- March 21, 2016
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश : झज्जर से कन्याकुमारी रवाना
झज्जर,21 मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रेरित होकर भदानी गांव के युवा मुकेश शर्मा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए झज्जर से कन्याकुमारी के लिए आज रवाना हो गए। लघु सचिवालय परिसर से उपमण्डल अधिकारी (ना.) पंकज सेतिया ने यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए मुकेश को हरी झंंडी दिखाकर रवाना किया।
एसडीएम पंकज सेतिया ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश झज्जर से निकलकर कन्याकुमारी तक फैलेगा इसके लिए मुकेश शर्मा की पहल प्रशंसनीय है।
लिंगानुपात जैसे संवेदनशील विषय पर जागरुकता अभियान निरंतर जारी रहने चाहिए।
यह यात्रा जितनी लंबी है उतने ही दीर्घकालिक इस यात्रा के परिणाम निकलेंगे। ग्रामीण परिवेश से आने वाले मुकेश शर्मा की सोच समाज को नई दिशा देगी।
मुकेश शहर के लिटिल एंजल स्कूल में भूगोल विषय के प्राध्यापक है और मिट्टी की कलाकृति बनाने में माहिर हैं। विभिन्न सामाजिक विषयों पर रेत की कलाकृति तैयार कर मुकेश शर्मा समाज को संवेदनशील बनाने का कार्य करते रहे है।
मुकेश झज्जर से कन्याकुमारी तक अपने दोपहिया वाहन पर जागरुकता का संदेश फैलाने के लिए यात्रा पर निकले हैं। मार्ग में आने वाले नगरों में स्कूली बच्चों से मिलकर वे सामाजिक कुरीतियों को दूर भगाने का संदेश देंगे साथ-साथ मोटिवेशन के लिए बच्चों को अपना व्याख्यान भी देंगे।
इस अवसर पर झज्जर के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नीरज कुमार व महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नीना खत्री , सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश कुमार, बेरी के सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, गांव भदानी के सरपंच सोमबीर सिंह तथा राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित संजय शर्मा भी उपस्थित रहे।