तव में लाभप्रद हैं देश वासियों को एक सुरक्षा सौगात है।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत लोगों को इससे जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाए। बैठक में नगर निगम के कमिश्नर श्री सारांश मित्तर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवनीश शरण, उद्योग विभाग के अधिकारी और बैंको के अधिकारी मौजूद थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply