- October 21, 2015
बूंदी के चिकित्साधिकारियों की बैठक
जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने मंगलवार को बूंदी कलक्टे्रट सभागार में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय के साईनेज एवं प्रचार प्रसार सामग्री को अपडेट कर लगाया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में अभियान चलाकर सफाई सुनिश्चित करवाई जावे। इसके लिए उन्होनें उपखण्ड अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देश दिए कि पीएमओ, एसडीएम व डिप्टी कंट्रोल की संयुक्त मॉनिटरिंग में यह कार्य करवाया जावे।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के नवीनीकरण के लिए 65 लाख रुपए की स्वीकृति जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस राशि से जिला चिकित्सालय परिसर में सफाई आदि कार्य करवाये जाएंगे। इसके लिए नगर परिषद के 20 कर्मचारी लगाए जाएंगे। सफाई का यह अभियान एक माह तक संचालित होगा। उन्होंने निर्देश दिए चिकित्सालयों के अतिक्रमण 10 दिन के भीतर हटवाया जाना सुनिश्चित किया जावे।
उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में रिक्त पदों को संविदा के माध्यम से भरा जावे। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में शीघ्र ही डिजिटल एसरे की सुविधा शुरू की जाएगी। साथ ही 22 लाख रुपए की लागत से जिला अस्पताल में मोर्चरी का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बूंदी चिकित्सालय में शीघ्र ही चर्म रोग विशेषज्ञ की सेवाएं मिलने लगेगी। इसके अलावा हेल्थ मैनेजर, रेडियोलॉजिस्ट, बायोमेडीकल इंजीनियर के माध्यम से चिकित्सालयों की कमियों को दूर किया जाएगा।
श्री राठौड़ ने कहा कि चिकित्सालय के दवा वितरण केन्द्र को 24 घंटे कार्यरत रखने के लिए अतिरिक्त फार्मासिस्ट लगाए जाएंगे। चिकित्सालय परिसर में इंटर लॉकिंग टाईल्स के प्रस्ताव बनवाकर भिजवाये जावे। इसके अलावा चिकित्सालय में खाली कक्षों को उपयोग में लिया जावे। कॉटेज वार्डों को दुरूस्त करवाया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि पालनाघर व मदर मिल्क बैंक के लिए जगह तय की जावे। उन्होंने कहा कि 104 एवं 108 एंबुलेंस के लिए एनयूएचएम से समन्वय स्थापित कर वाहन चालक की व्यवस्था की जावे। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय का समय-समय पर निरीक्षण किया जावे।
उन्होंने कहा कि डाबी क्षेत्र में सिलकोसिस पीडि़तों के उपचार एवं रोकथाम के लिए निरंतर शिविरों का आयोजन करने के साथ ही व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे। साथ ही सिलिकोसिस बोर्ड की नियमित रूप से बैठक आयोजित की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि पुरूष नसबंदी को बढ़ावा दिया जावे। कार्मिकों समय पर वेतन नहीं मिलने संबंधी मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जावेगा। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में 10 सुरक्षा गार्ड लगाए जावे।
बैठक में विधायक श्री अशोक डोगरा, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनआरएचएम श्री नीरज के. पवन, जिला कलक्टर नेहा गिरि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश जैन, समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला चिकित्सा का निरीक्षण
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में घूमकर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही चिकित्साधिकारियों को सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
—