- December 2, 2016
बेटियां ही देश का गौरव – सीडीपीओं सूषमा
बहादुरगढ़ ——————– शहर के लाईनपार क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 स्थित धर्मशाला में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथी जिला झज्जर से सीडीपीओ सूषमा रही। कार्यक्रम का आयोजन आशावर्करों द्वारा किया गया।
प्रोग्राम में घटता लिंगानुपात एक गंभीर समस्या व कन्या भूर्ण हत्या के प्रति जागरूकता अभियान का किया गया। जिसमें सीडीपीओं सूषमा ने कहा कि आज जिला झज्जर में लिंगानुपात 787 लड़कियों पर 1000 लड़के है। हमें कन्या भूर्ण हत्या जैसे जघन्य बुराई को समाप्त करना होगा।
बेटे-बेटी में अंतर समाप्त कर उनको शिक्षा देनी चाहिए। गर्भवती महिलाओं स्तनपान, टीकाकरण समय पर करवाना चाहिए। हरियाणा सरकार की लाड़ली योजना, सुकन्या योजना का विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
ज्योति को अच्छी कविता बोलने पर सीडीपीओं सूषमा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सरकार की स्कीमों का लाभ लेकर बेटियों को शिक्षित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा आई हुई नाटक मंडली ने भी लोगों को बेटी बचाओं के तहत जागरूक किया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 1 पार्षद संदीप कुमार, वार्ड नंबर 2 पार्षद प्रेंमचंद, वार्ड नंबर 4 पार्षद रविन्द्र जाखड़, मेरी बेटी मेरे गौरव अभियान संयोजक समाजसेवी गौरव शर्मा, मिनाषी, सरोज, पूनम, उषा, द्रोपदी, राजपति, कविता रानी, सुनीता, कृष्णा, पिंकी, निशा, संतोष, सोनिया, सुमन, शारदा देवी, ममता, सुशीला आदि मौजूद रही।