- February 10, 2021
बुके पर जनक राम—बेखबर प्रधान सचिव हरजोत कौर
पटना —- खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के पदभार ग्रहण की सूचना विभागीय प्रधान सचिव हरजोत कौर को नहीं देने वाले दो कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित कर्मियों में आप्त सचिव राजेन्द्र चौहान और एलडीसी संतोष कुमार शामिल हैं। दोनों कर्मी मंत्री कोषांग के ही हैं।
इससे पहले पदभार ग्रहण करते समय मंत्री जनक राम ने जब प्रधान सचिव को अपने कक्ष में मौजूद नहीं पाया तो वे आपे से बाहर हो गए। नाराज मंत्री ने विभाग के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से बुके भी ले लिया। मीडिया से बातचीत में यहां तक कह दिया कि राज्य में अफसरशाही हावी है और ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रधानसचिव की मौजूदगी नहीं होने और मंत्री की ओर से चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की ओर से बुके लेने का मामला दो घंटे तक चर्चा में बना रहा। लेकिन बाद में प्रधान सचिव ने खुद कार्यालय पहुंचकर मंत्री को बुके देकर स्वागत किया, तब मंत्री के तेवर भी शांत हो गए।
मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की ओर से प्रधान सचिव को सूचना नहीं दी गई। इस कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। विभागीय कार्यों को हम प्रधान सचिव के साथ मिलकर पूरा करेंगे। प्रधान सचिव हरजोत कौर ने कहा कि सूचना नहीं देने के कारण मैं मुख्य सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में चली गई थी। जैसे ही सूचना मिली, मंत्रीजी से आकर मिली। अगर पहले से सूचना मिलती तो जरूर उपस्थित रहती। दोनों कर्मचारियों ने सूचना नहीं दी जिस कारण उनको निलंबित कर दिया गया। प्रधानसचिव ने कहा कि विभागीय मंत्री को मेरे स्तर पर पूरा सहयोग मिलेगा। सरकार की नीति और योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो, यह करती रही हूं और आगे भी करूंगी।